लाइव न्यूज़ :

Aaj ki Taja Khabar: स्पेशल ट्रेन उन व्यक्तियों के लिए चलाई गई हैं, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा चिह्नित और पंजीकृत किया गया है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2020 21:59 IST

Open in App

देश और दुनिया में जहां कोरोना संक्रमण संकट पर नजर है, वहीं महाराष्ट्र के सियासी संकट पर भी सभी की नजरें टिकी हैं। इन सबके बीच भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1152 हो गई। वहीं, संक्रमितों की तादाद 35365  है। एक्टिव कोरोना केस 25007 हैं। अभी तक कुल 9064ठीक हुए हैं। इस बीच देश में 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ गया है। साथ ही सरकार ने लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों और सैलानियों को घर लौटने की भी इजाजत दी है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।

01 May, 20 09:52 PM

स्पेशल ट्रेन उन व्यक्तियों के लिए चलाई गई हैं, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा चिह्नित और पंजीकृत किया गया है। केवल उन यात्रियों को सफर करने की अनुमति होगी जिन्हें राज्य सरकार के अधिकारी स्टेशनों पर लाएंगे।अन्य किसी भी व्यक्ति को रेलवे स्टेशनों पर आने की अनुमति नहीं: CPRO,मध्य रेलवे

01 May, 20 09:51 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि चीन इस साल के आखिर में निर्धारित चुनावों में उन्हें निर्वाचित होते हुए नहीं देखना चाहता है। उन्होंने कहा ऐसा इसलिए है क्योंकि वह चीन से आयात शुल्क के तौर पर अरबों डॉलर वसूल रहे हैं। ट्रंप ने दावा किया कि उनकी बजाय चीन नवंबर के चुनावों में पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति बनते हुए देखना चाहता है। बाइडेन को विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रबल उम्मीदवार माना जा रहा है। ट्रंप ने अमेरिका में चीनी उत्पादों पर लगाए गए व्यापक शुल्कों की ओर इशारा करते हुए कहा, “चीन मुझे निर्वाचित होते नहीं देखना चाहता और कारण यह है कि हम एक महीने में चीन से अरबों डॉलर वसूल रहे हैं।” उन्होंने कहा, ‘चीन ने हमारे देश को कभी कुछ नहीं दिया...चाहे जब बाइडेन के पास चीन के मामलों का प्रभार था जो कि एक मजाक था क्योंकि उन्होंने हमारे देश का आठ साल तक शोषण किया और यह सब उन्होंने बाइडेन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पूरी निष्ठा दिखाते हुए किया, यह सब उनके पद पर आसीन होने से पहले से ही लंबे वक्त से चल रहा था ।” ट्रंप ने कहा, “मेरा मतलब है, आप मेरे आने से पहले तक के कई प्रशासनों को देखें और तब हम ऐसा व्यापार समझौता देख पाएंगे जहां उन्हें बहुत खरीद करनी थी और वे असल में कर भी रहे थे। लेकिन अब वायरस के साथ यह बेमानी हो गया है। वायरस की स्थिति किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है।”

01 May, 20 09:51 PM

झारखंड में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बृहस्पतिवार को बताया कि केंद्र द्वारा जारी सूची में प्रदेश में सिर्फ राजधानी रांची को रेड जोन में रखा गया है जबकि नौ अन्य जिलों को ऑरेंज जोन में व शेष चौदह जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। कुलकर्णी ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजधानी रांची में प्रदेश के 110 में से सर्वाधिक 80 मामले सामने आये हैं जिसके चलते केन्द्र सरकार ने रांची को रेड जोन घोषित किया है, जबकि अपेक्षाकृत कम मामलों वाले नौ अन्य जिलों को ऑरेंज जोन घोषित किया है एवं जिन 14 जिलों में एक भी मामले नहीं आए हैं उन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार वैसे जिले जो ऑरेंज जोन में हैं, यदि वहां अगले 21 दिनों तक कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिलता है, तो उसे ग्रीन जोन में डाल दिया जाएगा। कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में अभी कुल 33 निरुद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) निर्धारित किए गए हैं, जिसमें से 15 रांची में हैं।

01 May, 20 09:33 PM

सरकार ने लॉकडाउन की वजह से अप्रैल माह के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह के आंकड़े जारी नहीं किए। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सरकार ने पिछले महीने मार्च का जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की तारीख 20 अप्रैल से बढ़ाकर पांच मई कर दी थी। जारी परंपरा के तहत सरकार किसी एक महीने में नकदी संग्रह के आधार पर जीएसटी के आंकड़े जारी करती है। हालांकि, कोविड-19 की वजह से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर सरकार ने अप्रैल के जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी करने के लिए रिटर्न जमा करने की बढ़ी हुई तारीख तक इंतजार करने का फैसला किया है। सूत्रों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी फैलने से बने हालात की वजह से सरकार ने अप्रैल के जीएसटी संग्रह के आंकड़े अभी जारी नहीं करने का फैसला किया है। जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी करने की कोई तिथि तय नहीं की गई है। एक सूत्र ने कहा, ‘‘सरकार जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी करने से पहले पांच मई का इंतजार करेगी।’’ किसी महीने की कारोबारी गतिविधियों के लिए जीएसटी रिटर्न अगले महीने की 20 तारीख तक भरना होता है। ऐसे में मार्च की गतिविधियों के लिए रिटर्न 20 अप्रैल तक दाखिल किया जाना था।

01 May, 20 09:33 PM

लॉकडाउन के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में फंसे हुए छात्रों की घर वापसी के लिए ऑनलाइन फार्म जारी किया जा रहा है। इस फॉर्म में छात्रों के नाम पते के साथ अभिभावकों का ब्यौरा, कोर्स और विश्वविद्यालय के अलावा संबंधित राज्य की जानकारी मांगी गई है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि एजुकेशन हब नोएडा में लॉकडाउन के चलते हजारों की संख्या में छात्र फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन छात्रों के घर वापसी के लिए शुक्रवार से यह सुविधा जारी की गई है। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर प्रशासन यहां पर फंसे छात्रों को घर भेजने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि tinyuri.com/gbn-student-Mi.. पर फॉर्म अपलोड किया जा सकता है। फॉर्म भरने वाले लोगों को ई-मेल या एसएमस के द्वारा संपर्क किया जाएगा तथा उनके गृह जनपद में जाने की व्यवस्था की जाएगी।

01 May, 20 09:32 PM

तेलंगाना में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1,044 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंदर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शुक्रवार को कोविड-19 से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। राज्य में अब तक कुल 28 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में अभी कोविड-19 के 552 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण मुक्त होने के बाद अब तक 464 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

01 May, 20 09:32 PM

असम के लखीमपुर जिले के एक गांव में लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोकने की कोशिश पर पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया। इसमें चार पुलिसकर्मियों समेत पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना बृहस्पतिवार की रात को हुई जब मस्जिद में एकत्रित होकर नमाज पढ़ने की सूचना मिलने पर नोबोइचा पुलिस चौकी प्रभारी बिस्वजीत नाथ के नेतृत्व में पुलिस का एक दल दक्खिन पन्धोवा गांव पहुंचा। एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “मस्जिद में लोगों के एकत्रित होने की सूचना पुलिस को ग्राम प्रधान से प्राप्त हुई थी।” पुलिस का दल घटना स्थल पर पहुंचा जहां मस्जिद के भीतर इमाम के साथ 12 लोग पाए गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इमाम से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए समूह में नमाज न पढ़ने का अनुरोध किया।

01 May, 20 09:21 PM

डीजल-पेट्रोल पर वैट में वृद्धि करने के हरियाणा सरकार के फैसले की कांग्रेस द्वारा निन्दा किए जाने पर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि मुख्य विपक्षी दल ने तब आवाज क्यों नहीं उठाई जब राजस्थान में उसकी खुद की सरकार ने एक महीने पहले इसी तरह की वृद्धि की थी। विज ने कहा, ‘‘जब राजस्थान में उसकी सरकार ने एक महीने पहले ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए थे तो तब कांग्रेस ने क्यों नहीं कहा कि जजिया कर लगाया गया है।’’ इससे पहले, आज दिन में कांग्रेस ने कहा कि वह हरियाणा में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भाजपा नीत सरकार को अपना सहयोग दे रही है, लेकिन यदि सरकार ‘‘जनविरोधी फैसले’’ करेगी तो उसका विरोध किया जाएगा। कांग्रेस ने राज्य सरकार द्वारा बसों का किराया और पेट्रोल तथा डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ाए जाने की निन्दा की। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे नया ‘‘जजिया कर’’ करार दिया। विज राज्य के गृह मंत्री होने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।

01 May, 20 08:48 PM

महाराष्ट्र के हिंगोली में कोरोना वायरस संक्रमित एसआरपीएफ जवानों की संख्या 42 होने के बाद बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि इस बात का कुछ आभास था कि ऐसी स्थिति बन सकती है इसलिये हॉटस्पॉट वाली जगहों से तैनाती के बाद लौट रहे जवानों को सीधे पृथक-वास केंद्र में भेजा जा रहा है। राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की जिन दो कंपनियों से अधिकतर मामले सामने आए हैं उनमें से मुंबई में तैनात थी और दूसरे मालेगांव में। हिंगोली के एसआरपीएफ कमांडेंट मनचक इप्पर ने पीटीआई-भाषा को बताया, “मुंबई में तैनात एसआरपीएफ जवानों की संख्या 87 है जबकि मालेगांव में 107 जवान तैनात हैं। हमें इस स्थिति का आभास था कि अगर समुचित सावधानी नहीं बरती गई तो नतीजा क्या होगा। इसलिये हमनें लौटने के बाद इन जवानों को सीधे पृथक-वास केंद्र में भेज दिया, जिसमें 50 कमरे हैं।”

01 May, 20 08:48 PM

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास वित्तीय क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने और कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न संकट के बीच उद्योग जगत को बढ़ावा देने के लिये उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा करने के लिये बैंकों के प्रमुखों के साथ शनिवार को बैठक करेंगे। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। इस बैठक में आरबीआई द्वारा घोषित कई उपायों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। इनमें ब्याज दर में संशोधन और उपभोक्ताओं तक इसका लाभ पहुंचने के साथ ही उद्योग जगत की मदद के लिये नकदी डालने के लिये किये गये उपाय शामिल हैं। संकट से जूझ रहे छोटे एवं मध्यम उद्योग तथा ग्रामीण क्षेत्र की मदद के लिये किये गये उपायों की भी इस बैठक में समीक्षा की जायेगी। इस बीच, सरकार ने लॉकडाउन को चार मई से दो और सप्ताह के लिये बढ़ाने की शुक्रवार को घोषणा की। हालांकि संक्रमण से मुक्त क्षेत्रों और जिलों के लिये पाबंदियों में ढील दी गयी है।

01 May, 20 08:47 PM

कोरोना वायरस महामारी से उपजे संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अधिकारियों से कहा कि वे सभी उपभोक्ताओं को बिजली की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में काम करें। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक उन्होंने बिजली क्षेत्र और कोविड-19 के उस पर असर के बारे में आयोजित एक बैठक में विभिन्न दीर्घकालिक सुधारों पर भी चर्चा की। इन सुधारों में क्षेत्र की स्थिरता, लचीलापन और कार्यकुशलता बढ़ाने के उपाय शामिल हैं। मोदी ने अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में बिजली क्षेत्र के महत्व को रेखांकित किया। बैठक में निजी निवेश को आकर्षित करने के उपायों पर भी चर्चा हुई। बयान के मुताबिक बैठक के दौरान वितरण कंपनियों की स्थिति में सुधार के उपायों पर भी चर्चा की गई। इन उपायों में दरों को तर्कसंगत बनाने और समय से सब्सिडी जारी करने के साथ ही कामकाज में सुधार शामिल है। इस दौरान कामकाज को सुगम बनाने, नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने, कोयले की आपूर्ति में लचीलापन लाने, सार्वजनिक-निजी भागीदारी की भूमिका और बिजली क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने के उपायों पर भी विचार किया गया। बयान में कहा गया कि बैठक में गृह मंत्री, वित्त मंत्री और बिजली राज्य मंत्री शामिल हुए।

