लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar: उप्र में सील किये गये हॉटस्पॉट में संदिग्ध मरीजों की खास निगरानी की जाए:योगी

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 10, 2020 22:06 IST

Open in App

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या में 30 फीसदी से ज्यादा इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में शुक्रवार सुबह तक कोरोना के  6412 मामले आ चुके हैं। साथ ही 199 लोग अपनी जान भी इस बीमारी से गंवा चुके हैं। देश में 24 घंटे में 33 लोग की मौत हुई है। वहीं दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 90 हजार से ज्यादा हो गई है। भारत में आज लॉकडाउन (LockDown) का 17वां दिन है। कोरोना और लॉकडाउन से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे इस Live Blog के साथ...

10 Apr, 20 09:44 PM

बंद का फैसला ‘जल्दबाजी’ में लिया गया, किसानों और श्रमिकों को हो रही परेशानी: देवगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देव गौड़ा ने शुक्रवार को दावा किया कि बंद का फैसला बिना किसी विस्तृत सोच विचार के ‘जल्दबाजी’ में लिया गया जिससे किसानों और श्रमिक वर्ग को ‘परेशानी’ हो रही है। उन्होंने इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ सलाह भी दिए हैं। उन्होंने बी एस येदियुरप्पा को लिखे एक पत्र में कहा कि राज्य सरकार को अनुभवी नागरिकों, अधिकारियों, प्रगतिशाली किसानों, किसान संगठनों और थोक कारोबारियों से इसके नफा-नुकसान के बारे में चर्चा करनी चाहिये थी। उन्होंने पत्र में यह रेखांकित किया कि राज्य की 61 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है। उन्होंने नौ अप्रैल को लिखे एक पत्र में कहा कि बिना किसी तैयार के जल्दबाजी में फैसला लिया गया जिससे देश और राज्य के किसान वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को मीडिया में भी इसकी एक प्रति जारी की है।

10 Apr, 20 09:44 PM

निर्यात क्षेत्र में हो सकता है डेढ़ करोड़ नौकरियों का नुकसान, बढ़ सकता है एनपीए: फिओ

निर्यातकों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फिओ) का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण भारत के निर्यात क्षेत्र में करीब डेढ़ करोड़ लोगों की नौकरियां जा सकती हैं तथा इस क्षेत्र की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) भी बढ़ सकती हैं। संगठन के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ ने शुक्रवार को कहा कि आधे से अधिक ऑर्डरों के रद्द हो जाने तथा वैश्विक व्यापार के खराब परिदृश्य के कारण ये नौकरियां जाने की आशंका है। उन्होंने निर्यातकों के लिये राहत पैकेज की मांग करते हुए कहा कि अभी जीवन और जीवनयापन के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है। इनमें से किसी को ही चुनना देश के लिये त्रासद हो सकता है। सर्राफ ने कहा कि निर्यातकों के पास बेहद कम ऑर्डर बचे हैं। यदि कारखानों को न्यूनतम कामगारों के साथ चलाने की छूट नहीं दी गयी तो ऐसी क्षति होगी जिसकी भरपाई नामुमकिन है। छूट नहीं मिलने से ये कारखाने बंद होने के लिये बाध्य हो जाएंगे और जो नुकसान होगा, उन्हें ही झेलना होगा।

10 Apr, 20 09:42 PM

जम्मू कश्मीर मे 4जी सेवायें बहाल करने के लिये याचिका पर न्यायालय ने केन्द्र से मांगा जवाब

उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केन्द्र शासित जम्मू कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवायें बहाल करने के लिये दायर याचिका पर बृहस्पतिवार को केन्द्र और जम्मू कश्मीर प्रशासन से जवाब मांगा। न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने ‘फाउन्डेशन फॉर मीडिया प्रफेशनल्स’ की याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के बाद केन्द्र और जम्मू कश्मीर प्रशासन को नोटिस जारी किये। केन्द्र और जम्मू कश्मीर प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देना है। इस याचिका में जम्मू कश्मीर में इंटरनेट की गति 2जी तक ही सीमित रखने के प्रशासन के 26 मार्च के आदेश को चुनौती दी गयी है।

10 Apr, 20 09:41 PM

उत्तराखंड की महिला ने अपनी सारी जमापूंजी ‘‘पीएम केयर्स फंड’’ में दान दी

कोरोना वायरस के संक्रमण की चुनौती से जूझ रहे देश की मदद के लिए उत्तराखंड की एक महिला ने दस लाख रुपये की अपनी पूरी जमापूंजी ‘‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में दान कर दी। अनुकरणीय उदारता का परिचय देते हुए 60 वर्षीय देवकी भंडारी ने पीएम केयर्स फंड में दान देने के लिए दस लाख रुपये का चेक अधिकारियों को दिया। चमोली जिले के गौचर की रहने वाली संतानहीन देवकी के पति का कुछ साल पहले देहांत हो चुका है और तब से वह अकेली रहती हैं। देवकी की इस कदम से अभिभूत प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने वैश्विक संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पीएम केयर्स फंड में 10 लाख रुपये की अपनी सारी पूंजी दान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

10 Apr, 20 09:41 PM

बच्ची की हत्या के मामले में पिता की प्रेमिका और उसका भाई गिरफ्तार

जयपुर आयुक्तालय के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व घर से लापता हुई पांच वर्षीय बालिका की हत्या के मामले में पुलिस ने भाई-बहिन को गिरफ्तार किया है। युवती कथित तौर पर बालिका के पिता की प्रेमिका है। पुलिस ने शव को छुपाने मे सहयोग करने के लिए इनके नाबालिग भाई को भी निरूद्ध किया है। पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि चार अप्रैल को अपने घर के पास से गायब हुई जान्हवी उर्फ डब्बू वर्मा का शव अगले दिन कॉलोनी में गटर के चैम्बर में एक जूट के बोरे में मिला था। उन्होंने कहा कि अपराधियों ने बालिका का अपहरण कर हत्या करके साक्ष्य मिटाने के लिए शव को चैंबर में डाला था। पुलिस ने इस मामले में जूली जयकुमार उर्फ एकता :20: उसके भाई जॉन आशीष :19: को गिरफ्तार किया है और शव को छुपाने में सहयोग करने के लिये एक बालक को निरुद्ध किया है।

10 Apr, 20 09:40 PM

छत्तीसगढ़ में इनामी नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि किरंदुल थाना क्षेत्र के जंगल में डीआरजी और जिला बल के जवानों ने मीडियामी हुर्रा (20) को गिरफ्तार कर लिया है। पल्लव ने बताया कि हुर्रा वर्ष 2016 में नक्सली संगठन में भर्ती हुआ था और बाद में उसे मलांगिर एरिया कमेटी के अंतर्गत लोकल गुरिल्ला स्क्वाड का सदस्य बनाया गया।

10 Apr, 20 09:30 PM

कोरोना वायरस संक्रमण को हरा कर घर लौटी 98 वर्षीय भारतीय मूल की महिला

कोरोना वायरस संक्रमण को हरा कर घर लौटी 98 वर्षीय भारतीय मूल की महिला ने अपनी जिजिविषा से ना सिर्फ अपने चिकित्सकों बल्कि पूरे परिवार को भी आश्चर्यचकित कर दिया है। अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही दिन के भीतर महिला संक्रमण मुक्त होकर स्कॉटलैंड स्थित अपने घर आ गयी हैं। डाफनी शाह जुलाई में 99 साल की हो जाएंगी। उन्हें पिछले बृहस्पतिवार को तेज बुखार, लगातार खांसी और सांस लेने में तकलीफ के बाद डुंडी के नाइनवेल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में हुई जांच में शाह कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, लेकिन उनकी सेहत में तेजी से सुधार हुआ और सोमवार को वह वापस घर आ गयी थीं।

10 Apr, 20 09:26 PM

आगरा में कोरोना वायरस के पांच और मामले सामने आये

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के पांच और मामले सामने आये जिससे इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 89 हो गई है। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि इस संक्रमण के पांच और मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 89 हो गयी है। प्रशासन के अनुसार जो नये मामले मिले हैं वे सभी तबलीगी जमात से जुड़े हैं।

10 Apr, 20 09:23 PM

छत्तीसगढ़ में चार बहनों की डूबने से मौत

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तालाब में डूबने से चार बहनों की मौत हो गई। कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि कांकेर जिले के रावस गांव में आज तालाब में डूबने से भूमिका नेताम :तीन वर्ष:, नर्मदा :छह वर्ष: गिरिजा :नौ वर्ष: और नेत्रा :11 वर्ष: की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रावस गांव में जब लोगों ने तालाब में चारों बालिकाओं के शव तैरते हुए देखे तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद गांव के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि यह घटना उस समय हुई जब बच्चों के पिता फूलचंद और मां गंगा बाई महुआ एकत्र करने के लिए पास के जंगल में गए थे।

10 Apr, 20 09:22 PM

लड़की ने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की

बिहार के कटिहार जिला के नगर थाना ड्राइवर टोला में 16 वर्षीय लड़की ने बुधवार देर शाम अपने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से स्वयं को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कांत मिश्रा ने बताया कि तनीषा सिंह नगर थाना अंतर्गत ड्राइवर टोला निवासी प्रेम कुमार सिंह की पुत्री हैं। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच कर रही है कि रिवाल्वर घर में कहां रखा गया था और उक्त लड़की के हाथ कैसे आया।