01 May, 20 08:47 PM

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 11.3 करोड़ डॉलर घटकर 479.45 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले कुछ सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा था। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.09 अरब डॉलर बढ़कर 479.57 अरब डॉलर हो गया था। इससे पहले छह मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.69 अरब डॉलर बढ़कर 487.23 अरब डॉलर पर पहुंच गया था जो अब तक का रिकॉर्ड है। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार करीब 62 अरब डॉलर बढ़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (जो विदेशी मुद्रा का सबसे बड़ा हिस्सा हैं) 32.1 करोड़ डॉलर घटकर 441.56 अरब डॉलर रह गईं। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 22.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 32.90 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का विशेष आहरण अधिकार 60 लाख डॉलर घटकर 1.42 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 80 लाख डॉलर घटकर 3.57 अरब डॉलर रह गया।

01 May, 20 08:34 PM

लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड के बाहर फंसे करीब 87 हजार लोग घर लौटने के लिये सरकार के पास अपना पंजीकरण करा चुके हैं और इनमें से अधिकांश लोग प्रदेश के पर्वतीय जिलों के हैं । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा राज्य के बाहर फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस राज्य में लाने की तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी । यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य से बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की जिम्मेदारी संभाल रहे सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि अभी तक 87 हजार लोगों ने उत्तराखंड वापस आने के लिए अपना पंजीकरण कराया है और इनमें से अधिकांश लोग पर्वतीय जिलों के हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित राज्यों से समन्वय बनाते हुए सुनियोजित तरीके से सारी व्यवस्था की जाए और इसमें पूरी सावधानी के साथ सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजेशन आदि मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

01 May, 20 08:33 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोविड- 19 से निपटने की लड़ाई में कुप्रबंधन के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए शिअद और ‘आप’ से अपील की कि वे ओछी राजनीति करने के बजाय संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर काम करें। मुख्यमंत्री ने टेलीविजन पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में ना ही कोविड- 19 को लेकर कोई कुप्रबंधन है ना ही वायरस के अधिक मामले हैं, जैसे कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘‘अब अधिकतर वे लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं जो दूसरे राज्य से आए हैं।’’ उन्होंने कहा कि स्थानीय संक्रमण के सात ही नए मामले हैं जबकि अन्य राज्यों से आए 93 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सिंह ने कहा कि यह समय ओछी राजनीति करने का नहीं है। उन्होंने विपक्षी दलों से अपील की कि बीमारी को लेकर राज्य में ‘‘ झूठी खबरें फैलाकर लोगों में तनाव उत्पन्न ना करें’’ बल्कि संकट की इस घड़ी से निकलने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करें। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि आने वाले दिनों में यदि वायरस के मामले अचानक बढ़ें तो घबराएं नहीं क्योंकि केन्द्र के देशभर में फंसे हुए लोगों को गृह निवास जाने की अनुमति देने के बाद राज्य में बाहर से अधिक लोग आएंगे।

01 May, 20 08:33 PM

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की दिल्ली स्थित बटालियन के 12 और जवान शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीआरपीएफ के ये कर्मी राष्ट्रीय राजधानी के मयूर विहार फेज-3 में स्थित 31वीं बटालियन से संबंधित हैं। बल के 52 कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने और एक कर्मी की मौत के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल 112 कर्मियों के नमूने लिये गए, जिनमें से 12 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही बल की इस टुकड़ी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी वायरल संक्रमण से जूझ रहे हैं और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उप-निरीक्षक रैंक के 55 वर्षीय अधिकारी की मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत हो गई थी।

01 May, 20 08:16 PM

केरल में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में मामूली वृद्धि होने के बाद शुक्रवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया, जो राज्य के लिए राहत की बात है। राज्य में हॉटस्पॉट्स की संख्या 80 हो गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा, ‘‘शुक्रवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया और 9 लोगों के नमूनों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नही हुयी । राज्य में 102 लोगों का इलाज चल रहा।’’ ऐसा 17 मार्च और 18 मार्च को भी हुआ था, जब कोई भी नये मामले सामने नहीं आए थे। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कन्नूर और कासरगोड के चार-चार लोग और एर्नाकुलम के एक व्यक्ति को आज जांच में संक्रमणरहित पाया गया। मंत्री ने कहा कि अब तक 392 लोगों को इलाज होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है और 102 लोगों का वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 21,499 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 432 विभिन्न अस्पतालों में हैं। केरल में अब कोविड-19 के 80 हॉटस्पॉट हो गए हैं, जिनमें 10 की घोषणा शुक्रवार को हुई है, जिनमें से आठ तिरुवनंतपुरम के हैं।

01 May, 20 08:14 PM

कोविड-19 महामारी से मुकाबला कर रहे स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इन विपरीत परिस्थितियों में स्वास्थ्य और पुलिस कर्मी अपनी सामान्य ड्यूटी से अधिक काम कर रहे हैं। सिंह ने स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों को 4,900 सुरक्षा उपकरण प्रदान किए। इन सुरक्षा उपकरणों को केंद्रीय भंडार द्वारा तैयार किया गया है। सिंह ने कहा कि देश कई हफ्तों से कोरोना वायरस से युद्ध कर रहा है। उन्होंने कहा, “देशव्यापी लॉकडाउन का पालन करते हुए अधिकतर नागरिक जहां घरों में हैं वहीं चिकित्सा और पुलिस विभाग के कर्मी इस कठिन समय में अपनी सामान्य ड्यूटी से आगे बढ़कर काम कर रहे हैं।” कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन विभाग राज्यमंत्री सिंह ने शुक्रवार को अपने घर पर आयोजित एक छोटे समारोह में सेनिटाइजर इत्यादि समेत 4900 सुरक्षा उपकरण स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के प्रतिनिधियों को प्रदान किए।

01 May, 20 08:03 PM

रामकृष्ण मठ और मिशन ने अपने 100 से अधिक वर्षों के इतिहास में पहली बार, कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते शुक्रवार को स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष एक मई को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले स्थित रामकृष्ण मठ के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय बेलुर मठ में और उत्तरी कोलकाता के बागबाजार स्थित बलराम मंदिर में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। रामकृष्ण मठ और मिशन के महासचिव स्वामी सुविरानंद ने बताया, ‘‘ कोरोना वायरस महामारी की वजह से एक मई को 124वां स्थापना दिवस कार्यक्रम न तो बेलुर मठ में और न ही बलराम मंदिर में आयोजित होगा।’’ हर वर्ष श्रद्धालु स्थापना दिवस पर होने वाली विशेष पूजा में शामिल होते थे और स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रमों आयोजन करीब एक हफ्ते तक चलता था। रामकृष्ण मिशन के प्रवक्ता ने बताया कि इस साल कुछ पुजारियों की उपस्थिति में पूजा संपन्न हुई। कोरोना वायरस महमारी के चलते बेलुर मठ में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर 16 मार्च से ही रोक है। गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद ने एक मई 1897 को मिशन की स्थापना रामकृष्ण परमहंस के अनुयायी बलराम बोस के घर पर की थी। तब से इस घर को बलराम मंदिर कहा जाता है और स्थापना दिवस बेलुर मठ के साथ-साथ यहां भी आयोजित किया जाता है।

01 May, 20 08:02 PM

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पांच मई से शुरू करने का निर्णय किया गया है। प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा) ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव को लिखे पत्र में कहा है कि 2020 की बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पांच मई से शुरू करने का निर्णय किया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि मार्च में संपन्न हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कुल करीब 56 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। इन परीक्षाओं की लगभग तीन करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जाना है। नीना श्रीवास्तव के मुताबिक, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 25 मई, 2020 तक पूरा कराया जाएगा जिससे शैक्षणिक सत्र नियमित करने में मदद मिल सके। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर ऐसे व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा जिनका मूल्यांकन कार्य से कोई लेनादेना नहीं है।

01 May, 20 08:00 PM

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ा है लेकिन इसने देश को बड़ी पीड़ा से बचाया है। उन्होंने कहा कि देश भर में लागू लॉकडाउन को सिर्फ तभी हटाया जाना चाहिये, जब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित हो जाये। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन (बंद) लागू है। पहले बंद 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था, लेकिन बाद में इसे तीन मई तक के लिये बढ़ा दिया गया। अब जब तीन मई की तारीख पास आ गयी है, एक बार फिर से इस बात को लेकर बहस तेज हो गयी है कि अब बंद को समाप्त कर देना चाहिये या बढ़ाया जाना चाहिये। कुमार ने इस बारे में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अधिक धैर्य की आवश्यकता है। हम तब तक बचाव को कम नहीं कर सकते हैं जब तक इस बात का भरोसा नहीं हो जाये कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं और वायरस के प्रसार पर काबू पा लिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लॉकडाउन ने भारत को बहुत बड़ी पीड़ा से बचाया है और संक्रमण मामलों की संख्या नियंत्रण में है। कुमार ने कहा कि जब तक बंद जारी रहेगा, आर्थिक गतिविधियां सुस्त बनी रहेंगी, लेकिन "अर्थव्यवस्था में मांग बनी होनी चाहिये" और इसके लिये लॉजिस्टिक्स के मामले पर ध्यान दिया जा सकता है। एसबीआई चेयरमैन ने यह भी कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम अब इस बात से कुछ ही दिन दूर हैं, जब लॉकडाउन पूरी तरह से हटाया जा सकता है। कुछ राज्य खराब स्थिति में हैं। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि देश भर में संक्रमण से मुक्त क्षेत्रों की संख्या बढ़े।’’

01 May, 20 07:29 PM

तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 203 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण का शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,526 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने यह जानकारी दी। सरकारी अस्पताल में 98 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। भास्कर ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले तीन दिन में राज्य में संक्रमण के सौ से अधिक मामले सामने आए हैं और चेन्नई में 176 नए मामले प्रकाश में आए।

01 May, 20 07:29 PM

आगरा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 17 नये मामले सामने आये जिससे जिले में अब कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 496 पर पहुंच गया है। इनमें 120 मरीज ठीक हो चुके हैं और 15 की मौत हो गयी है। आगरा में कोरोना वायरस के 39 हॉटस्पॉट और 175 एपीसेंटर हैं। जो नये मामले सामने आए हैं, वे हॉटस्पॉट इलाकों से संबंधित हैं और करीबी संपर्क वाले व्यक्ति के संक्रमण का शिकार हुए हैं। एस एन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में कार्यरत एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। यहां की नर्सिंग स्टाफ और वार्ड ब्वाय की रिपोर्ट भी पॉजीटिव है।