10 Apr, 20 09:22 PM

सरकार बंद को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने पर विचार करे : पवार ने मोदी से कहा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से पूरी तरह पार पाने की लड़ाई लंबी चलेगी और इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा इसलिए केन्द्र को देश के आर्थिक हालात सुधारने संबंधी उपायों पर विचार करना शुरू कर देना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आज विभिन्न दलों के नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक हुई जिसमें पवार में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश भर में 21 दिन के बंद के बाद पाबंदियों को कुछ खास क्षेत्रों से हटाने का सुझाव दिया। पवार के फेसबुक पोस्ट के अनुसार उन्होंने मोदी से कहा,‘‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लंबी चलेगी। इसका वैश्विक और भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा। उचित कदम उठाने की जरूरत है। कुल मिला कर केन्द्र को अभी से अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के कदमों पर विचार करना शुरू कर देना चाहिए।’’

10 Apr, 20 09:21 PM

बंगबंधु हत्याकांड में बांग्लादेश के पूर्व सैन्य कैप्टन के खिलाफ मृत्यु वारंट जारी

बांग्लादेश की एक अदालत ने 1975 में तख्तापलट में संलिप्तता के लिए एक पूर्व सैन्य कैप्टन के खिलाफ बुधवार को मृत्यु वारंट जारी किया । तख्तापलट के दौरान देश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या कर दी गयी थी । करीब ढाई दशक तक भारत में छिपे रहने के बाद अब्दुल मजीद को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। भारी सुरक्षा के बीच जेल से उसे अदालत लाया गया । लोक अभियोजक अब्दुल्ल अबू ने संवाददाताओं को बताया कि ढाका के जिला और सत्र न्यायाधीश हेलालुद्दीन चौधरी ने कोरोना वायरस के कारण छुट्टी के दौरान उच्चतम न्यायालय की विशेष इजाजत के बाद मृत्यु वारंट जारी किया। उन्होंने कहा, ‘‘न्यायाधीश ने मृत्यु वारंट जारी करने से पहले आरोप पढ़े और 1998 में जारी मूल सजा का उल्लेख किया।’’

10 Apr, 20 09:21 PM

लॉकडाउन में गरीबों की मदद के प्रति सरकार लापरवाह रही: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आरोप लगाया कि सरकार लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद में लापरवाह रही है जिससे इस वर्ग को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व वित्त मंत्री ने लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद खोलने की संभावना को लेकर केंद्र की ओर से राज्य सरकारों के साथ विचार-विमर्श करने के कदम का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट किया, ''लॉकडाउन की रणनीति में जो चीज गायब है, वह गरीबों के हाथों में नकदी का होना है। गरीबों के कई वर्ग ऐसे हैं जिन्हें सरकार से एक भी रुपया नहीं मिला है।'' चिदंबरम ने कहा, ''23 प्रतिशत बेरोजगारी दर (सीएमआईई) और दैनिक मजदूरी या आय रुक जाने को ध्यान में रखते हुए सरकार को तुरंत गरीबों को संसाधन और नकद देना देना होगा।''

10 Apr, 20 09:20 PM

सांसद निधि दो साल के लिये निलम्बित करना अलोकतांत्रिक : बसपा सांसद

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी ने कोरोना वायरस मामले को लेकर ‘‘सांसदों को विश्वास में लिये बगैर’’ उनकी क्षेत्र विकास निधि ‘‘निलम्बित’’ किये जाने को ‘‘अलोकतांत्रिक’’ कदम बताया है। उत्तर प्रदेश की गाजीपुर सीट से बसपा सांसद अंसारी ने कहा कि सरकार ने सांसदों की अगले दो साल की निधि को 'निलम्बित' करके उस धन को कोविड-19 के कारण पैदा सूरतेहाल से निपटने में इस्तेमाल करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हालात के मद्देनजर इस पर उंगली नहीं उठायी जा सकती, मगर इसके लिये जो तरीका अपनाया गया, वह अलोकतांत्रिक और तानाशाहीपूर्ण है।

10 Apr, 20 09:19 PM

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 378 हुई

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को 378 पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 116 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने बताया कि संक्रमण से आज दो लोगों की मौत होने के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। राज्य में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रवि ने हालांकि लोगों से आग्रह किया कि वे घबराएं नहीं क्योंकि पिछले 24 घंटे में आए सभी मामले उन क्षेत्रों में आए हैं जो पहले से ही कोविड-19 से अत्यधकि प्रभावित हैं।

10 Apr, 20 09:18 PM

पाकिस्तान: लॉकडाउन के दौरान सहायता राशि वितरण के दौरान भगदड़, एक मृत

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को नकद राशि वितरित किए जाते समय भगदड़ मच गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई और बीस अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी पुलिस और बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान में स्थित एक स्कूल में शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिलाएं सरकार की ओर से दी जा रही सहायता राशि लेने पहुंची थीं जहां यह हादसा हुआ। सरकार ने प्रत्येक परिवार को बारह हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की थी। पाकिस्तान की सरकार ने देश भर के एक करोड़ बीस लाख गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी जिसकी शुरुआत मुल्तान में हुई।

10 Apr, 20 09:15 PM

बिसलेरी ब्रांड बोतलबंद पानी का करोबार करने वाली कंपनी ने कोराना वायर महामारी की रोकथाम के लिए आमलोगों पर लगी राष्ट्र व्यापी रोक के दौरान ग्राहकों को घर पर मिनरल वाटर पहुंचाने की सुविधा शुरू की है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक उसकी वेबसाइट या टोलफ्री नंबर पर कॉल करके पानी की बुकिंग करा सकते हैं। उन्हें 48 घंटे के भीतर पैक किया हुआ पानी मिल जाएगा। बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक अंजना घोष ने कहा, ‘‘ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में जब हम में से अधिकांश लोग अपने घरों तक सीमित हो गए हैं और स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण हैं।’’

10 Apr, 20 08:51 PM

चाईबासा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद आइईडी वाले तीर और केन बम मिले

झारखंड के चाईबासा जिले में बृहस्पतिवार को संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से दो आइईडी लगाये गये तीर मिले और दो केन बम बरामद किये। चाईबासा के पुलिस अधीक्षक इंदरजीत महथा ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि सोनुआ पुलिस थाना क्षेत्र में केडाबीर के जंगलों में आज तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों के साथ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की साठवीं बटालियन और पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसके बाद माओवादी जंगलों में भाग निकले। उन्होंने बताया कि बाद में मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान वहां से एक एक किलो के दो केन बम तथा आइईडी फिट किये गये दो तीर बरामद हुए। वहां से माओवादियों की वर्दी और बर्तन भी बरामद किये गये हैं।

10 Apr, 20 08:51 PM

कोरोना वायरस: केरल में आठ विदेशी नागरिक ठीक हुए

केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इटली और ब्रिटेन के आठ नागरिक इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गए हैं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विजयन ने कहा कि इन आठ में से सात विदेशी नागरिकों का एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जबकि एक व्यक्ति का तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ की हालत गंभीर थी। केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 और मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 357 हो गई है।

10 Apr, 20 08:51 PM

तमिलनाडु में वीजा उल्लंघन के मामले में इंडोनेशिया के आठ लोग गिरफ्तार

इंडोनेशिया के आठ लोगों को वीजा उल्लंघन के कथित मामले में बृहस्पतिवार को यहां से गिरफ्तार किया गया। ये सभी देश में विभिन्न धार्मिक सभाओं में शामिल हुए थे। पुलिस ने बताया कि उनके यहां ठहरने का इंतजाम करने वाले एक स्थानीय व्यक्ति को भी पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए इंडोनेशियाई नागरिकों को पृथक कर उनके खून के नमूने कोरोना वायरस परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। ये लोग 22 मार्च को आए थे और दिल्ली तथा यहां पर कई धार्मिक सभाओं में शामिल हुए। उन पर धारा 144 के उल्लंघन का भी आरोप है। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन सभी को 23 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया। उन्हें परमकुड़ी जेल में पृथक रखा गया है।

10 Apr, 20 08:50 PM

नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत

बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के शिवहारी गांव में नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गयी है। बदौसा थाना प्रभारी नरेश कुमार प्रजापति ने शुक्रवार को बताया, "बागै नदी में नहाने गए दो सगे भाई बृहस्पतिवार को नदी में डूब गए। यह घटना उस समय हुई जब घर के सभी लोग फसल कटाई के लिए खेत गए थे।" उन्होंने बताया, "रामसुफल यादव के बेटे नीरज (10) और अंशु (आठ) दोपहर करीब दो बजे बागै नदी में नहाने चले गए थे, जहां गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी।" प्रजापति ने बताया, "शाम को जब परिवार के अन्य लोग खेत से घर लौटे, तो उन्होंने बच्चों को घर में न पाकर उनकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी गयी।" प्रजापति ने बताया, "गांव के लोगों की मदद से रात करीब आठ बजे दोनों बच्चों के शव नदी से बाहर निकाले गए।’’ उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच जारी है। वहीं, रामसुफल ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के एक व्यक्ति ने नहा रहे उसके बच्चों को मौका पाकर पानी में डुबो दिया।

10 Apr, 20 08:49 PM

मोटरसाइकिल और वैन की टक्कर में महिला की मौत, भाई घायल

बलिया जिले के बांसडीहरोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक मोटरसाइकिल और पिकअप वैन की टक्कर में बाइक सवार एक युवती की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार हरपुर गांव का अर्जुन(27) अपनी बहन रेखा(24) के साथ मोटरसाइकिल से जिला मुख्यालय जा रहा था तभी घोरौली ग्राम के पास सामने से आ रही पिकअप वैन ने वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में रेखा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

10 Apr, 20 08:48 PM

जम्मू में कोरोना वायरस से अपने गांव की सुरक्षा करने के लिए महिलाओं ने लाठियों के साथ संभाला मोर्चा

जम्मू में निवासियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए अपने गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने और पूर्ण लॉकडाउन सुनिश्चित करने के लिए एक गांव की महिलाओं ने लाठियों के साथ प्रवेश केंद्रों पर मोर्चा संभाल लिया है और उन्होंने गांव में प्रवेश के रास्तों को कंटीले तारों से बंद कर दिया है। जम्मू में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर शहर से महज कुछ किलोमीटर दूर गांव में माताओं और बेटियों ने यह काम संभाला है। जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 61 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से बुधवार को मौत हो गई। इससे जम्मू कश्मीर में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या चार हो गई है। यह जम्मू क्षेत्र में मौत का पहला मामला है क्योंकि अन्य तीन लोगों की मौत कश्मीर में हुई है।

10 Apr, 20 08:48 PM

संकट के समय लोगों की सेवा कर रहे कर्मी सच्चे देशभक्त: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना संकट के समय लोगों की सेवा में जुटी आशाकर्मियों, नर्सों और आंगनवाड़ी कर्मियों की तारीफ करते हुए शुक्रवार को कहा कि ये लोग सच्चे देशभक्त हैं। उन्होंने एक संदेश में कहा, ''कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारी आशाकर्मी, नर्स और आंगनवाड़ी कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर साहस और समर्पण भाव से काम कर रही हैं।'' गांधी ने कहा ,''जरूरत की घड़ी में देश की सेवा करना सबसे बड़ी देशभक्ति है। हमारे ये सेवाकर्मी असली देशभक्त हैं जो संकट के समय लोगों को सुरक्षित रखने में लगे हुए हैं।" उनके मुताबिक ऐसे माहौल में इन सामुदायिक कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है जिसमें दुष्प्रचार और भय कोरोना वायरस से बड़ा खतरा पैदा करता है।

10 Apr, 20 08:47 PM

आंध्र प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के तीन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एसपीएस नेल्लोर जिले के तीन मंडल में सात लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत गुंटूर और एक की मौत प्रकासम जिले में बृहस्पतिवार को हुई एसडीएमए ने कहा, ‘‘हमने लोगों से पहले ही आकाशीय बिजली के संबंध में चेतावनी जारी करते हुए घर में ही रहने के लिए कहा था कि लेकिन फिर भी यह मौतें हुई।’’ एसडीएम ने कहा कि उन्होंने दगदार्थी मंडल में लोगों को सुबह 10:22 बजे और 10:58 बजे व्हाट्सएप और फोन पर संदेश भेजे थे। यह घटना दोपहर में हुई और तीन लोगों की मौत हो गई।

10 Apr, 20 08:47 PM

राजस्थान : ड्यूटी के दौरान संक्रमण से मृत्यु पर कर्मचारी के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता

राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के अभियान में तैनात किसी कर्मचारी की संक्रमण की वजह से मृत्यु होने पर उसके परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट किया है,'राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों की कोरोना अभियान से संबंधित ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से असामयिक मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये की सहायता आश्रित/परिवार को दी जाएगी।' उ

10 Apr, 20 08:46 PM

ऑनलाइन शिक्षा के जरिये लोगों को जोड़ने के लिए ‘‘भारत पढ़े ऑनलाइन’’ अभियान शुरू

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारत में ऑनलाइन शिक्षा के जरिये लोगों को आपस में जोड़ने एवं लोगों के विचार जानने के उद्देश्‍य से शुक्रवार को ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ अभियान शुरू किया । मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी शुरूआत करते हुए कहा, ‘‘ इस अभियान का उद्देश्य भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आमंत्रित करना है ताकि ऑनलाइन शिक्षा की बाधाओं को दूर करते हुए उपलब्ध डिजिटल शिक्षा प्लेटफार्मों को बढ़ावा दिया जा सके ।’’ उन्होंने कहा कि इसके जरिये मंत्रालय के साथ सुझाव और समाधान सीधे साझा किए जा सकेंगे तथा उपलब्‍ध डिजिटल शिक्षा प्‍लेटफॉर्मों को बढ़ावा मिलेगा ।

10 Apr, 20 08:45 PM

मुंबई के धारावी में गुड फ्राइडे की प्रार्थना करने एकत्र हुए छह लोग गिरफ्तार

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन कर मुंबई के धारावी में गुड फ्राइडे के मौके पर प्रार्थना के लिए एकत्र हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की गांधीनगर सोसाइटी स्थित एक कमरे में कुछ लोग प्रार्थना के लिए हुए हैं जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की और छह लोगों को सरकार के आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता और महामारी रोग अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि धरावी दुनिया की सबसे घनी बसी शहरी बस्तियों में है और यहां कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है । प्रशासन मुंबई में धारावी को अत्याधिक प्रभावित क्षेत्र बनने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

10 Apr, 20 08:44 PM

जम्मू-कश्मीर में जंगल में धमाका, दो लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शुक्रवार को एक जंगल में हुए धमाके में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा रियाज अहमद चीची (22) और इरशाद चीची (18) अपने मवेशी चराने जंगल में गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''यह रहस्यमय धमाका बांदीपुरा जिले के पन्नेर इलाके में जंगल में हुआ।'' उन्होंने कहा कि इरशाद का बांदीपुरा जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। रियाज को यहां एसकेआईएमएस अस्पताल लाया गया है।

10 Apr, 20 08:29 PM

मणिपुर के उपमुख्यमंत्री के पास ही रहेंगे नागरिक उड्डयन और कराधान विभाग

मणिपुर के उपमुख्यमंत्री युमनाम जयकुमार सिंह के पास नागरिक उड्डयन और कराधान विभाग बरकरार रहेंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह स्पष्ट किया। गौरतलब है कि एक विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद शुरू होने के तुरंत बाद राज्य के मुख्य सचिव जे सुरेश बाबू ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि सिंह के विभागों को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को आवंटित कर दिया गया है। राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि युमनाम जयकुमार सिंह के पास नागरिक उड्डयन और कराधान विभाग बरकरार रहेंगे। इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने भी की। उपमुख्यमंत्री के पास नागरिक उड्डयन और कराधान विभागों के अलावा आवास एवं शहरी विकास, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग भी है। भाजपा ने जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों को चावल वितरण को लेकर एन बीरेन सिंह के खिलाफ उपमुख्यमंत्री की विवादास्पद टिप्पणी के लिए उनके इस्तीफे की मांग की थी।

10 Apr, 20 08:29 PM

महामारी के प्रकोप के बीच नागरिकों को मौलिक कर्तव्य याद रखने चाहिए: अदालत

बंबई उच्च न्यायालय की औरंगाबाद पीठ ने कहा है कि जहां सरकारी तंत्र से कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने की अपेक्षा की जाती है, वहीं नागरिकों से भी उनके मौलिक कर्तव्य याद रखने की अपेक्षा की जाती है। न्यायमूति पी बी वराले बुधवार को कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों, दैनिक वेतनभोगियों और स्वास्थ्य कर्मियों के सामने आ रहीं कठिनाइयों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें दिशानिर्देश तथा अधिसूचनाएं जारी करके लोगों से भीड़भाड़ और सामूहिक कार्यक्रमों में जाने से बचने को तथा सामाजिक दूरी बनाकर रखने को कह रही हैं। न्यायमूर्ति वराले ने कहा, ‘‘कुछ नागरिक अब भी इन निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं और कुछ नागरिक तो सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने में शामिल हैं।’’ अदालत ने कहा, ‘‘ऐसे हालात में, मेरे विचार से यह हमारे लिए एक नागरिक के तौर पर मौलिक कर्तव्यों को याद रखने का समय है। नागरिक अपने मौलिक अधिकारों के लिए अकसर गंभीर चिंता प्रकट करते हैं, लेकिन मौलिक कर्तव्यों को भूल जाते हैं।’’ 

10 Apr, 20 08:28 PM

कोरोना वायरस : बांग्लादेश ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि 25 अप्रैल तक बढ़ाई

बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देश में जारी लॉकडाउन को 11 और दिन के लिए बढ़ाते हुए उसे 25 अप्रैल तक प्रभावी कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस के संक्रमण से छह लोगों की मौत होने के बाद देश में कर्फ्यू जैसा लॉकडाउन लागू किया गया है। देश में अभी तक संक्रमण से 27 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि देश में अभी तक 424 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पूरे देश में जारी अवकाश 25 अप्रैल तक चलेगा।’’

10 Apr, 20 08:28 PM

पाक में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बावजूद शीर्ष न्यायालय 13 अप्रैल से कामकाज शुरू करेगा

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद उच्चतम न्यायालय 13 अप्रैल से क्रमिक रूप से अपना कामकाज फिर से बहाल करेगा। मीडिया में आई एक खबर में यह कहा गया है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) प्रमुख सैयद कल्ब ए हसन ने कहा कि शीर्ष न्यायालय को कामकाज बहाल करने के लिये एक पखवाड़े तक इंतजार करना चाहिए। देश में अब तक 4,688 लोग संक्रमित हुए हैं और 68 लोगों की मौत हुई है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार शीर्ष न्यायालय के रोस्टर के मुताबिक छह खंडपीठ इस्लामाबाद रजिस्ट्री में काम शुरू करेगी, जबकि तीन सदस्यीय एक पीठ कराची रजिस्ट्री में काम करेगी और दो न्यायाधीशों की पीठ लाहौर रजिस्ट्री में काम करेगी। हालांकि, कुछ ही मामले सभी पीठों के समक्ष निर्धारित किये गये हैं।