01 May, 20 07:28 PM

महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित पवित्र तख्त हजूर साहिब सचखंड गुरुद्वारा और गुरुद्वारा लंगर साहिब को शुक्रवार को सील कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि यहां से पंजाब गए श्रद्धालुओं के एक जत्थे के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर नांदेड़ के गुरुद्वारे से पंजाब गए जत्थे के 148 श्रद्धालु वहां की गई जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार से गुरुद्वारा और लंगर को सील कर दिया गया है। मामले पर बात करते हुए गुरुद्वारे के अधीक्षक गुरविंदर सिंह वाधवा ने कहा, '' आज सुबह जिला और निगम प्रशासन के अधिकारी गुरुद्वारा आए और इसे बंद करने के साथ ही लंगर सेवा भी रोके जाने का निर्देश दिया।'' वाधवा ने कहा कि यहां से पंजाब गए जत्थे के श्रद्धालुओं की वहां के सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच की गई थी। उन्होने कहा कि इन लोगों में कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए थे। श्रद्धालु देश के सर्वाधिक प्रभावित मध्य प्रदेश के इंदौर और राजस्थान के भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ होते हुए पंजाब पहुंचे थे।

01 May, 20 07:27 PM

गन्ना उत्पादन में कमी के कारण चालू विपणन वर्ष में अप्रैल तक भारत का चीनी उत्पादन 20 प्रतिशत घटकर 258.01 लाख टन रह गया, जबकि लॉकडाउन के कारण, विगत दो माह के दौरान चीनी बिक्री में गिरावट आई। चीनी उद्योग के संगठन इस्मा ने यह जानकारी दी। विपणन वर्ष 2018-19 की समान अवधि (अक्टूबर-अप्रैल) में 321.71 लाख टन का चीनी उत्पादन हुआ था। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देश भर में लागू ‘लॉकडाऊन’ के कारण मार्च और अप्रैल के दौरान चीनी की बिक्री में 10 लाख टन की गिरावट आई। इस्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘देश भर की चीनी मिलों ने एक अक्टूबर, 2019 और 30 अप्रैल, 2020 के बीच 258.01 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है। यह पिछले साल के समान समय में उत्पादित 321.71 लाख टन से लगभग 63.70 लाख टन कम है।’’ मौजूदा समय में 90 चीनी मिलों में काम चालू है। इस्मा ने विपणन वर्ष 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी उत्पादन घटकर 260 लाख टन रह जाने का अनुमान लगाया है जो पिछले वर्ष में लगभग 330 लाख टन था।

01 May, 20 06:41 PM

सेना की सप्त शक्ति कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर और राजस्थान पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के बीच जयपुर सेना स्टेशन पर शुक्रवार को बैठक में राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से निपटने के लिए उठाये गये कदमों पर चर्चा की गई। सेना प्रवक्ता कर्नल संबित घोष ने बताया कि चर्चा के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये उठाये गये कदमों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सेना के कमांडर ने राजस्थान पुलिस द्वारा राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और लॉकडाउन के प्रावधानों को लागू करने में निभाई गई भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि जनरल क्लेर ने सेना स्टेशन पर दौरे पर आये प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कोरोना पर काबू पाने की लडाई में राजस्थान सरकार की किसी भी सहायता के लिये भारतीय सेना तैयार है।

01 May, 20 06:19 PM

दिल्ली की एक अदालत ने धन शोधन मामले में गिरफ्तार कॉरपोरेट बिचौलिए दीपक तलवार को, शुक्रवार को जमानत दे दी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलवार को, विदेश से अवैध रूप से धन प्राप्त करने से जुड़े धनशोधन के एक मामले गिरफ्तार किया था। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहड़ ने तलवार को इस शर्त पर राहत प्रदान की कि वह मामले की जांच में सहयोग करेंगे और गवाहों को प्रभावित करने अथवा जांच में रूकावट पैदा करने का प्रयास नहीं करेंगे। जमानत की मांग करते हुए आरोपी ने अदालत से कहा कि इस मामले में उन्हें हिरासत में रखने का कोई औचित्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में वह अकेले आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया था और जांच पहले ही समाप्त हो चुकी है। साथ ही उन्होंने अदालत से यह भी कहा कि इस मामले में सभी साक्ष्य दस्तावेजी थे और इन्हें जांच एजेंसी बरामद कर चुकी है।

01 May, 20 06:18 PM

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में मजदूर संघों के साथ आयोजित होने वाली वेबवार्ता को आगे बढ़ाकर छह मई के लिए निर्धारित किया है। इससे पहले 10 केंद्रीय मजदूर संघों ने समय की कमी के कारण एक मई को होने वाली इस वार्ता को टालने का आग्रह किया था। मजदूर संघों ने श्रम मंत्री को भेजे एक संयुक्त पत्र में कहा, ‘‘हमारे अनुरोध पर विचार करने और केंद्रीय मजदूर संघों के साथ छह मई को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक एक अलग बैठक तय करने के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं।’’ पत्र में कहा गया, ‘‘हम वेबवार्ता के एजेंडे पर अपने सुझावों के साथ बैठक में भाग लेंगे। इससे हमें अपने विचारों को सामने रखने के लिए आवश्यक समय मिलेगा।’’ मजदूर संघों ने श्रम मंत्री से कहा कि वे मई दिवस के दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। इन श्रम संगठनों में इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, सेवा, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ और यूटीयूसी शामिल हैं।

01 May, 20 06:18 PM

देश के कुछ प्रमुख अर्थशास्त्रियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि एक महत्वाकांक्षी शहरी रोजगार गारंटी कार्यक्रम वक्त की मांग है। इससे अर्थव्यवस्था की सूरत बदल सकती है। साथ ही लाखों भारतीयों के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार भी होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और अल्प बेरोजगारी में कमी तथा आमदनी में बढ़ोतरी जैसे प्रयासों से छोटे कस्बों में मांग बढ़ेगी और सफल उद्यमिता के लिए परिस्थितियां पैदा होंगी। सारथी आचार्य, विजय महाजन और मदन पटकी जैसे भारत के कुछ प्रमुख बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नीति निर्माताओं ने महत्वाकांक्षी ‘रीथिंकिंग इंडिया सीरीज’ परियोजना के तीसरे खंड में बेरोजगारी की समस्या के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल की। इसमें सार्वजनिक सेवाओं और सुविधाओं के जरिए जीवन स्तर में सुधार के सुझाव दिए गए हैं। इसके अलावा कौशल विकास के जरिए निजी क्षेत्र में रोजगार और उत्पादकता में बढ़ोतरी, अनौपचारिक क्षेत्र में आय में वृद्धि और पर्यावरण क्षरण को रोकने की बात भी कही गई है।

01 May, 20 06:17 PM

वैज्ञानिकों ने रक्त में एंटी-बॉडीज की जांच कर कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए एक ऐसी पद्धति विकसित की है जिसकी मदद से चिकित्सक किसी व्यक्ति को कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के साथ साथ उन संदिग्ध मामलों की भी पुष्टि कर पाएंगे जिन लोगों की अन्य जांच पद्धति में रिपोर्ट ‘नेगेटिव’ आई हो। एंटी-बॉडीज रक्त में उत्पन्न होने वाली प्रतिरक्षी कोशिकाएं हैं जो किसी भी रोग से बचाव के लिए उपयोगी होती हैं। शोध करने वालों ने कहा है कि कोविड-19 के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक देखने को मिल रहे हैं और कुछ लोगों में तो इसका कोई लक्षण भी नजर नहीं आ रहा है। इस तरह, संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों की तुलना में ‘सार्स-कोवी-2’ वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कहीं अधिक हो सकती है। हालांकि, और अधिक शोध करने की जरूरत है। फिर भी इस बात की संभावना है कि वायरस की एंटी-बॉडी वाले लोगों में भविष्य में कोविड-19 के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रणाली हो सकती है। एनालिटिकल केमिस्ट्री जर्नल में प्रकाशित शोध में यह दावा किया गया है। वर्तमान में या पहले कभी संक्रमण की जद में आये लोगों की पहचान करने में मदद के लिये वैज्ञानिकों ने एक शीघ्र, संवदेनशील एंटी-बॉडी जांच विकसित करने की कोशिश की। इन वैज्ञानिकों में चीन की साउथर्न मेडिकल यूनिवर्सिटी के शोधार्थी भी शामिल हैं। उन्होंने अपनी जांच एक ऐसी पद्धति के आधार पर की, जिसका इस्तेमाल महिलाएं गर्भावस्था की जांच के लिये घरों में खुद से करती हैं। उन्होंने बताया कि इस जांच में सिर्फ 10 मिनट का वक्त लगा।

01 May, 20 05:59 PM

भारत विभिन्न प्रकार के सरीसृप प्राणियों की तस्करी और स्रोत का मुख्य केंद्र बिंदु बन गया है। हवाई मार्गों के जरिए वन्यजीवों की होने वाले तस्करी को लेकर एक वैश्विक रिपोर्ट आई है, जिसमें यह खुलासा हुआ है। वन्यजीवों और पौधों के कारोबार को लेकर काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन ‘ट्रैफिक’ की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘सरीसृप प्राणियों के अवैध कारोबार में भारत की इतनी बड़ी भूमिका है कि प्रत्येक साल लगभग 11,000 कछुओं की तस्करी होती है।’’ इस रिपोर्ट का शीर्षक ‘ रनवे टू एक्सटिंक्शन: वाइल्ड लाइफ ट्रैफिकिंग इन द एयर ट्रांसपोर्ट सेक्टर’ है, जिसका मतलब हवाई मार्गों से होने वाली तस्करी से है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया में हर आबादी वाले क्षेत्र में तस्कर काम कर रहे हैं और एक ही जैसे तस्करी के तरीके का इस्तेमाल करते हुए हवाई मार्ग का सहारा ले रहे हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चेन्नई से तस्करी कर इन कछुओं को मलेशिया और बैकॉक ले जाया जाता है। तस्करी के लिए भारतीय कछुओं की एक खास प्रजाति की मांग बहुत है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में खास प्रजाति के कछुएं बरामद होने के मामलों में कमी आई है। स्थानीय समाचार रिपोर्टों के अनुसार ऐसा बढती जागरूकता और हवाई अड्डों पर बढ़ती निगरानी के कारण हो सकता है।

01 May, 20 05:52 PM

बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र सरकार से भारतीय कंपनियों द्वारा मुहैया कराई गई विश्वसनीय किटों से रैपिड एंटी-बॉडी टेस्ट कराने के लिये कहा है क्योंकि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईएमसीआर) ने कोविड-19 प्रकोप की निगरानी और रोकथाम के उद्देश्य से ऐसे परीक्षणों की उपयोगिता को मान्यता दी है। न्यायमूर्ति मनीष पिटाले, 'सिटिजन फोरम फॉर इक्वैलिटी' के अध्यक्ष मधुकर कुकड़े और अन्य याचिकाकर्ताओं की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। अदालत को बृहस्तपिवार को बताया गया था किटें उपलब्ध होने के बावजूद, केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार रैपिड एंटी-बॉडी टेस्ट नहीं कराए जा रहे हैं। बहरहाल, एक याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए अधिवक्ता तुषार मंडेलकर ने अदालत को बताया कि आईसीएमआर ने 27 अप्रैल के अपने पत्र में कहा था कि चीन की दो कंपनियों की रैपिड एंटी-बॉडी जांच किटों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिये। हालांकि पत्र में ऐसी जांचों के लिये आईएमसीआर के किसी भी नीतिगत फैसले का जिक्र नहीं है।

01 May, 20 05:52 PM

‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के अगले साल स्थगित होने के बाद कोलिन ग्रेव्स ने 31 अगस्त को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चेयरमैन पद से हटने का फैसला किया। ईसीबी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। ग्रेव्स को मई 2015 में चेयरमैन नियुक्त किया गया था। महीने के अंत में होने वाली आम सालाना बैठक में मंजूरी के बाद इयान वाटमोर उनकी जगह लेंगे। ग्रेव्स के शंशाक मनोहर की जगह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का अगला चेयरमैन बनने की उम्मीद है। ग्रेव्स ने इस साल नवंबर तक कार्यकाल बढ़ाने पर सहमति दी थी क्योंकि 100 गेंद के टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ का शुरूआती चरण आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया जिससे उन्होंने पद से हटने का फैसला किया।