10 Apr, 20 08:27 PM

खुदरा कारोबारियों ने कहा, आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार, लोग घबराएं नहीं

खुदरा कारोबारियों ने कहा है कि उनके पास लॉकडाउन की अवधि और उससे आगे के लिए अनाज, दालों और रोजमर्रा की अन्य आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है। रिटेलर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (आरएआई) ने शुक्रवार को कहा कि लोगों को घबराकर अधिक सामान खरीदने की जरूरत नहीं है। केंद्र, राज्य और स्थानीय स्तर पर सरकारी मशीनरी आरएआई और अन्य अंशधारकों के साथ मिलकर आवश्यक वस्तओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। आरएआई ने बयान में कहा, ‘‘लॉकडाउन की अवधि और उससे आगे के लिए अनाज, दालों और अन्य आवश्यक सामान का पर्याप्त भंडार है। लोगों को घबराने और अधिक सामान खरीदने की जरूरत नहीं है।’’

10 Apr, 20 08:25 PM

दिल्ली में लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 155 मुकदमे दर्ज, 3,500 हिरासत में : पुलिस

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन (बंद) का उल्लंघन करने के आरोप में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में करीब 155 मुकदमे दर्ज किए गए और 3,545 लोगों को हिरासत में लिया गया। दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा-188 (सरकारी अधिकारी के आदेश की अवेहलना) के तहत 155 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 (पुलिस अधिकारी के निर्देश की अवहेलना) के तहत 3,545 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि धारा-66 के तहत 381 वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस के मुताबिक इस अवधि में आवाजाही के लिए 595 पास जारी किए गए। पुलिस ने बताया कि 24 मार्च से 10 अप्रैल शाम पांच बजे तक दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा-65 का उल्लंघन करने के आरोप में 70,421 लोगों को हिरासत में लिया गया।

10 Apr, 20 08:22 PM

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए झारखंड वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शुक्रवार को अपने एक दिन से लेकर तीन दिन तक के वेतन से एकत्रित किये गये 29,07,052 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किए। एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि वन विभाग ने सूचित किया है कि उनके पास अभी और भी राशि जमा होगी जिसे राहत कोष में जमा किया जायेगा।

10 Apr, 20 08:06 PM

कोविड-19: अरुणाचल प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अरुणाचल प्रदेश के मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों और विधायकों के वेतन में एक साल के लिए 30 प्रतिशत तक की कटौती करने वाले अध्यादेश को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने वेतन में कटौती का फैसला किया जो एक अप्रैल 2020 से लागू होगा।

10 Apr, 20 08:05 PM

गौतमबुद्ध नगर : तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को जांच कराने के लिए 24 घंटे का समय

गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी ने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले, इलाके के लोगों तथा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों से 24 घंटे के अंदर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष पेश हो कर कोविड-19 के संक्रमण की जांच कराने का शुक्रवार को आह्वान किया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने यह भी कहा कि ऐसा ना करने पर महामारी अधिनियम 1857 की सुसंगत धारा एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 नियमावली 2020 के प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

10 Apr, 20 08:04 PM

वायरस संक्रमित मिले प्राचार्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज

राजस्थान में बाड़मेर जिले के कितनोरिया गांव में कोरोना वायरस संक्रमित मिले एक प्राचार्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने और असहयोग करने के आरोप में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया। बाड़मेर के जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय के एक प्राचार्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी निर्देशों की अवहेलना करने तथा सरकारी कर्मियों से असहयोग करने का मामला दर्ज कराया गया है।

10 Apr, 20 08:04 PM

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 212 नए मामले, संख्या करीब 1,000 पहुंची

मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 212 नए मामले आने के साथ ही वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 993 पहुंच गयी है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि आज कोरोना वायरस संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है, शहर में अभी तक 64 लोगों की मौत हुई है। स्थानीय निकाय के अनुसार, कोविड-19 के चार और मरीजों को इलाज के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। शहर में अभी तक 69 मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं।

10 Apr, 20 08:03 PM

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से एक और मौत, 77 संक्रमित

तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या नौ हो गई। साथ ही 77 लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं जिससे संक्रमण की कुल संख्या 911 हो गई है। राज्य के मुख्य सचिव के. षणमुगम ने कहा कि तूतीकोरिन में महिला की मौत हुई। उन्होंने कहा कि जिन 77 लोगों में संक्रमण पाया गया वे राज्य के विभिन्न संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों से हैं और पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने से उनमें यह बीमारी फैली।

10 Apr, 20 08:02 PM

10 Apr, 20 08:02 PM

10 Apr, 20 08:00 PM

जहाजों, पनडुब्बियों को कोरोना वायरस से मुक्त रखना होगा :नौसेना प्रमुख

भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने अपने अधिकारियों और जवानों से कहा है कि हमें जहाजों और पनडुब्बियों जैसी महत्वपूर्ण परिसंपत्तियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त रखना होगा और नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र के अन्य देशों की मदद के लिए तैयार है। एडमिरल सिंह ने सभी नौसेना कर्मियों को भेजे वीडियो संदेश में कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी अभूतपूर्व है। भारत समेत पूरी दुनिया में इसका प्रभाव असामान्य है।’’ उन्होंने कहा कि इस महामारी से होने वाला खतरा भी अभूतपूर्व है। सिंह ने कहा, ‘‘हमें अपने प्रयास दोगुने करने होंगे ताकि हमारे जवान और उनके परिवार सुरक्षित रहें। हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हमारी परिचालन वाली परिसंपत्तियां मसलन जहाज और पनडुब्बियां वायरस से मुक्त रहें।’’

10 Apr, 20 07:45 PM

मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा, कच्चे तेल का उत्पादन घटाने के लिए ट्रंप के साथ सहमति बनी

मेक्सिको के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को कहा कि उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कच्चे तेल का उत्पादन घटाने को लेकर सहमति बन गई है। ओपेक की अगुवाई में कच्चे तेल का उत्पादन घटाने के समझौते में सिर्फ मेक्सिको ही बाहर रह गया था। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रीज मैनुअल लोपेज ओब्रैडॉर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेक्सिको उत्पादन में प्रतिदिन 1,00,000 बैरल की कटौती करेगा।’’ उन्होंने कहा कि ट्रंप ने उनसे संपर्क किया था। ओपेक करार के तहत मेक्सिको को अपने उत्पादन में 4,00,000 बैरल प्रतिदिन की कटौती करनी थी। लेकिन मेक्सिको 1,00,000 बैरल प्रतिदिन की कटौती करना चाहता था। लोपेज ने कहा कि ट्रंप ने इस बात पर सहमति दी है कि मेक्सिको की भरपाई के लिए अमेरिका अपने उत्पादन में 2,50,000 बैरल प्रतिदिन की कटौती करेगा।

10 Apr, 20 07:45 PM

सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रामपुर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ वीडियो अपलोड करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी (देहात) विधा सागर मिश्रा ने बताया कि गत आठ अप्रैल को उज्जवल नामक एक व्यक्ति ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ वीडियो बनाकर कथित तौर पर इसे अपलोड किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

10 Apr, 20 07:42 PM

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने घर के बाहर मास्क पहनना अनिवार्य किया है; कोई भी व्यक्ति उल्लंघन करता पाया गया तो इसे भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा।

10 Apr, 20 07:37 PM

कोयला मंत्रालय ने कोयले की मांग बढ़ाने को उपायों की घोषणा की

लॉकडाउन की वजह से कोयले की मांग में भारी गिरावट दर्ज हुई है। ऐसे में सरकार ने शुक्रवार को कोयले की मांग बढ़ाने के उपायों की घोषणा की है। इनमें कोयला खानों से जुड़े ग्राहकों को कोयले की आपूर्ति बढ़ाना शामिल है। बिजली मंत्री आर के सिंह के साथ बैठक के बाद कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बिजली क्षेत्र सहित कोल इंडिया लि. (सीआईएल) के ग्राहकों के लिए कई उपायों की घोषणा की। कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। बयान में कहा गया है कि अब सीआईएल के सभी ग्राहकों को कोयला खरीद के लिये ‘रिण सुविधा’ (एलसी) मिलेगी। इससे बिजली उत्पादकों और अन्य कोयला ग्राहकों को कोयले की खरीद पर रिण सुविधा मिल सकेगी।

10 Apr, 20 07:34 PM

ग्रामीणों के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के रइयापुरवा गांव में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना पर शुक्रवार को छापेमारी करने गए पुलिस दल पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बलवंत चौधरी ने बताया, "पहाड़ी थाना क्षेत्र के गढीघाट गांव के मजरे रइयापुरवा में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर शुक्रवार सुबह छापेमारी करने गए एक पुलिस दल पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे पहाड़ी थानाध्यक्ष और दो सिपाही घायल हो गए हैं।" उन्होंने बताया, "हमले की सूचना पर गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और छह हमलावरों को हिरासत में लेकर बाकी हमलावरों के बारे में पूछताछ की जा रही है।" एएसपी ने बताया, ‘‘घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" 

10 Apr, 20 07:33 PM

पिछले 24 घंटों में 896 नए मामले सामने आए हैं, 37 मौतें भी हुई हैं; भारत में #कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6761 हो गई है जिसमें 6039 सक्रिय मामले, 516 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 206 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

10 Apr, 20 07:33 PM

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज केंद्र सरकार को राज्य में एडवांस्ड सेंटर फॉर वायरोलॉजी स्थापित करने के लिए 550 करोड़ रुपये की परियोजना का प्रस्ताव दिया, जिसमें राज्य सरकार द्वारा भूमि मुफ्त में दी जाएगी: पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय

10 Apr, 20 07:33 PM

पिछले 24 घंटों में राज्य में 10 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं; राज्य में कुल मामलों की संख्या 207 हो गई है जिसमें 6 लोगों की मौत हुई है और 34 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है: कर्नाटक सरकार

10 Apr, 20 07:24 PM

महाराष्ट्र: संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 6 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि

कोविड-19 से संक्रमित 68 वर्षीय एक मरीज के संपर्क में आए छह व्यक्तियों के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। नागपुर में स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 से ग्रसित 68 वर्षीय उक्त मरीज की रविवार को मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने कहा कि मृतक के परिजनों समेत छह व्यक्तियों की जांच में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। अधिकारी ने कहा, “व्यक्ति की सरकारी अस्पताल में रविवार को मौत हो गई थी और सोमवार को आई उसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। अब उसके संपर्क में आए छह लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।” उन्होंने कहा कि नागपुर में अब तक 25 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है जिसमें से एक की मौत हो चुकी है।

10 Apr, 20 07:22 PM

राज्यपाल ने उच्च शिक्षा के लिए कार्यबल गठित किया

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य में उच्च शिक्षा की परीक्षाओं, परिणामों और आने वाले अकादमिक सत्र के लिए समयसारिणी निर्धारित कर एक खाका तैयार करने के वास्ते एक कार्यबल का गठन किया है। मिश्र ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते राज्य में लॉकडाउन है। उन्होंने कहा कि यह कार्यबल राज्य की उच्च शिक्षा के सामने आने वाली चुनौतियों पर गौर कर अपनी सिफारिशें देगा। राज्यपाल प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करेंगे। कार्यबल के अध्यक्ष राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार होंगे। समिति में महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर के एस धाकरे, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर ए गुप्ता, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी सिंह, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पी सी त्रिवेदी और जोबनेर के एस के एस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू और विशेषाधिकारी प्रथम शिवपाल यादव को सदस्य बनाया गया है। मिश्र प्रत्येक सप्ताह इस समिति द्वारा दिये गये सुझावों पर विचार करेंगे। राज्यपाल ने कहा कि उच्च शिक्षा में हमारा राज्य अग्रणी बना रहे इसके लिए यह निर्णय किया गया है।

10 Apr, 20 07:02 PM

यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला मामले में ए पी मिश्रा की जमानत याचिका खारिज

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला मामले में पूर्व प्रबंध निदेशक अयोध्या प्रसाद मिश्रा की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि यह 42 हजार कर्मचारियों के करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला है। अदालत ने कहा कि मिश्रा एक प्रभावशाली व्यक्ति है और अभी घोटाले की राशि का भी पता नहीं चल सका है इसलिए इस स्तर पर उन्हें जमानत पर रिहा करने का कोई औचित्य नहीं है। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने यह आदेश पारित किया। इस मामले में हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी जिसके बाद नवंबर 2019 के पहले सप्ताह में मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था।

10 Apr, 20 07:01 PM

भाजपा विधायक एक वर्ष तक अपने मूल वेतन का 30 फीसदी हिस्सा देंगे मुख्यमंत्री आपदा कोष में

छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने एक वर्ष तक अपने मूल वेतन का 30 फीसदी हिस्सा और विधायक निधि से 11—11 लाख रूपए की राशि मुख्यमंत्री आपदा कोष में देने का फैसला किया है। राज्य में विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक ने आज यहां कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए भाजपा विधायक दल का फैसला है कि पार्टी विधायक अपने मूल वेतन का तीस प्रतिशत हिस्सा एक वर्ष के लिए मुख्यमंत्री आपदा कोष में देंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही सभी विधायक अपने विधायक विकास निधि फंड से 11-11 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री आपदा कोष में जमा करेंगे।

10 Apr, 20 07:01 PM

ओडिशा में मास्क नहीं लगाने पर नहीं मिलेगा पेट्रोल, डीजल और सीएनजी

ओडिशा में घरों से बाहर जाने पर लोगों के लिए मास्क लगाने को अनिवार्य बनाने संबंधी सरकार के आदेश को कड़ाई से लागू करने के लिए पूरे राज्य में पेट्रोल पंपों ने शुक्रवार से यह नियम शुरू कर दिया कि ‘मास्क नहीं तो, पेट्रोल/डीजल/सीएनजी भी नहीं’। उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव संजय लाथ ने यहां पेट्रोल पंपों के इस निर्णय की घोषणा की। राज्य में करीब 1600 पेट्रोल पंप हैं। लाथ ने कहा, ‘‘ यह निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया कि लोग सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें।’’ भुवनेश्वर एवं राज्य के अन्य हिस्सों से खबर है कि किराना और सब्जी दुकान भी मास्क नहीं पहनने पर राशन, मसाले, सब्जियां बेचने से इनकार कर रहे हैं। लाथ ने कहा कि इन पेट्रोल पंपों पर हजारों कर्मचारी ड्यूटी की खातिर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं तथा संक्रमण के खतरे से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा करने (मास्क पहनने) से कर्मचारी एवं ग्राहक दोनों, ही इस उच्च संक्रामक रोग से सुरक्षित रहेंगे।’’

10 Apr, 20 07:00 PM

जयपुर में पुलिसकर्मियों के लिए जूस के पैकेट दिये गये

राजस्थान राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये दिन रात सड़कों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढाने के लिये ‘सनराइज एग्रिलेंड डेवलपमेंट एंड रिसर्च’ की ओर से जूस के 12 हजार पैकेट भेंट किये गए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अशोक गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी में पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए दिन रात सड़कों पर ड्यूटी कर रही है और ऐसी विषम परिस्थिति में यह जूस निश्चित रुप से पुलिसकर्मियों की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता को बढ़ाएगा। जूस के इन 12 हजार पैकेट की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है।

10 Apr, 20 06:57 PM

वायरस: गुजरात के 200 से ज्यादा किसानों ने पीएम केयर्स कोष में दिए 2,000-2,000 रुपये दान

गुजरात के अमरेली और भावनगर जिलों के 200 से अधिक किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिली 2,000-2,000 रुपये की राशि कोरोना वायरस से संघर्ष में पीएम केयर्स कोष में दान दे दी। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को तीन बराबर किस्तों में न्यूनतम 6,000 रूपये की राशि दी जाती है जिसकी अंतिम किस्त हाल में वितरित की गई थी। अमरेली जिले के डिटला गांव के उकाभाई भट्टी ने कहा, ‘‘सरकार किसान निधि के रूप में किसानों को वित्तीय मदद देती है। अब मदद देने की बारी हमारी है। हमारे गांव के कई किसानों ने अपनी 2,000 रूपये की किसान निधि पीएम केयर्स में दान की।’’

10 Apr, 20 06:55 PM

लॉकडाउन : मानवाधिकार आयोग ने मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए इंतजाम पर जानकारी मांगी

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कहा कि लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर घूम रहे मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए किए गए इंतजाम के बारे में वह दो हफ्ते के भीतर सूचित करे। आयोग ने एक बयान में बताया कि उसने मानसिक रूप से बीमार लोगों के मानवाधिकारों के कथित हनन की शिकायत का संज्ञान लिया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। मानवाधिकार आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार से जो जवाब मांगा गया है, इसमें शिकायत में उठाये गए मुद्दे के निदान के लिए अब तक के कदमों अथवा प्रस्तावित कदमों का विवरण शामिल होगा। आयोग के मुताबिक, केंद्र को सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश देना चाहिए कि वे मानसिक रूप से बीमार लोगों की मदद के लिए जरूरी कदम उठाएं।

10 Apr, 20 06:44 PM

कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुई इतालवी पर्यटक की दिल का दौरा पड़ने से मौत

कोरोना वायरस संक्रमण के बाद हरियाणा के गुड़गांव में एक अस्पताल में भर्ती हुई इतालवी महिला पर्यटक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को उक्त जानकारी दी। कहा जा रहा था कि अस्पताल में करीब एक महीने तक इलाज के बाद 78 वर्षीय विदेशी महिला संक्रमण मुक्त हो गयी थीं। अधिकारी ने बताया कि महिला की बृहस्पतिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। गुड़गांव के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जे.एस. पुनिया ने फोन पर बताया, ‘‘अस्पताल से हमें सिर्फ प्रारंभिक जानकारी मिली है। इतालवी पर्यटक की मौत से जुड़ी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।’’ यह महिला 14 इतालवी पर्यटकों के समूह में शामिल थी। समूह के सभी लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी।

10 Apr, 20 06:43 PM

कोरोना वायरस : दिल्ली के धार्मिक स्थलों को संक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू

कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर ऐतिहासिक जामा मस्जिद सहित दिल्ली के धार्मिक स्थलों को संक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) पार्षद आले मुहम्मद इकबाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मटियामहल से विधायक शोएब इकबाल के बेटे इकबाल ने बताया कि दिल्ली गेट के नजदीक स्थित धार्मिक स्थलों को संक्रमण मुक्त किया गया जहां पर सामान्य तौर पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं। दिल्ली गेट से पार्षद ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस पूरी मानवता के लिए खतरा है और इसे धार्मिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ धार्मिक स्थलों जिन्हें बृहस्पतिवार को संक्रमण मुक्त किया उनमें जामा मस्जिद, शिव मंदिर, गुरुद्वारा माता सुंदरी और होली ट्रिनिटी चर्च शामिल हैं।’’