01 May, 20 05:45 PM

कोरोना वायरस के डर के कारण जब एक दिव्यांग किशोरी के गुहार लगाने के बाद भी उसके पिता के अंतिम संस्कार के लिए कोई आगे नहीं आया, तब मथुरा पुलिस ने किशोरी की सहायता की। सूचना मिलने पर बुधवार को कांस्टेबल नितिन मलिक एक होमगार्ड के साथ किशोरी के घर पहुंचे। मोहिनी छत्र ने मलिक को अपने 60 वर्षीय पिता के निधन के बारे में बताया और उनके अंतिम संस्कार में असमर्थता जाहिर की। मोहिनी के मुताबिक, पिता के निधन के बाद उसने मदद की गुहार लगाई लेकिन कोरोना वायरस महामारी के डर के कारण कोई आगे नहीं आया। इसके बाद उसने पुलिस से सहायता मांगी। मलिक ने कहा कि लॉककडाउन के कारण शववाहन उपलब्ध नहीं था। इसलिए उन्होंने ई-रिक्शा के जरिए शव शमशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार करवाया।

01 May, 20 05:44 PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के प्रतिबंधों को क्षेत्रवार तरीके से हटाया जाएगा और पूरी सावधानी बरतते हुए नियमों में ढील दी जाएगी। ‘लाइव वेबकास्ट’ में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों में जल्दबाजी में कोई ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हम पूरी सावधानी से चलेंगे। कोविड-19 के रेड जोन मुम्बई, पुणे, नागपुर और औरंगाबाद से लॉकडाउन हटाना किसी के हित में नहीं है, जहां वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।’’ ठाकरे ने कहा कि ऑरेंज जोन में हालांकि कोई नए मामले नहीं हैं, लेकिन वहां कुछ संक्रमित लोगों का इलाज जारी है। जबकि ग्रीन जोन में वायरस का कोई मामला नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम ग्रीन जोन में भी कोई जोखिम नहीं उठा सकते। ढील सावधानीपूर्वक और चरणबद्ध तरीके से दी जाएगी।’’ लॉकडाउन के कारण लोगों को परेशानी होने की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ किसी भी देश की वास्तविक संपत्ति उसके लोगों का अच्छा स्वास्थ्य है। अगर लोग सुरक्षित हैं तो सब सही है।’’

01 May, 20 05:29 PM

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि फुगना गांव निवासी फरहत अली (45) ने अपने घर में खुद को पिस्तौल से गोली मार ली। उन्होंने कहा कि एक अन्य घटना में डूंगर गांव निवासी सुधीर कुमार ने आत्महत्या कर ली। इसी बीच खतौली क्षेत्र में एक गांव में एक युवक ने सेनिटाइजर पी लिया जिसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान संभवत: शराब न मिलने के कारण युवक ने सेनिटाइजर पी लिया था।

01 May, 20 05:19 PM

केन्द्र द्वारा गोवा के दोनों जिलों को ग्रीन जोन (ऐसे इलाके जहां कोविड-19 संक्रमण का कोई मामला न बचा हो) घोषित किये जाने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा कि जंग अभी जारी है। उन्होंने कहा कि अब जरूरत इस बात की है कि राज्य के लोग स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए बदली हुई जीवनशैली को अपनाएं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''हमारे कोरोना वॉरियर्स और गोवा की जनता के प्रयासों के चलते भारत सरकार ने हमारे राज्य को ग्रीन जोन घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है।'' उन्होंने कहा, ''हमें सुरक्षित स्वास्थ्य मानदंडों जैसे कि स्वच्छता, चेहरे को ढंकने, सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाए रखने और लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने को प्राथमिकता देकर, बदली हुई जीवनशैली अपनाते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी रखनी है।'' गोवा में सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिन्हें ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

01 May, 20 05:18 PM

आईएएस अधिकारी अजय तिर्की ने शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में बतौर सचिव पदभार संभाल लिया। तिर्की मध्य प्रदेश कैडर के वर्ष 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तिर्की ने बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हुए रबिंद्र पनवर का स्थान लिया। सचिव का पदभार ग्रहण करने से पहले तिर्की मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। बयान के मुताबिक, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में आने से पहले तिर्की वर्ष 2017 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।

01 May, 20 05:17 PM

रमेश बाबू वी ने शुक्रवार से एनटीपीसी के परिचालन निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने एक बयान में कहा कि बाबू ने यांत्रिक अभियांत्रिकी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर से स्नातक किया है। उसके बाद तापीय अभियांत्रिकी में उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली से परास्नातक किया। वह 1987 में एनटीपीसी में शामिल हुए और अपने 32 साल के अनुभव में कंपनी के भीतर कई जिम्मेदारियों को संभाला।

01 May, 20 05:17 PM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदयुरप्पा ने प्रवासी मजदूरों से राज्य में ही रहने और आर्थिक गतिविधियां बहाल करने में सरकार की मदद करने की शुक्रवार को अपील की। प्रवासी मजदूरों को अपने गृह निवास जाने के लिए अनुमति देने के एक दिन बाद उन्होंने यह बयान दिया। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘ प्रवासी मजदूरों से मेरा निवेदन है कि वह राज्य में ही रुकें और केन्द्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद आर्थिक गतिविधियां बहाल करने में हमारा सहयोग करें।’’ मई दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि हम जल्द ही आर्थिक गतिविधियां शुरू करना चाहते हैं और इस संबंध में हमने वाणिज्य और उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात भी की है। उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार ने नियोक्ताओं से अपने कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने और उनका वेतन देने की अपील भी की है।’’ कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में फंसे अन्य लोगों को उनके गृह निवास जाने की अनुमति देने का फैसला किया था।

01 May, 20 05:08 PM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि राज्य में कामकाज के संचालन और विकास गतिविधियों के लिए अधिक आर्थिक संसाधन जुटाने के मकसद से प्रदेश के लिए इस वर्ष ऋण सीमा को सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के छह प्रतिशत तक बढ़ाने की अनुमति दी जाए। प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने राज्य का वित्तीय घाटा भी इस वर्ष जीएसडीपी का पांच प्रतिशत के बराबर रखने की सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया। राज्य सूचना विभाग की ओर से यहां जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 22 मार्च से लागू लॉकडाउन के कारण राज्य के सामने आ रही वित्तीय कठिनाईयों की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। बघेल ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सबसे अधिक प्रभावित किया है, जिनमें विशेषकर दैनिक आय अर्जित करने वाले, श्रमिक, छोटे दुकानदार एवं अधिकांश ग्रामीण परिवार शामिल हैं। किसानों को फसल काटने तथा उसे बेचने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।’’

01 May, 20 05:05 PM

कोरोना वायरस से संक्रमित सहकर्मी के संपर्क में आने को लेकर झूठ बोलने पर, दिल्ली पुलिस की महानगर इकाई के तीन कांस्टेबलों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि ये तीनों कांस्टेबल शास्त्री पार्क थाने में तैनात थे, जहां 28 अप्रैल को एक उपनिरीक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। तीनों कांस्टेबलों ने दावा किया था कि, उन्होंने संक्रमित पुलिसकर्मी के साथ ड्यूटी की थी, और उन्हें स्व-पृथक-वास के लिए घर भेजा जाना चाहिए। पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने (कांस्टेबलों) दावा किया कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए उपनिरीक्षक के संपर्क में आए हैं, लेकिन पड़ताल किए जाने पर हमने पाया कि उन्होंने ड्यूटी से बचने के लिए झूठ बोला था।’’ पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित 57 वर्षीय उपनिरीक्षक पिछले कुछ दिन से या तो अपने घर पर थे, या थाने के जांच अधिकारी कक्ष में थे और वह बाहर नहीं गए। अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबलों ने झूठ बोलने के साथ ही छुट्टी या चिकित्सा विश्राम के लिए आवेदन भी कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने कर्मियों की ड्यूटी पहले ही बारी-बारी से लगाती रही है, ताकि किसी पर ज्यादा भार न पड़े। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उपनिरीक्षक को 21 अप्रैल को बुखार आया और चिकित्सा जांच के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

01 May, 20 05:04 PM

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में नागल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने एक खेत में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक एसपी (देहात) विधा सागर मिश्रा ने बताया कि किसान महेन्द्र ने तीन माह पूर्व मथुरा निवासी श्याम कुमार को अपने यहां नौकरी पर रखा था। सुबह महेन्द्र के खेत के सामने ही एक पेड़ से लटका हुआ श्याम का शव मिला। मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। उन्होंने कहा कि किसान महेन्द्र ने बताया कि उसने तीन माह पूर्व खेत पर काम करने के लिये श्याम कुमार को नौकरी पर रखा था और उसके बारे में उसे कोई जानकारी नही है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू से इस मामले में जांच करेगी।

01 May, 20 05:04 PM

ओडिशा में शुक्रवार को पांच और लोगों के कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 147 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से दो लोग हाल में तमिलनाडु गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के पश्चिमी हिस्से में स्थित बोलंगीर जिला, जो अब तक कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा हुआ था, वहां शुक्रवार को कोविड-19 के दो नये मामले सामने आए। दोनों संक्रमित व्यक्ति तमिलनाडु से लौटे थे। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से प्रभावित जाजपुर जिले में दो अन्य नये मरीजों का पता चला है जबकि हाल में कोलकाता से लौटा एक व्यक्ति बालासोर जिले में संक्रमित पाया गया है। जाजपुर के मरीजों की पहचान कातीकाता की 75 वर्षीय महिला और बिराजपुर के 55 वर्षीय व्यक्ति के तौर पर हुई है। कातीकाता और बिराजपुर निषिद्ध क्षेत्रों में हैं जहां अत्यधिक निगरानी और बड़े पैमाने पर संक्रमितों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोलंगीर के दो मामले लेखिरया गांव से सामने आए हैं और दोनों मरीजों की उम्र 18 और 22 वर्ष है।

01 May, 20 04:36 PM

कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले 32 हजार भारतीयों ने यहां स्थित भारतीय दूतावास में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही दिन वतन वापसी के लिए अपना पंजीकरण कराया। मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक बुधवार रात को अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने दुबई स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास की वेबसाइट के जरिये विस्तृत आंकड़े एकत्रित करने की घोषणा की। इस घोषणा के कुछ मिनटों बाद ही वेबसाइट में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई जिसके बाद दूतावास को ट्वीट हटाने के घंटों बाद दोबारा इसे पोस्ट करना पड़ा। बृहस्पतिवार तड़के जारी ट्वीट में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने आवेदकों से कहा कि अगर भारी दबाव की वजह से वेबसाइट खुलने में समय लगाता है तो इस देरी को सहना होगा। ’’ गल्फ न्यूज को दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूत विपुल ने बताया, ‘‘ बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक 32 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके थे।’’ उन्होंने बताया कि तकनीकी परेशानी इसलिए आ रही है क्योंकि वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट के जरिये बड़ी संख्या में लोग पंजीकरण करना चाहते हैं। विपुल ने कहा कि आवेदन में स्वदेश लौटने के लिए बताई जा रही वजहों का अभी दूतावास द्वारा विश्लेषण किया जाना है लेकिन कई आवेदन में गर्भवती पत्नी सहित कई आपात मामले बताए जा रहे हैं।

01 May, 20 04:34 PM

पिछले 48 घंटों में ITBP के 5 जवानों को दिल्ली में #COVID19 पॉजिटिव पाया गया। उनमें से 2 पुलिस के साथ दिल्ली में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे थे: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)