10 Apr, 20 06:41 PM

लॉकडाउन: दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन पर 24 घंटे में 857 फोन कॉल आए

दिल्ली पुलिस को बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे से शुक्रवार दोपहर तक अपनी 24x7 हेल्पलाइन पर 850 से अधिक फोन कॉल प्राप्त हुए, जिसमें लोगों ने लॉकडाउन के दौरान आ रही दिक्कतों को लेकर सहायता मांगी। पुलिस ने बताया कि तीन फोन कॉल भोजन या पैसे नहीं होने के बारे में थे, जिन्हें गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के पास भेज दिया गया। वहीं, 25 कॉल चिकित्सा से जुड़े मुद्दों के बारे में आए। उन्होंने बताया कि आवागमन पास से जुड़े 567 कॉल आए। कुल 857 फोन कॉल में 49 कॉल दिल्ली से बाहर के इलाकों से संबद्ध थे जिन्हें संबद्ध राज्यों की हेल्पलाइनों को भेज दिया गया। दिल्ली पुलिस को अपनी हेल्पलाइन (011-23469526) पर लॉकडाउन के बारे में अब तक कुल 16,621 कॉल प्राप्त हुए हैं।

10 Apr, 20 06:40 PM

सीबीआई ने सतारा जिलाधीश को बिना अनुमति के वधावन भाइयों को नहीं छोड़ने को कहा

सीबीआई ने महाराष्ट्र में सतारा जिला प्रशासन को डीएचएफएल के प्रवर्तकों-कपिल और धीरज वधावन को बिना उसकी अनुमति के कोरोना वायरस के पृथक वास से मुक्त नहीं करने को कहा है क्योंकि यस बैंक से धोखाधड़ी मामले में वे गैर जमानती वारंट का सामना कर रहे हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर और अन्य आरोपियों द्वारा धन की हेराफेरी के संबंध में सीबीआई की प्राथमिकी में दोनों भाइयों के नाम आरोपी के तौर पर दर्ज है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने कहा कि कपिल और धीरज सात मार्च को मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार थे जिसके कारण एजेंसी ने विशेष अदालत से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया।

10 Apr, 20 06:39 PM

दिलशाद गार्डन में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने का अभियान सफल रहा : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से अत्याधिक प्रभावित स्थान के रूप में चिह्नित दिलशाद गार्डन में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शुरू किया गया ‘‘ ऑपरेशन शील्ड’’सफल रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बयान जारी कर बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों की कड़ी मेहनत और ‘‘ ऑपरेशन शील्ड’’ के सफलतापूर्वक अनुपालन से दिलशाद गार्डन कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त क्षेत्र बन गया है।’’ उन्होंने बताया कि गत दस दिनों में दिलशाद गार्डन से कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। सरकार ने कहा कि वह निवासियों की बिना बारी के जांच की पहल शुरू करेगी।

10 Apr, 20 06:38 PM

अफगानिस्तान सीमा के पास बम विस्फोट से दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अफगानिस्तान के साथ लगी सीमा के पास बम विस्फोट से दो सैनिकों की मौत हो गयी। सड़क किनारे पाकिस्तानी अर्द्धसैन्य बल की खड़ी हुई गाड़ी के पास यह विस्फोट हुआ। खुफिया अधिकारियों ने बताया कि चमन सीमा के पास हुए विस्फोट में दो लोग भी जख्मी हो गए। फिलहाल, हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। सेना और सरकार के अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है । अफगानिस्तान के साथ लगी सीमा वाले इलाकों में इस तरह के हमले आए दिन होते रहते हैं । आतंकियों की आवाजाही रोकने के लिए सीमा पर कंटीले तार भी लगाए जा रहे हैं।

10 Apr, 20 06:38 PM

जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 23 नये मामले, कुल संख्या 200 के पार पहुंची

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नये मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 200 से अधिक हो गये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया, ‘‘आज, जम्मू कश्मीर में 23 नये मामले दर्ज किये गये।’’ उन्होंने बताया कि 16 मामले कश्मीर घाटी से हैं, जबकि जम्मू क्षेत्र में सात मामलों की पुष्टि हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामले बढ़ कर 207 हो गये हैं जिनमें से 168 कश्मीर में और 39 जम्मू में हैं। जम्मू कश्मीर में चार मरीजों की मौत हुई है जबकि छह स्वस्थ हो गये। फिलहाल, 197 मरीजों का इलाज चल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, 43,000 लोगों को सरकार द्वारा स्थापित पृथक केंद्रों या उन्हें घर पर ही पृथक वास में रखा गया है।

10 Apr, 20 06:16 PM

राजस्थान में स्वयं सहायता समूह बनाएंगे मास्क

कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर मास्क पहनना अनिवार्य किए जाने के मद्देनजर राजस्थान के नगरीय निकाय क्षेत्रों में गठित स्वयं सहायता समूह मास्क बनाएंगे। स्वायत शासन विभाग विभाग ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने वायरस संक्रमण के संकट से निपटने के प्रयासों के तहत राजस्थान में सभी नगरीय क्षेत्रों और मंडियों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। स्वायत शासन विभाग ने समस्त नगरीय निकायों को निर्देश दिये गये है कि वे सभी स्वयं सहायता समूह को मास्क बनाने के लिए कपड़ा उपलब्ध कराएं।

10 Apr, 20 06:13 PM

एमएलसी ने कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों का वेतन दोगुना करने की मांग की

महाराष्ट्र में राकांपा के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सतीश चव्हाण ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात राज्य सरकार के कर्मचारियों का वेतन दोगुना करने की मांग की है। चव्हाण ने उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को लिखे एक पत्र में यह मांग की है। उन्होंने इसमें कहा है कि इस तरह का प्रोत्साहन हरियाणा द्वारा दिया जा रहा है, जिसने दोगुना वेतन देने की घोषणा की है। साथ ही, ओडिशा सरकार ने इस तरह के कर्मचारियों को तीन महीने का अग्रिम वेतन दिया है।

10 Apr, 20 06:12 PM

आईसीयू से बाहर आए बोरिस जॉनसन; पिता ने कहा बेटे को आराम की जरूरत

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लंदन के अस्पताल के गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) के बाहर सामान्य वार्ड में ले आया गया है। हालांकि वह अभी भी यहां के चिकित्सकों की करीबी निगरानी में हैं। उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण करीब आठ हजार लोगों की मौत हो चुकी है। डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि सेंट थॉमस अस्पताल के वार्ड में भर्ती 55 वर्षीय जॉनसन का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं उनके पिता स्टेनली जॉनसन ने अपने बेटे को आराम करने की सलाह दी है। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा, “प्रधानमंत्री आज शाम (बृहस्पतिवार को) आईसीयू से वार्ड में आ गए हैं जहां ठीक होने के शुरुआती चरण में उनको करीबी निगरानी में रखा जाएगा। वह अच्छा महसूस कर रहे हैं।” स्टेनली जॉनसन ने कहा कि उनका पूरा परिवार “बहुत आभारी” है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आईसीयू से बाहर आ गए हैं। साथ ही कहा कि उनका मानना है कि उनके बेटे की बीमारी ने “पूरे देश को महसूस कराया कि यह गंभीर घटना है।” उन्होंने बीबीसी से कहा, “ उन्हें आराम करना चाहिए...

10 Apr, 20 06:11 PM

लॉकडाउन के बाद किन क्षेत्रों में आएगा उछाल, किनमें लगेगा समय, विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का मानना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद ऐसे क्षेत्र जो कि काफी कुछ लोगों की सोच और व्यवहार पर निर्भर हैं, उनमें सुधार आने में सबसे ज्यादा वक्त लगेगा, जबकि जिन क्षेत्रों को सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए बंद किया है, उनमें सबसे तेजी से सुधार आयेगा। उन्होंने कहा कि फार्मा, चिकित्सा और स्वास्थ्य उपकरण तथा डिजिटल कंपनियां, उन क्षेत्रों में शामिल हैं, जिनके कारोबार में कोविड-19 महामारी के बाद उछाल देखा गया। पूर्व दूरसंचार और आईटी सचिव आर चंद्रशेखर का कहना है कि डिजिटल दुनिया से जुड़ी हुईं और इससे संबंधित सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनियां, जैसे मनोरंजन, कार्यालय प्रणाली और रसद आपूर्ति श्रृंखला, अच्छा प्रदर्शन करेंगी।

10 Apr, 20 06:09 PM

एंकर ने एक व्यक्ति के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया

नोएडा यहां सेक्टर 60 स्थित एक राष्ट्रीय समाचार चैनल में कार्यरत एक एंकर ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नोएडा के साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि सेक्टर 60 स्थित एक राष्ट्रीय समाचार चैनल में कार्यरत एंकर ने सेक्टर 36 स्थित साइबर थाने में बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने 2018 में दिवाली के मौके पर अपना एक वीडियो ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो के वास्तविक गीत को हटाकर आपत्तिजनक शब्दों वाला एक गाना डाल दिया। इस मामले में पुलिस ने अश्लील हरकत, मानहानि सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

10 Apr, 20 06:04 PM

तेजस्वी ने वर्तमान कार्यकाल तक अपना 50 फ़ीसदी वेतन कोरोना उन्मूलन कोष में देने की घोषणा की

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने वर्तमान कार्यकाल तक अपना 50 फ़ीसदी वेतन कोरोना उन्मूलन कोष में देने की घोषणा की है। तेजस्वी ने बिहार सरकार के सभी विधायकों का 15 फ़ीसदी वेतन काटकर कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने के निर्णय का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपने बाक़ी बचे वर्तमान कार्यकाल तक अपने वेतन का 50 फ़ीसदी कोरोना उन्मूलन कोष में देने की घोषणा करते हैं। वह कोरोना महामारी के संकट में सर्वप्रथम अपना एक माह का वेतन और विधायक निधि का 50 लाख रुपये देने की पहल एवं कोरोना पीड़ितों के पृथक वार्ड के लिए अपना सरकारी आवास देने का प्रस्ताव पहले ही कर चुके हैं। तेजस्वी ने सरकार के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक निधि का 50 लाख रुपए कोरोना उन्मूलन कोष में देने के निर्णय का भी उल्लेख किया।

10 Apr, 20 05:28 PM

हर तीन-चार दिन में शीर्ष अदालत के कामकाज की समीक्षा करेंगे प्रधान न्यायाधीश: एससीबीए सचिव

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन के मद्देनजर अन्य न्यायाधीशों तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ परामर्श करके हर तीन से चार दिन में शीर्ष अदालत के कामकाज की समीक्षा करेंगे। उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन (एससीबीए) के सचिव , अधिवक्ता अशोक अरोड़ा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी । अरोड़ा ने कहा, ‘‘मैंने 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) से बात की थी और मुझे सूचित किया गया कि वह अन्य न्यायाधीशों तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ परामर्श करके हर तीन चार दिन में हालात की समीक्षा करेंगे।’’ इस बीच वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश गोस्वामी ने प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखकर ग्रीमकालीन अवकाश निलंबित करने का अनुरोध किया है।

10 Apr, 20 05:26 PM

कोरोना वायरस: ईरान में पिछले 24 घंटे में 122 लोगों की मौत

ईरान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 122 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 4,232 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,972 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण का शिकार हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 68,192 हो गई है। प्रवक्ता कियानुश जहांपुर ने टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिये बताया, “पिछले 24 घंटे में पांच से आठ प्रांतों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया है जिसमें तेहरान भी शामिल है।” ईरान अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कम खतरे वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की तैयारी कर रहा है। ईरान के बाहर आशंका जताई जा रही है कि देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों की वास्तविक संख्या बताई जा रही संख्या से अधिक हो सकती है।

10 Apr, 20 05:25 PM

प्रोसस करेगी पीएम-केयर्स कोष में 100 करोड़ रुपये का योगदान

स्वीगी, बीवाईजेयू जैसी कंपनियों में निवेश करने वाली उपभोक्ता इंटरनेट फर्म प्रोसस ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री के राहत कोष पीएम-केयर्स में 100 करोड़ रुपये का योगदान करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह प्रधानमंत्री के आपातकालीन स्थिति में नागरिक सहायता एवं राहत कोष में 100 करोड़ रुपये दान देगी। प्रोसस ने 2005 से करीब पांच अरब डॉलर (करीब 37,900 करोड़ रुपये) का निवेश भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियों में किया है। उसके पोर्टफोलियो में ब्रेनली, कोडेकाडेमी, ईमैग, हॉनर, आईफूड, लेजीपे, मूवीली, ओएलएक्स, पेयू और स्वीगी जैसी कंपनियां शामिल हैं।

10 Apr, 20 05:24 PM

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उप्र पुलिस ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 42,359 लोगों के खिलाफ 13,208 प्राथमिकी दर्ज की। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए जिन वाहनों का चालान किया गया, उन वाहन मालिकों से 5 करोड़ 87 लाख रुपए की वसूली की गई है। अवस्थी ने बताया कि धारा 188 के तहत इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कुल एक करोड़ 39 लाख वाहनों की जांच की गई और 31 लाख से अधिक वाहनों का चालान किया गया । उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तु कानून के तहत 426 लोगों के खिलाफ 344 प्राथमिकी दर्ज की गई।

10 Apr, 20 05:23 PM

रूस, सऊदी अरब तेल उत्पादन को लेकर समझौते के करीब पहुंच रहे हैं:  ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कच्चे तेल की गिरती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए रूस और सऊदी अरब समझौते के करीब हैं। कोरोना वायरस संकट के बीच तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। व्हाइट हाउस की ओर से रोजना की जाने वाली प्रेसवार्ता के दौरान ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस संबंध में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से डेढ़ घंटा टेलीफोन पर बात हुई। ट्रंप ने कहा, ‘‘ हमारी काफी अच्छी बात हुई। हम देखेंगे कि क्या होता है, लेकिन जैसा आपको पता है कि ओपेक (तेल उत्पादक देशों के संगठन) की बैठक आज (बृहस्पतिवार) है। मैं कहना चाहूंगा कि वह समझौते के करीब पहुंचने वाले हैं।’’

10 Apr, 20 04:58 PM

चरखी दादरी में कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव मिली

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये एक व्यक्ति की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि इस वायरस से संक्रमित पाये गये व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी जो निगेटिव मिली है। नोडल अधिकारी डा. चंचल तोमर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और संदिग्ध मरीजों की रिपोर्टों को जांच के लिए भेजा जा रहा है। गौरतलब कि गत सोमवार को जिले का एक व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कई एहतियाती कदम उठाये थे।

10 Apr, 20 04:56 PM

पाकिस्तान ने उरी, केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तानी सैनिकों ने कश्मीर में उरी और केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने देर रात करीब एक बजे उरी और केरन सेक्टर में भारतीय सेना के ठिकानों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया। अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

10 Apr, 20 04:55 PM

त्रिपुरा में मास्क, पीपीई की कमी की शिकायत के बाद एस्मा लागू

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर त्रिपुरा के एक सरकारी अस्पताल में कुछ नर्सों द्वारा मास्क और अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों की कमी की शिकायत किये जाने के बाद त्रिपुरा सरकार ने आवश्यक सेवा प्रबंधन अधिनियम (एस्मा) लागू कर दिया है। त्रिपुरा, मध्य प्रदेश के बाद 1986 का यह कानून लागू करने वाला दूसरा राज्य है, जो पुलिस को एस्मा के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बिना वारंट के गिरफ्तार करने का अधिकार देता है। इसके तहत, डाक और टेलीग्राफ, रेलवे, हवाई अड्डे और बंदरगाह जैसी ‘‘आवश्यक सेवाओं’’ के कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने पर पाबंदी होती है।

10 Apr, 20 04:53 PM

प्रदूषित कोरबा औद्योगिक क्षेत्र की 12 प्रतिशत आबादी को कोरोना वायरस संक्रमण का ज्यादा खतरा : मंत्री

छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के कोरबा औद्योगिक क्षेत्र की करीब 12 प्रतिशत आबादी अत्यधिक प्रदूषण के कारण दमा और ब्रोंकाइटिस से ग्रस्त है और इस कारण से उन्हें कोविड-19 जैसी संक्रामक बीमारियों से ज्यादा खतरा है। अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा को लिखे पत्र में कहा है कि औद्योगिक क्षेत्र में रह रहे दमा और ब्रोंकाइटिस के मरीजों के लिए कोरोना वायरस बड़ा खतरा बन सकता है।

10 Apr, 20 04:28 PM

कोरोना वायरस: बेल्जियम में मौत का आंकड़ा तीन हजार के पार

बेल्जियम में पिछले 24 घंटों में 496 लोगों की मौत के साथ कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मार्च महीने के उत्तरार्ध में वृद्धाश्रम में हुई 171 मौतों के कारण संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों में इजाफा हुआ। देश में कोविड-19 से अब तक 3,019 मौतें हो चुकी हैं।

10 Apr, 20 04:23 PM

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले, कुल संख्या सात हुई

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में शुक्रवार तक सात लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि पड़ोसी मूकुलम और तिरुवांदरकोइल गांवों के ये दो व्यक्ति मार्च में दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के आयोजन में हिस्सा लेकर लौटे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों गांवों में मरीज मिलने के बाद सरकार ने उन्हें सील कर दिया है और उसके आसपास के तीन किलोमीटर के क्षेत्र को संक्रमण प्रभावित घोषित कर दिया गया है।

10 Apr, 20 04:22 PM

लॉकडाउन से प्रभावित पशुओं को खाना, पानी दिया जाए: येदियुरप्पा

कोविड-19 के कारण बंद के दौरान खाने के लिए भटक रहे आवारा पशुओं की दशा पर चिंता जताते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को लोगों से उनके घरों के आसपास घूमने वाले पशुओं को खाना और पानी देने की अपील की। येदियुरप्पा ने कन्नड में ट्वीट किया, ‘‘तपती दोपहरी और लॉकडाउन में कुत्ते, बिल्ली और पक्षी बिना खाना-पानी के परेशान हो रहे हैं। शहरों में ये हालात ज्यादा गंभीर हैं। इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि कुत्तों और पक्षियों को खाना-पीना दें।’’ मुख्यमंत्री ने एक तस्वीर भी ट्वीट की है जिसमें उनके पास एक बिल्ली दूध पीती दिख रही है। भाजपा नेता ने अंग्रेजी में एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘कृपया दया दिखाएं और अपने घरों के आसपास आवारा पशुओं तथा पक्षियों को भोजन कराएं।’’