01 May, 20 04:34 PM

महाराष्ट्र में पुणे में आज कोरोना वायरस से 4 और मौतों की सूचना मिली है; सभी 4 रोगियों को #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था। पुणे जिले में मरने वालों की कुल संख्या 99 हो गई है: पुणे स्वास्थ्य अधिकारी

01 May, 20 04:32 PM

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अपने संचालन वाले सभी अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के सेवानिवृत्त होने की आयु सीमा एक वर्ष बढ़ा दी है। यह प्रावधान अस्थायी रूप से किया गया है। बीएमसी ने कहा है कि स्वास्थ्य कर्मी 58 की बजाय अब 59 साल के होने पर सेवानिवृत्त होंगे। बीएमसी द्वारा संचालित मेडिकल कालेजों में कार्यरत प्राध्यापकों के लिए भी सेवानिवृत्ति की आयु सीमा अस्थायी रूप से एक वर्ष बढ़ा दी गई है। निकाय ने कहा, “बीएमसी द्वारा संचालित सभी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों और वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा अस्थायी रूप से एक वर्ष बढ़ा दी गई है। अब वे 58 की बजाय 59 साल के होने पर सेवानिवृत्त होंगे।” बीएमसी ने कहा कि जो 58 वर्ष के होने पर सेवा निवृत्त होना चाहते हैं, उनके लिए कोई बंधन नहीं है। यह निर्णय उन स्वास्थ्य अधिकारियों पर लागू नहीं होगा जो अगले तीन महीने में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

01 May, 20 04:31 PM

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या 172 हो गई है। सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी एस सोढी ने ‘भाषा’ को बताया कि शुक्रवार को 210 लोगों की जांच रिपोर्ट उन्हें मिली है जिनमें से नौ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है। उन्होंने बताया कि इनमें से पांच नये मामले है जबकि चार मरीज फिर से जांच कराये जाने पर भी संक्रमित पाये गये है।

01 May, 20 04:31 PM

लुधियाना स्थित महिला जेल की एक विचाराधीन कैदी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 48 वर्षीय इस विचाराधीन महिला कैदी को नशे का सामान बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसे संगरुर पुलिस 28 अप्रैल को जेल लेकर आई थी। कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने के बाद 29 अप्रैल को नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार रात को जांच रिपोर्ट आई जिसमें महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

01 May, 20 04:31 PM

मेघालय के पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के एक गांव के निवासियों ने एक व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद पृथक किये गए अन्य गांववासियों की मदद के लिये आगे आकर भाईचारा दिखाया है। मेघालय में कोविड-19 संक्रमण से जान गंवाने वाले डॉक्टर जॉन साइलो रिनताथियांग के यहां घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली मवठारिया गांव की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। मेघालय में कोविड-19 संक्रमण से केवल एक व्यक्ति की ही मौत हुई है। गांव के सरपंच बी सुतिंग ने कहा कि महिला को शिलांग में कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया है जबकि उनके परिवार समेत 18 परिवारों के 35 लोगों को घरों में अलग रहने के लिये कहा गया है। हालांकि वह जांच में कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। दरबार यानि गांव की समिति सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाए रखते हुए पृथक किये गए परिवारों को खुद ही भोजन, पानी और अन्य जरूरी सामान मुहैया करा रही है।

01 May, 20 04:30 PM

सिंगापुर ने निर्माण क्षेत्र में भारतीयों समेत विदेशी कामगारों के लिए घरों में रहने की अवधि शुक्रवार को 18 मई तक के लिए बढ़ा दी। देश ने विदेशी कामगारों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने पर यह कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में संक्रमण के 932 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। सिंगापुर में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 17,101 हो गई है। इसने बताया कि नए मामलों में बड़ी संख्या में विदेशी कामगारों के सामूहिक शयनकक्षों में रह रहे कामकाजी परमिटधारक शामिल हैं। इनमें से पांच मामले सिंगापुर के नागरिकों या विदेशी मूल के स्थायी निवासियों के हैं। श्रमशक्ति मंत्रालय ने बताया कि निर्माण क्षेत्र में एस पास धारक (सभी विदेशियों) और कामकाज संबंधी परमिट वाले लोगों के लिए अनिवार्य रूप से घरों में रहने का आदेश 18 मई तक दो हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया गया है।

01 May, 20 04:30 PM

अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिकी मिशन ने अमेरिका और तालिबान के बीच हुए शांति समझौते के बाद पहली बार विद्रोही हमलों का विवरण सार्वजनिक करने से इंकार किया है। एक अमेरिकी निगरानी संस्था ने शुक्रवार को यह बात कही। माना जा रहा है कि अमेरिका-तालिबान के बीच हुए समझौते को कामयाब बनाने के मद्देनजर ट्रंप प्रशासन विवरणजारी नहीं करना चाहता है। अफगानिस्तान पुनर्निर्माण के लिए विशेष महानिरीक्षक (एसआईजीएआर) कार्यालय ने अपनी तिमाही रिपोर्ट में अफगानिस्तान बलों की ओर से जमीनी कार्रवाई में कमी की भी चर्चा की है। एसआईजीएआर अफगानिस्तान को दी जाने वाली लाखों डॉलर की अमेरिकी वित्तीय मदद पर निगरानी रखती है। निगरानी संस्था के प्रमुख जॉन एफ सोपको ने लिखा कि तालिबान और अन्य आतंकी हमलों के विवरण के आधार पर ही एसआईजीएआर अफगानिस्तान में सुरक्षा के हालात को सार्वजनिक तौर पर रिपोर्ट करने में समर्थ होती है।

01 May, 20 04:10 PM

प्रयागराज में शुक्रवार को नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित चार नए मरीज मिले हैं जिससे इस जिले में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या नौ हो गई है। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने चार नए मरीज मिलने की पुष्टि की। कोविड- 19 के लिए नोडल अधिकारी डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि जिले में लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए 50 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं जहां से आज 110 लोगों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि चार लोगों को छोड़कर बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें एक व्यक्ति सैदाबाद का है जो मुंबई से यात्रा कर प्रयागराज आया है। दूसरा व्यक्ति बरौत का रहने वाला है जो नासिक से आया है। उन्होंने बताया कि तीसरा व्यक्ति इंदौर से यात्रा कर प्रयागराज आया है, जबकि चौथा व्यक्ति जिले के लूकरगंज का निवासी है और वह यहीं संक्रमित हुआ है। इस तरह से कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

01 May, 20 04:07 PM

बाजार नियामक सेबी ने लक्स इंडस्ट्रीज के प्रवर्तकों से जुड़े चार पारिवारिक ट्रस्टों को उनके द्वारा कंपनी शेयरों के प्रस्तावित अधिग्रहण के बाद शेयरधारकों को खुली पेशकश लाने के दायित्व से छूट दे दी है। यह आदेश चारों ट्रस्ट - अशोक टोडी फेमिली ट्रस्ट, अशोक बिमला टोडी फेमिली ट्रस्ट, प्रदीप टोडी फेमिली ट्रस्ट और प्रदीप शोभा टोडी फेमिली ट्रस्ट - के आवेदन के बाद आया। आवेदन के तहत लक्स इंडस्ट्रीज में प्रस्तावित शेयरों के अधिग्रहण और मताधिकार के संबंध में एसएएसटी (शेयरों का पर्याप्त अधिग्रहण और नियंत्रण) नियमन को अमल में लाने से छूट मांगी गई थी। लक्स इंडस्ट्रीज को संयुक्त रूप से अशोक टोडी, उनकी पत्नी बिमला देवी टोडी और उनके बच्चे - प्रदीप टोडी, उनकी पत्नी शोभा टोडी और उनके दो बेटे, और प्रभा टोडी और उनके दो बेटे सामूहिक रूप से नियंत्रित करते हैं, जिसकी फर्म में लगभग 73.71 प्रतिशत हिस्सेदारी है। परिवार के सदस्य ही कंपनी के प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह का हिस्सा हैं।

01 May, 20 04:07 PM

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह प्रशासन ने लॉकडाउन के कारण अपने यहां फंसे प्रवासी श्रमिकों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को वापस भेजने के लिए पोर्ट ब्लेयर से चेन्नई के बीच पोत चलाने की विशेष व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को निर्देश जारी किया गया था जिसमें दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य भेजने की अनुमति दी गई थी। पोत परिवहन सेवा के उप निदेशक ने एक वक्तव्य में कहा, “ऐसे लोगों को एक ही बार में ले जाया जाएगा। मुख्य रूप से जांच के बाद केवल उन लोगों को पोत पर चढ़ने की अनुमति दी जाएगी जिनमें कोरोना वायरस बीमारी के लक्षण नहीं हैं।” वक्तव्य के अनुसार पोर्ट ब्लेयर पर उतरने वाले सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से14 दिन के लिए पृथक-वास में रखा जाएगा। पोत पर चढ़ने से पहले उन्हें इसके लिए एक वचन पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा।

01 May, 20 04:06 PM

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने मांड्या जिले में कोविड-19 के कुछ मामलों का मुंबई से संबंध सामने आने के बाद शुक्रवार को इसके लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने अधिकारियों पर मुंबई से लौटे सात हजार मजदूरों को पृथक नहीं करने का आरोप लगाया। कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में पत्रकारों से कहा, ''हमें जानकारी मिली है कि मांड्या के लगभग 16 हजार मजदूर मुंबई में काम करते हैं। उनमें से सात हजार मजदूर जिले में लौटे थे, लेकिन किसी को भी सही ढंग से पृथक नहीं रखा गया।'' उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी के गढ़, इस जिले में जिला प्रशासन के लापरवाह रवैये से कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होने का खतरा है। कुमारस्वामी ने कहा, ''सरकार को इस लापरवाही के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।'' हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि सात हजार मजदूर मांड्या कब लौटे।

01 May, 20 04:06 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन के चलते श्रमिक वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने सभी श्रमिकों और उनके परिवारों को अंतराराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में हम सभी को अपने भाइयों और बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहना चाहिये। बनर्जी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, '' अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर दुनियाभर के सभी श्रमिकों और उनके परिवारों को मेरी ओर से बधाई। कोविड-1 महामारी और उसके बाद लॉकडाउन से यह वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हमें अपने भाइयों और बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहना चाहिये। ''

01 May, 20 04:05 PM

पुलिस ने उन 14 लोगों के खिलाफ सख्त गुंडा कानून लागू किया है जिन्हें पिछले दिनों कोरोना वायरस के कारण मरे एक डॉक्टर को दफनाए जाने के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने के सिलसिले में हिरासत में लिया किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इन 14 लोगों में एक महिला भी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये 14 लोग कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इसलिए उन्हें पुलिस आयुक्त के के विश्वनाथन के आदेश के बाद गुंडा कानून के तहत हिरासत में लिया गया है। उन लोगों पर पहले एक एम्बुलेंस चालक के साथ मारपीट करने और वाहन को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने उस घटना के सिलसिले में लगभग 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। उस घटना की व्यापक निंदा हुयी और सरकार ने ऐसे कृत्यों को दंडनीय अपराध बनाने के लिए एक अध्यादेश जारी किया।

01 May, 20 03:31 PM

रूस में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 8,000 नये मामले सामने आए, जिससे देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 1,14,431 हो गये हैं। इन मामलों की संख्या और अधिक होने की संभावना है क्योंकि हर किसी की जांच नहीं हो पा रही है और रूस में जांच रिपोर्ट केवल 70 से 80 फीसदी ही सटीक आ रही है। वहीं, प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह फिलहाल मंत्रिमंडल की बैठकों से दूर रहेंगे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रूस के पांच क्षेत्रों में निमोनिया के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। कोविड-19 संक्रमण के आधे मामले मॉस्को से है। जन स्वास्थ्य एजेंसी ‘रोसपोट्रेनाजोर’ के मुताबिक मॉस्को में श्वसन संबंधी सभी संक्रमण कोरोना वायरस के कारण होने की संभावना है।

01 May, 20 02:54 PM

गुजरात के दाहोद जिले की उप-जेल से कम से कम 13 विचाराधीन कैदी शुक्रवार को अपनी कोठरी के ताले तोड़कर भाग गए। जिला पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर ने बताया कि घटना सुबह करीब तीन बजे की है। दाहोद जिले के देवगढ़ बारिया शहर की उप-जेल से 13 विचाराधीन कैदी अपने कमरे और कोठरी के ताले तोड़कर भाग गए। इन सभी पर गंभीर आरोप हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ पहले इन्होंने ताले तोड़े और फिर उप-जेल की दीवार फांदकर भाग गए। जेल सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में यह घटना हुई। उनकी तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है।’’ देवगढ़ बारिया उप-जेल की प्रभारी पूनमचंद राणा ने इन 13 कैदियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। वहीं चार सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ भी लापरवाही को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है।

01 May, 20 02:53 PM

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड ए संगमा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के आठ रोगी ठीक हो गए हैं। ये सभी लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके डॉक्टर जॉन एल साइलो के परिवार के सदस्य हैं। संगमा ने बृहस्पतिवार को दूरदर्शन को दिये साक्षात्कार में कहा, ''डॉक्टर साइलो के परिवार के आठ सदस्यों की तीन बार कोविड-19 जांच की गई और तीनों बार रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसका मतलब है कि वे डब्ल्यूएचओ के प्रोटोकॉल के अनुसार रोग से उबर चुके हैं।'' एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मेघालय में अब तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 12 मामले सामने आए हैं। इनमें से डॉक्टर साइलो की मौत हो चुकी है जबकि उनके परिवार के आठ लोग ठीक हो चुके हैं। इसका अर्थ है कि राज्य में अब केवल तीन लोग ही कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

01 May, 20 02:53 PM

मुंबई से गुरुग्राम भेजी जा रही चिकित्सीय सामग्री मुजफ्फरनगर जिले में कथित तौर पर बेचने की योजना बना रहे एक ट्रक चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि चिकित्सीय सामग्री ले जा रहा एक ट्रक लापता हो गया था। पुलिस की तलाश के बाद वह बृहस्पतिवार शाम को सिविल लाइन्स थानांतर्गत क्षेत्र में पाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक और उसका सहयोगी ट्रक में लदी सामग्री बेचने की फिराक में थे। उन्होंने ट्रक का जीपीएस भी निकाल दिया था। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

01 May, 20 02:52 PM

हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली- गुरुग्राम की सीमा बंद कर दी और राष्ट्रीय राजधानी की तरफ से आने वाले लोगों और वाहनों को लौट जाने के लिए कहा गया। हालांकि हरियाणा सरकार ने कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को गुरुग्राम आने की अनुमति है लेकिन इसके बावजूद भी कई लोगों का दावा है कि उनके पास जरूरी अनुमति होने के बाद भी पुलिस ने उन्हें सीमा पार करने की मंजूरी नहीं दी। दिल्ली के रजोकरी में रहने वाले राहुल सिंह ने कहा, ‘‘ मैं गुरुग्राम के इफ्को चौक के एक अस्पताल में नर्स हूं लेकिन वह मुझे गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इससे पहले पुलिस मेरा पहचान पत्र देखकर जाने की अनुमति देती थी लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर रहे हैं।’’ सिंह को सेहरौल के निकट दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर रोका गया। वहीं दिल्ली से गुरुग्राम नियमित तौर पर जाने वाले एक हार्डवेयर इंजीनियर दीपक कुमार ने कहा कि पास के बावजूद पुलिस ने उन्हें आवाजाही की अनुमति नहीं दी है। वह इंटरनेट सेवा से जुड़े काम में हैं। वहीं सीमा पर मौजूद हरियाणा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन और अन्य लोगों का प्रवेश बिना उचित पास के शुक्रवार सुबह 10 बजे से लेकर अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह उपायुक्त के आदेश का पालन कर रहे हैं और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आवाजाही की अनुमति दे रहे हैं। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कुछ दिन पहले दिल्ली से लगी सीमाओं को बंद करने और राष्ट्रीय राजधानी की तरफ से आने वाले लोगों पर कड़े प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। हालांकि उन्होंने कहा था कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को आवाजाही की अनुमति होगी।

01 May, 20 02:49 PM

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना से ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने वाले राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेजिडेंट डाक्टर तौसीफ खान को पत्र लिखकर बधाई दी है। डा. तौसीफ कोरोना रोगियों का इलाज करते हुये इस रोग से संक्रमित हो गये थे। ठीक होने के बाद वह पहले ऐसे व्यक्ति बने जिसने गंभीर रोगियों के इलाज के लिये अपना प्लाज्मा केजीएमयू को दान किया। प्रियंका गांधी का यह पत्र प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को तौसीफ को सौंपा, जबकि ईमेल से यह पत्र गुरूवार शाम को ही उन्हें मिल गया था । तौसीफ को भेजे गये पत्र में प्रियंका गांधी ने लिखा है, ''प्रिय डा तौसीफ जी, कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिये आप द्वारा दान किये गये प्लाज्मा से इस महामारी से संक्रमित मरीजों की जिंदगी बचाने में काफी मदद मिलेगी । आपके प्रति मेरे मन में सम्मान तब और ज्यादा बढ़ गया जब मुझे पता चला कि आप कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमित हुये थे।'' कांग्रेस महासचिव ने पत्र में लिखा, ''आपकी इस पहल से कोरोना से ठीक हुये अन्य मरीज भी अपना प्लाज्मा दान करने के लिये प्रेरित होंगे। आपकी भावना को सलाम।''

01 May, 20 02:31 PM

उच्चतम न्यायालय ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र और सीएए विरोधी कार्यकर्ता शरजील इमाम की याचिका पर शुक्रवार को दिल्ली सरकार से जवाब मांगा। शरजील ने कथित भड़काऊ भाषणों के कारण उसके खिलाफ राष्ट्रद्रोह के आरोप लगाने वाली सभी प्राथमिकी को एकसाथ करने का अनुरोध किया है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से शरजील की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को 10 दिन के भीतर इस पर जवाब देने का निर्देश दिया। शरजील की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे ने कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिये गये दो भाषणों के संबध में अलग अलग राज्यों में पांच मामले दर्ज हैं। पीठ ने कहा कि पुलिस को अगर किसी संज्ञेय अपराध के बारे में जानकारी मिलती है तो उसमें प्राथमिकी दर्ज करने में कुछ भी गलत नहीं है। दवे ने वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी के मामले में शीर्ष अदालत के 24 अप्रैल के आदेश का जिक्र किया जिसमें न्यायालय ने एक मामले को छोड़ उनके खिलाफ दायर तीन प्राथमिकी और 11 शिकायतों पर रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा कि इसी तरह की राहत उन्हें भी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में मामले दर्ज किये गये हैं और उन पर राष्ट्रद्रोह का आरोप है।

01 May, 20 02:16 PM

गोवा में अब से मास्क के बिना लोगों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल और सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन नहीं मिलेगा। सरकार ने कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए यह फैसला लिया है। राज्य के मुख्य सचिव परिमल राय की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई राज्य कार्यकारी समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए समिति ने मास्क पहनने के नियम का कड़ाई से अनुपालन करने की जरूरत बतायी। आधिकारिक बयान के मुताबिक अब राज्य में उचित मूल्य की दुकानों पर राशन और पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं मिलेगा। समिति ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार को ‘मास्क नहीं तो पेट्रोल नहीं’ और ‘मास्क नहीं तो राशन नहीं’ जैसे अभियान चलाने चाहिए। कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए कई तरह के अभियान जैसे कि ‘घर पर रहें, सुरक्षित रहें’ भी चलाए जा रहे हैं। इससे पहले पिछले साल सितंबर में जब मोटर वाहन नियमों को कड़ा बनाया गया था तब लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए कई शहरों में ‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ और ‘सीट-बेल्ट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ जैसे अभियान चलाए गए थे।

01 May, 20 02:15 PM

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रियल एस्टेट कंपनियों से कहा कि वे नकदी की स्थिति को बेहतर बनाने तथा कर्ज पर ब्याज की बचत करने के लिये नहीं बिक पाये घरों के स्टाक को उनकी लागत के आधार पर ही बेचने का प्रयास करें। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने रियल्टी कंपनियों के संगठन नारेडको के एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र पहले से ही मांग में कमी की समस्या से जूझ रहा था। कोरोना वायरस महामारी से इस क्षेत्र पर और असर पड़ा है। बिल्डरों को अपनी ओर से पूरे समर्थन का आश्वासन देते हुए उन्हें मौजूदा संकट से बाहर निकलने के उपायों का सुझाव लेकर आवास व वित्त मंत्रालयों तथा प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क करने को कहा। उन्होंने घरों की मांग पैदा करने तथा कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न संकट से पार पाने के लिये बिल्डरों को कई सुझाव दिये। इन सुझावों में ग्रामीण क्षेत्रों में कारोबार का विस्तार करना, सड़क निर्माण के क्षेत्र में उतरना और अपनी आवास वित्त कंपनियां बनाना आदि शामिल हैं।

01 May, 20 02:14 PM

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि संकट झेल रहे क्षेत्रों को समर्थन देने के लिये जितना संभव हो सकेगा सरकारी पूरी गंभीरता के साथ राहत पैकेज जारी करने पर विचार कर रही है। इस बारे में प्रधानमंत्री के स्तर पर निर्णय लिया जायेगा। वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये जमीन जायदाद क्षेत्र की संस्था नारेडको के साथ चर्चा करते हुये सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा, ‘‘मैंने अपने विभाग की तरफ से इस बारे में सुझाव दे दिये हैं, लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री द्वारा लिया जायेगा।’’ गडकरी के पास सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) का भी प्रभार है। गडकरी ने कहा कि जो भी निर्णय लिया जायेगा उसे समय के साथ सार्वजनिक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार मजबूती के साथ उद्योगों के पीछे खड़ी है। मंत्री ने कहा, ‘‘ सरकार कई तरह से इस बारे में सोच विचार कर रही है। जो कुछ भी संभव हो सकेगा -- सभी क्षेत्रों की मदद में जो कुछ किया जा सकता है उसके बारे में गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया जा रहा है और इस बारे में कोई भी निर्णय प्रधानमंत्री के स्तर पर ही लिया जायेगा।’’

01 May, 20 02:13 PM

देशभर में लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में रुके मध्य प्रदेश के श्रमिकों और विद्यार्थियों सहित अन्य लोगों को वापस लाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने सात वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इन अधिकारियों को अलग-अलग राज्यों का दायित्व सौंपा गया है तथा संबंधित राज्य में फंसे प्रदेश के लोगों की वापसी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अधिकारिक तौर पर शुक्रवार को यहां बताया गया कि लॉकडाउन के कारण मध्य प्रदेश के अनेक नागरिक, श्रमिक, विद्यार्थी, दर्शनार्थी एवं अन्य लोग विभिन्न राज्यों में रुके हुए हैं। इसी प्रकार अन्य प्रदेशों के नागरिक मध्य प्रदेश में रुके हुए हैं। वे सब अपने-अपने प्रदेश एवं घर जाने को इच्छुक हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस तरह के व्यक्तियों के आवागमन की अनुमति कुछ शर्तों के साथ प्रदान की गई है। इस कार्य के लिये राज्यों से समन्वय कर विभिन्न प्रदेशों में फँसे लोगों का आवागमन सुगम एवं सुचारू रूप से पूरा करने का दायित्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों को सौंपा गया है।

01 May, 20 02:11 PM

भारतीय जनता पार्टी ने बरहज, देवरिया के विधायक सुरेश तिवारी एवं गोपामऊ, हरदोई के विधायक श्याम प्रकाश को कारण बताओ नोटिस जारी किया। भाजपा द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक पार्टी की ‘‘रीति नीति के विरुद्ध आचरण’’ करते हुए वक्तव्य देने की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री विद्या सागर सोनकर ने तिवारी एवं प्रकाश को एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि तिवारी को जनता से कथित रूप से यह कहते कैमरे में कैद किया गया है कि वह मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी ना खरीदें । सोशल मीडिया पर विधायक का वीडियो मंगलवार सुबह वायरल हो गया । तिवारी वीडियो में कथित रूप से यह कहते नजर आ रहे हैं, ''एक चीज ध्यान में रखियेगा मैं बोल रहा हूं ओपेनली कोई भी मियां के हाथों सब्जी नहीं लेगा ।'' इस बयान के बारे में पूछे जाने पर तिवारी ने फोन पर कहा कि 17 या 18 अप्रैल को ''मैं जनता में मास्क और सेनेटाइजर वितरित कर रहा था । जब मैं नगर पालिका की बाउंड्री के निकट पहुंचा तो करीब 17 से 18 लोग मेरे पास आये और शिकायत करने लगे कि तबलीकी लोगों ने अफरातफरी मचा दी है और कोरोना वायरस फैला रहे हैं और वे अपने थूक से सब्जियों को भी दूषित कर रहे हैं ।''

01 May, 20 02:10 PM

आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले अगरतला स्मार्ट सिटी मिशन ने एक मोबाइल वैन तैयार की है जो कोरोना वायरस संक्रमण के परीक्षण के लिये घनी आबादी वाली बस्तियों से भी लोगों के नमूने एकत्र करेगी। इस वैन की मदद से महानगरीय इलाकों की संकरी गलियों को भी परीक्षण के दायरे में लाया जा सकेगा। मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में परीक्षण के दायरे को बढ़ाने में अहम योगदान देते हुये त्रिपुरा के अगरतला स्मार्ट सिटी मिशन ने तीन पहिया मोबाइल वैन विकसित की है। इसे कोविड-19 सैंपल कलेक्शन कियोस्क नाम दिया गया है। स्वास्थ्य महकमे को उपयोग में लाये जाने के लिये सौंपे गये इन वाहनों में, कोविड-19 संक्रमण के संदिग्ध मरीजों के नमूने एकत्र करने के वास्ते स्वास्थ्यकर्मियों के लिये पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये देश में परीक्षण के दायरे को बढ़ाने के लिये घर घर जाकर नमूने एकत्र करने में यह मोबाइल वैन मददगार साबित होगी।

01 May, 20 02:10 PM

उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा जारी 'देवभूमि सेवा ऐप' पर करीब नौ हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी समस्यायें दर्ज करायी हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर उनसे आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करेंगे। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के दौरान समस्याओं को जानने के लिए 22 अप्रैल को जारी ‘देवभूमि सेवा ऐप’ के माध्यम से राज्य के छात्रों और मजदूरों समेत हजारों लोगों के अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों की जानकारी प्राप्त हुई है। इस दौरान सिंह के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य और इस ऐप को लांच करने वाले मनीष खण्डूरी भी मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से अभी तक नौ हजार से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया है तथा यह भी पता चला है कि कई लोगों तक अभी तक राहत सामग्री और खाद्यान्न नहीं पहुंच पा रहा है।

01 May, 20 02:09 PM

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और दावा किया कि राज्य में अघोषित आपातकाल है व उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा पत्रकारों को आतंकित किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता फड़नवीस के साथ विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर, वरिष्ठ नेता आशीष शेलार और विनोद तावड़े के साथ पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख मंगत प्रभात लोढ़ा भी थे। फड़नवीस ने दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान 14 अप्रैल को बांद्रा में प्रवासी लोगों के एकत्र होने के मामले में एबीपी माजा के पत्रकार राहुल कुलकर्णी को गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा घोटाले के आरोपी डीएचएफएल प्रवर्तकों वधावन बंधुओं को दिए गए पत्र का पर्दाफाश किया था। पत्र में उन्हें मुंबई से सतारा की यात्रा की अनुमति दी गयी थी।

01 May, 20 02:08 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दोहराते हुए कहा कि हर जिले में 15 हजार से 25 हजार क्षमता के पृथक केन्द्र तथा आश्रय स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। योगी ने कहा, ''सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया जाए। पुलिस द्वारा नियमित तौर पर गश्त की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि संक्रमित क्षेत्रों में केवल स्वास्थ्य, सफाई तथा होम डिलीवरी से जुड़े कर्मी ही जाएं। संक्रमित क्षेत्रों में सभी घरों को संक्रमणमुक्त किया जाए।'' मुख्यमंत्री यहां लोकभवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रयागराज से वापस भेजे जा रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। वाराणसी, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर तथा अलीगढ़ में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन तथा ओरेंज जोन में अनुमन्य की जाने वाली गतिविधियों के लिए एक कार्य योजना बनायी जाए। महिला स्वयं सहायता समूहों को मास्क आदि के निर्माण कार्य से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रत्येक जिले में 15,000 से 25,000 क्षमता के पृथक केन्द्र तथा आश्रय स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

01 May, 20 02:06 PM

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और 100 से ज्यादा पत्रकार कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में निगेटिव पाए गए हैं। हालांकि चौटाला में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन उन्होंने बुधवार को जांच कराई थी ताकि लोगों के मन से इस जांच को लेकर डर दूर किया जा सके। विज ने बताया कि चौटाला और इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया के संवाददाता, फोटो पत्रकार और वीडियो पत्रकारों की जांच हुई और सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। महाराष्ट्र और दिल्ली के कुछ पत्रकारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद विज ने चंडीगढ़ में बुधवार को पत्रकारों के लिए जांच की व्यवस्था की थी। विज ने कहा कि पत्रकार भी इस लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर हैं। विधायक होस्टल दवाईखाने के विशेष शिविर में हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा नमूने लिए गए। यह शिविर विभाग द्वारा पत्रकारों के लिए लगाया गया था।

01 May, 20 02:05 PM

भारत सरकार ने झारखंड के लोगों को वापस झारखंड में आने की अनुमति दे दी है। हमने छात्र-छात्राओं, विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है। मजदूरों को लाने का कार्य अब अंतिम चरण में है: प्रवासी मजदूरों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

01 May, 20 01:58 PM

उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला मरीज की शुक्रवार की सुबह विभिन्न अंगों के काम नहीं करने के कारण मौत हो गई। उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि महिला मस्तिष्काघात से पीड़ित थी और उसकी मौत कोविड-19 से नहीं बल्कि विभिन्न अंगों के काम नहीं करने के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि इस महिला को नैनीताल और उसके बाद बरेली से रेफर कराकर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि 56 वर्षीय इस महिला को एम्स ऋषिकेश में 22 अप्रैल को भर्ती कराया गया था और 28 अप्रैल को जांच रिपोर्ट में इसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

01 May, 20 01:57 PM

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (पीजीआई) के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। पीजीआई के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मक्कड़ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में थे, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। पीजीआई ने एक बयान में कहा कि भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। बयान में कहा, ‘‘ आज हमने अपनी सबसे बड़ी ताकत को खो दिया। कुलमीत की जगह कोई नहीं ले सकता। उनकी लगन, निष्ठा और प्रतिबद्धता को उनकी गहरी सहानुभूति और कठिन परिस्थितियों में रास्ता खोजने की अद्वितीय क्षमता से आंका जा सकता है।’’ उसने कहा, ‘‘ आज हमने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया जिसने भारतीय फिल्म तथा टेलीविजन जगत के विकास में पर्दे के पीछे रहकर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमारे प्रिय कुलमीत, आपकी हमेशा बहुत याद आएगी। आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी।’’ फिल्मकार करण जौहर, अशोक पंडित, सुभाष घई, आशुतोष गोवारिकर, मधुर भंडारकर और अभिनेता संजय सूरी ने उनके निधन पर शोक जताया है।

01 May, 20 01:39 PM

गोवा सरकार ने उद्योगों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए एक कार्यबल समिति गठित की है। यह समिति कंपनियों और कारोबारों की विभिन्न समस्याओं पर राज्य सरकार के साथ बातचीत के लिए बनायी गयी है। राज्य के अवर सचिव (उद्योग) ए. एस. महात्मे ने बृहस्तिवार को इस संयुक्त समिति के गठन का आदेश जारी किया। राज्य के उद्योग मंत्री विश्वजीत राणे इसके अध्यक्ष हैं। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की गोवा इकाई और राज्य के उद्योग विभाग के प्रतिनिधियों समेत समिति के 11 सदस्य होंगे। आदेश के मुताबिक कार्यबल समिति का काम गोवा में उद्योग संवर्द्धन और विकास के लिए सरकार और उद्योगों के बीच बेहतर संवाद के लिए एक संस्थागत रुपरेखा बनानी होगी। गोवा को निवेश और रोजगार के लिए आकर्षक स्थान बनाने पर समिति अपनी सिफारिशें देगी।

01 May, 20 01:39 PM

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने में श्रमिकों की मजबूती और ताकत समाज की मदद करेगी। सोनोवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ एकजुटता और समर्थन। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर सभी श्रमिकों के संघर्ष की भावना को सलाम करता हूं, जब दुनिया अप्रत्याशित संकट का सामना कर रही है तो आपकी शक्ति और मजबूती ही हमें इस महामारी से निकालकर एक बेहतर भविष्य में ले जाएगी।’’ स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में श्रमिकों की शक्ति और संकल्प की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर कुछ समय निकालें और अनगिनत श्रमिकों के प्रयासों और समाज को प्रगतिशील बनाने के लिए बना थके हुए उनके काम करने का जश्न मनाएं और उन्हें पहचान दें। बिना किसी स्वार्थ के कोविड-19 के समय उनके द्वारा लोगों का जीवन आसान बनाने को मैं सलाम करता हूं।’’ वहीं मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा ने भी इस मौके पर श्रमिकों का शुक्रिया अदा किया।

01 May, 20 01:22 PM

पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया के एक मॉल में शक्रवार को कई लोगों पर चाकू से हमला करने वाले शख्स को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों और मीडिया ने यह जानकारी दी। नॉर्थ वेस्ट टेलीग्राफ ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से खबर दी कि उत्तरपश्चिमी तटीय नगर साउथ हेडलैंड में स्थित मॉल के पास कार पार्किंग में एक व्यक्ति ने चाकू निकाला और कई लोगों पर हमला कर दिया। पुलिस के बयान में इस बात की पुष्टि की गई कि मॉल में एक व्यक्ति की मौत हो गई लेकिन कहा कि परिस्थितियों की जांच की जा रही है। बयान में कहा गया कि पुलिस के एक अधिकारी ने गोली चलाई और हेडलैंड स्वास्थ्य परिसर में कई घायलों का इलाज चल रहा है। सेंट जॉन एंबुलेंस ने एक बयान में कहा गया कि कई लोगों को मौके पर ही इलाज दिया जा रहा है लेकिन उनकी स्थिति के विस्तार से जानकारी नहीं दी।

01 May, 20 01:22 PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से शुक्रवार को यहां राज भवन में मुलाकात की। राज भवन से जारी एक बयान में बताया गया कि यह बैठक करीब 20 मिनट तक चली। बैठक के दौरान, ठाकरे ने महाराष्ट्र राज्य के 60वें स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल को बधाई दी और बदले में शुभकामनाएं स्वीकार की। इस मुलाकात से पहले कल कोश्यारी ने भारतीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर उससे राज्य विधान परिषद में रिक्त नौ सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव कराने का अनुरोध किया था ताकि ऊपरी सदन में ठाकरे के निर्वाचन की राह को सुगम बनाया जा सके। कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर नौ रिक्त सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव को टाल दिया गया था। ठाकरे ने पिछले साल 28 नवंबर को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। संवैधानिक नियमों के अनुसार 27 मई तक उनका विधायक बनना जरूरी है। राज्य मंत्रिमंडल ने राज्यपाल से ठाकरे को परिषद में नामित करने की दो बार अनुशंसा की थी क्योंकि उनके (राज्यपाल) द्वारा नामित की जाने वाली 12 में से दो सीटें रिक्त पड़ी थी।

01 May, 20 01:15 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन के जल्द स्वस्थ होने की शुक्रवार को कामना की। मोदी ने रूसी तथा अंग्रेजी भाषा में ट्वीट किया, ‘‘मैं रूस के प्रधानमंत्री मिशुस्टिन के जल्द स्वस्थ होने तथा उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं। हम कोविड-19 वैश्विक महामारी को हराने के प्रयासों में करीबी मित्र रूस के साथ हैं।’’ मिशुस्टिन ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और पृथक-वास में रहेंगे।

01 May, 20 01:13 PM

वित्त मंत्रालय में पुराने महारथी तरुण बजाज ने शु्क्रवार को आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। मंत्रालय में उनकी वापसी ऐसे समय हुई है जब देश के आर्थिक हालात कोरोना वायरस की वजह से चिंताजनक बने हुए हैं। इससे पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव थे। बजाज 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। वह मंत्रालय में अतनु चक्रवती का स्थान लेंगे। चक्रवर्ती बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हो गए। मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि तरुण बजाज ने आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय में जाने से पहले बजाज आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव थे। वह वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव और निदेशक रह चुके हैं। वित्तीय सेवा विभाग में वह चार साल तक संयुक्त सचिव रहे। उनके पास बीमा क्षेत्र की जिम्मेदारी थी।

01 May, 20 01:12 PM

चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र में विधान परिषद की रिक्त नौ सीटों पर विशिष्ट दिशानिर्देशों के साथ 21 मई को चुनाव कराए जाने की संभावना है। कोरोना संकट के कारण आयोग ने चुनाव पर अंतरिम रोक लगा दी थी। आयोग के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया की महाराष्ट्र विधान परिषद की 24 अप्रैल को ख़ाली हुई नौ सीटों पर 21 मई को मुंबई में मतदान हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि आयोग ने कोरोना संक्रमण से बचाव के एहतियाती उपाय सुनिश्चित करते हुए विधान परिषद की रिक्त सीटों का चुनाव कराने की मंज़ूरी दी है। एक अधिकारी ने बताया की 27 मई से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए 21 मई को मतदान कराया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार को आयोग से विधान परिषद की रिक्त हुई सीटों पर चुनाव कराने का अनुरोध किया था। इस पर आयोग ने कोरोना संकट के मद्देनज़र चुनाव कराने पर लगाई गई पाबंदी में विशेष परिस्थियों का हवाला देते हुए ढील देने का फ़ैसला किया है। आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र विधान परिषद की रिक्त सीटों पर कोरोना के मद्देनज़र विशिष्ट दिशानिर्देशों के तहत चुनाव कराया जाएगा । उल्लेखनीय है कि ये सीटें 24 अप्रैल को रिक्त हुई हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के 28 मई से पहले राज्य विधानमंडल का सदस्य बनने की संवैधानिक अनिवार्यता को देखते हुए आयोग ने यह फ़ैसला किया है।

01 May, 20 01:10 PM

कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाये गये देशव्यापी लॉकडाउन के कारण मध्य प्रदेश में फंसे जम्मू-कश्मीर के कश्मीरी विद्यार्थियों ने घर लौटने के लिये बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस संबंध में हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। सिंह ने शाह को लिखे पत्र में कहा है कि लॉकडाउन के कारण मध्य प्रदेश में जम्मू-कश्मीर के करीब 400 कश्मीरी विद्यार्थी फंसे हुए हैं और वे अपने घर लौटने के लिये सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में केन्द्र का शासन है। इसलिए केन्द्र सरकार का कर्तव्य है कि वह देश के अन्य भागों में भी फंसे जम्मू-कश्मीर के लोगों की मदद करें और उनको उनके राज्य में भेजने की व्यवस्था करें।

01 May, 20 01:09 PM

आंध्र प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण से कोई मौत नहीं होने के बाद शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह नौ बजे तक संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है और 1,463 लोग संक्रमित पाए गए हैं। कुर्नूल और एसपीएस नेल्लोर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्वस्थ होने के बाद 82 लोगों को अस्पातल से छुट्टी मिली है जिसके बाद राज्य में इससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 403 तक पहुंच गई है। बुलेटिन में बताया गया कि कुर्नूल और गुंटूर जिले में क्रमश: संक्रमण के 25 और 19 नए मामले सामने आए हैं।

01 May, 20 01:07 PM

काठमांडू, 30 अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन के कारण भारत में कई सीमावर्ती शहरों में फंसे करीब 2,000 नेपाली प्रवासी कामगार बृहस्पतिवार को अपने घर लौट गए। नेशनल न्यूज एजेंसी ऑफ नेपाल के मुताबिक बंद के कारण करीब दो हजार नेपाली भारत-नेपाल सीमा पर भारत के सीमावर्ती पिथौरागढ़ के झूलाघाट, धारचुला और अन्य कस्बों में पृथक-वास में रह रहे थे। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, 837 नेपाली देश में झूलाघाट पारगमन बिंदु से दाखिल हुए जबकि 1,061 लोग धारचुला पारगमन बिंदु से देश में दाखिल हुए।

01 May, 20 12:46 PM

दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- हम दिल्ली में हर 10 लाख लोगों में से 2300 की कोविड-19 जांच कर रहे हैं। हमें प्लाज्मा थेरेपी के अच्छे नतीजे मिल रहे हैं, यह प्रायोगिक आधार पर है। हम कोविड-19 बीमारी से उबरे 1,100 लोगों से मरीजों की जान बचाने के लिए अपना प्लाज्मा दान करने के वास्ते संपर्क कर रहे हैं।

01 May, 20 12:45 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 583 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 27 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कुल 10498 हो गए हैं। वहीं, 459 लोगों की मौत हो चुकी है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग

 

01 May, 20 11:42 AM

मजदूरों के लिए तेलंगाना से झारखंड के लिए आज सुबह चली पहली ट्रेन

कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच विभिन्न शहरों में फंस गए मज़दूरों को घर पहुंचाने के लिए आज सुबह पहली ट्रेन चलाई गई है। ये ट्रेन तेलंगाना से झारखंड तक के लिए चली है। ये ट्रेन तेलंगाना के लिंगमपल्ली से 1200 प्रवासियों को झारखंड के हटिया तक जा रही है। पूरी खबर पढ़ें

01 May, 20 11:17 AM

इंदौर में मृतकों का आंकड़ा 72 पहुंचा, मरीजों की संख्या 1,500 के पार पहुंची

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से चार और मरीजों की मौत की पुष्टि की गयी है। इसके बाद जिले में इस वायरस के संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 72 पहुंच गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाये गये चार मरीजों की शहर के अस्पतालों में पिछले दो दिन के दौरान मौत हुई। इनमें 95 वर्षीय महिला, 75 वर्षीय पुरुष, 55 वर्षीय पुरुष और 42 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये मरीज उच्च रक्तचाप, टीबी, श्वसन तंत्र संबंधी रोग (सीओपीडी) और अन्य बीमारियों से पहले ही जूझ रहे थे।

01 May, 20 10:31 AM

जारी हुई पूरी लिस्ट, सभी राज्यों में कितने जिले रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में हैं, देखिए...

 

01 May, 20 10:29 AM

महाराष्ट्र के पुणे जिला में कोरोना से पिछले 12 घंटे में तीन और लोगों की मौत। जिले में कुल मृतकों की संख्या 95 पहुंची।

 

01 May, 20 09:52 AM

मुंबई में प्लाज्मा थेरपी वाली कोरोना के पहले मरीज की मौतमहाराष्ट्र के मुंबई में जिस पहले कोरोना वायरस के मरीज को प्लाज्मा थेरपी दी गई थी, गुरुवार (30 अप्रैल) तड़के उसकी मौत हो गई। ये महाराष्ट्र का पहला ऐसा कोरोना मरीज था, जिसको प्लाज्मा थेरपी दी गई थी। 53

महाराष्ट्र के मुंबई में जिस पहले कोरोना वायरस के मरीज को प्लाज्मा थेरपी दी गई थी, गुरुवार (30 अप्रैल) तड़के उसकी मौत हो गई। ये महाराष्ट्र का पहला ऐसा कोरोना मरीज था, जिसको प्लाज्मा थेरपी दी गई थी। 53 वर्षीय मृत मरीज मुंबई के लीलावती अस्पताल में पिछले 10 दिनों से वेंटीलेटर पर था। पूरी खबर पढ़ें

01 May, 20 09:11 AM

फरीदाबाद के बाद आज से गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर भी सील

हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए आज से गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर को भी सील करने का फैसला किया है। ऐसे में आज सुबह 10 बजे के बाद दिल्ली से गुरुग्राम जाने की मनाही होगी। केवल कुछ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आने-जाने की अनुमति होगी। पूरी खबर पढ़ें

01 May, 20 09:10 AM

भारत में पिछले 24 घंटे में 73 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं, 1993 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। भारत में कुल संक्रमित केसों की संख्या भी 35 हजार के पार चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमण की संख्या अभी 35043 है। एक्टिव केस 25007 हैं जबकि 8888 लोग इस बीमारी से ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कोरोना से भारत में कुल 1147 लोगों की मौत हुई है।  

01 May, 20 07:47 AM

ओडिशा में एक और कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया, कुल केस अब 143 हो चुके हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

01 May, 20 07:15 AM

दिल्ली: गाजीपुर फल और सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही हैं धज्जियां, आज सुबह की तस्वीरें

 

01 May, 20 07:14 AM

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले 10,000 के पार, 27 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 583 नये मामले सामने आने के साथ कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़ कर बृहस्पतिवार रात तक 10,000 के आंकड़े को पार कर गई। वहीं, 27 और लोगों की मौत होने के साथ अब तक कुल 459 लोगों की जान जा चुकी है। पूरी खबर पढ़ें

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्समहाराष्ट्र में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडियामध्य प्रदेश में कोरोनाबिहार में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनाराजस्थान में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतMumbai Civic Body Polls Date: मुंबई नगर निकाय चुनाव 15 जनवरी को होंगे, अगले दिन आएंगे नतीजे

भारत'सेक्स और बच्चों के लिए औरतों से शादी करो': चुनाव जीतने के बाद केरल के CPM नेता का विवादित बयान

भारतराजद नेता ऋषि मिश्रा ने दे दी अपनी ही पार्टी को नसीहत, कहा-गाली देकर किसी पार्टी को कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में झटका खाने के बाद पीके क्या जाएंगे कांग्रेस के शरण में? प्रियंका गांधी के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात!

भारतसुशासन दिवस पर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 232 करोड़ रूपए खर्च कर 65 एकड़ में बनाया गया राष्ट्र प्रेरणा स्थल