10 Apr, 20 04:19 PM

आजादपुर सब्जी मंडी में संक्रमणरोधी सुरंग, थोक बाजारों में बनाई जाएंगी और सुरंगें

दिल्ली विकास मंत्री गोपाल राय ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर शुक्रवार को आजादपुर सब्जी मंडी के प्रवेश पर ‘‘संक्रमणरोधी सुरंग’’ का उद्घाटन किया। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि बाजार जाने वाले लोगों को अब इस सुरंग से गुजरना होगा जहां उन पर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड घोल का छिड़काव किया जाएगा ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। श्रम मंत्री राय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी दिनों में सब्जी एवं फलों के थोक बाजारों में इस प्रकार की और सुरंगें स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘आजादपुर देश की सबसे बड़ी मंडियों में से एक है, इसलिए यहां रोजाना बड़ी संख्या में व्यापारी एवं ग्राहक आते हैं।

10 Apr, 20 04:11 PM

पाकिस्तान में सेना ने डॉक्टरों को पीपीई देने का किया वादा

पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को वादा किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से लड़ने में रक्षा कवच उपकरण (पीपीई) की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद कुछ समय के लिए जेल भेजे गए डॉक्टरों को वह उपकरण मुहैया कराएंगे। बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में 47 डॉक्टरों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। प्रांतीय प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने बताया कि बाद में उसी दिन इन डॉक्टरों को रिहा कर दिया गया।

10 Apr, 20 04:11 PM

कोरोना वायरस: शी के रवैये पर सवाल उठाने वाले नेता के खिलाफ जांच शुरू

कोरोना वायरस से निपटने के तरीकों को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की आलोचना करने वाले कम्युनिस्ट पार्टी के नेता के खिलाफ ‘‘अनुशासन एवं कानून के गंभीर उल्लंघन’’ के मामले में जांच की जा रही है। ज्वाइंट गवर्नमेंट पार्टी के निगरानी समूह ने यह जानकारी दी। रेन झिकियांग सरकार संचालित रियल एस्टेट समूह हूआयून समूह के पूर्व प्रमुख और पार्टी के सदस्य हैं। प्रेस सेंसरशिप जैसे तमाम संवेदनशील मुद्दों पर वह अपने विचार खुलकर व्यक्त करने के लिए पहचाने जाते हैं। चीन के वुहान से दिसम्बर में फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस पर एक लेख मध्य मार्च में ऑनलाइन जारी करने के बाद वह नजरों में आ गए थे। इसमें महामारी से निपटने के नेतृत्व के रवैये की अलोचना की गई थी।

10 Apr, 20 04:07 PM

हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 161 पहुंची

हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 161 तक पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य ने बताया कि पंचकूला से एक, सोनीपत से एक और अम्बाला से तीन नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोविड-19 के 141 सक्रिय मामले हैं और 18 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। राज्य में इस वायरस ने अब तक दो लोगों की जान ली है। राज्य में अब तक 3,496 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 2,443 के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई। संक्रमित लोगों की संख्या 161 है जबकि 892 नमूनों के परिणाम अभी नहीं आए हैं। हरियाणा में कुल संक्रमित लोगों में से 10 विदेशी नागरिक हैं जबकि 64 अन्य राज्य के हैं।

10 Apr, 20 04:05 PM

पृथक वार्ड में तैनात नर्स से मारपीट, दो गिरफ्तार

बिहार के बेगूसराय जिले के सदर अस्पताल के पृथक वार्ड की प्रभारी एएनएम के साथ उनके पड़ोसियों ने कथिततौर पर मारपीट की। नर्स के ड्यूटी से लौट कर घर आने पर नहाने के दौरान बाथरूम से पानी बहने पर कोरोना फैलने की आशंका को लेकर नर्स के साथ कथिततौर पर मारपीट की गई। नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने वारदात स्थल पहुंच कर आरोपित रामाशीष सिंह व छोटू कुमार को गिरफ्तार किया है। सदर अस्पताल के पृथक वार्ड की प्रभारी एएनएम नीलूफा कुमारी के बयान पर पूर्व वार्ड पार्षद बमबम सिंह और दो महिला सहित कुल दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है । उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

10 Apr, 20 04:03 PM

ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर सात चिकित्सक और तीन नर्स के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

नरसिंहपुर के ज़िला चिकित्सालय में पदस्थ सात चिकित्सक और तीन नर्स के खिलाफ पुलिस ने ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के आरोप में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। जिला पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल के चिकित्सक सीएस शिव, पुष्पेन्द्र सिंह, वी के गर्ग, पीसी आनंद, हिमांशु पठारिया, आर के सागरिया, अखिलेश गुप्ता और तीन नर्स मोरिन गुस्ताव, अर्चना जयवंत, और बिन्दू काबले के खिलाफ बिना सक्षम स्वीकृति के कर्तव्य से अनुपस्थित रहने के कारण जिला कलेक्टर के निर्देश पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि कोरोना वायरस संकट के दौर में कई चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी बिना अपनी जान की चिंता किये लगातार शासकीय अस्पतालों में सेवायें दे रहे है।

10 Apr, 20 03:59 PM

‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, सर्राफा, विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और रिण बाजार सहित सभी प्रमुख वित्तीय बाजार शुक्रवार को बंद रहे।

10 Apr, 20 03:58 PM

इंजीनियर ने राकांपा मंत्री के बंगले पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया

महाराष्ट्र में 40 वर्षीय एक इंजीनियर ने राकांपा मंत्री जितेंद्र आह्वाड पर आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर ‘‘छेड़डाड़ की गयी फोटो ’’ साझा करने के कारण पुलिस उसे थाने नहीं ले जाकर राकांपा नेता के बंगले पर ले गयी जहां उसके साथ मारपीट की गयी। शिकायतकर्ता के मुताबिक यह घटना पांच अप्रैल को हुई। गोडबंदर के रहने वाले अनंत करमुसे ने आह्वाड की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था “मैं यह फोटो एडिट करने वाले का विरोध करता हूं।” उसने बताया, "रविवार की रात, दो पुलिसकर्मी मेरे घर आए और कहा कि वे मुझे पुलिस स्टेशन ले जाकर किसी मामले के बारे में पूछताछ करना चाहते थे।" करमुसे के अनुसार उसके बाद वे लोग उसे मंत्री के बंगले पर ले गए। वहां पहले से ही 10-15 लोग मौजूद थे।

10 Apr, 20 03:57 PM

जम्मू-कश्मीर के सभी पक्षकारों से मिलकर संयुक्त रणनीति बनाएंगी महबूबा : इल्तिजा

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि पीएसए के तहत हिरासत से निकलने के बाद पार्टी प्रमुख जम्मू-कश्मीर के सभी पक्षकारों के साथ मिलकर संयुक्त रणनीति बनाएंगी। अपनी मां के ट्विटर हैंडल से इल्तिजा ने ट्वीट किया है, ‘‘मुफ्ती से पाबंदी हटने के बाद वह संयुक्त रणनीति बनाकर आगे बढ़ने के लिए सभी पक्षकारों से मिलेंगी। पांच अगस्त के बाद जो हुआ है उसपर वह अपने विचार मीडिया के सामने रखेंगी।’’ पूर्व मुख्यमंत्री मफ्ती को चेश्माही से गिटार रोड स्थित उनके आवास पर भेज दिया गया है लेकिन वह अभी भी जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में हैं। इल्तिजा ने कहा, ‘‘मुफ्ती घर में हैं, लेकिन अभी तक पीएसए के तहत हिरासत में हैं।

10 Apr, 20 03:55 PM

स्पेन में 17 दिनों में पहली बार मृतकों की संख्या सबसे कम रही, आंकड़ा 605 दर्ज किया गया

स्पेन में 17 दिनों में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या में सर्वाधिक कमी दर्ज की गई है। यह आंकड़ा 605 रहा। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्पेन में अब मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 15,843 पहुंच गई है। यह देश दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों में एक है। वहीं, स्पेन में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,57,022 हो गये हैं।

10 Apr, 20 03:50 PM

प्रशिक्षण के दौरान ग्रेनेड विस्फोट में ओडिशा पुलिस के एसओजी कर्मी की मौत

ओडिशा में प्रशिक्षण के दौरान ग्रेनेड फटने से हुए विस्फोट में ओडिशा पुलिस के नक्सलविरोधी बल के विशेष अभियान समूह के पुलिस कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बढ़गढ़ जिला निवासी 34 वर्षीय हवलदार प्रकाश साहू की चंदक इलाके के एसओजी ट्रेनिंग एंड रिसोर्स सेंटर में रंगरुटों को ग्रेनेड दागने का प्रशिक्षण देते समय हुए विस्फोट में मौत हो गई। बयान में कहा गया, “आज (सात अप्रैल) प्रशिक्षक प्रकाश शाहू की निगरानी में प्रशिक्षण के दौरान एक ग्रेनेड हवा में फट गया। विस्फोट में मुख्य प्रशिक्षक और एक रंगरुट को गंभीर चोटें आयीं जबकि एक अन्य रंगरुट को मामूली चोटें आयीं।” उसमें कहा गया है कि तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां साहू ने दम तोड़ दिया जबकि अन्य दो लोगों की हालत स्थिर है।

10 Apr, 20 03:48 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना के दो और मामले आए सामने, कुल मामले हुए 365    

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के दो और मामलों के सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 365 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि गुरुवार रात नौ बजे के बाद यह दोनों नए मामले अनंतपुरामू जिले में सामने आए। अभी प्रदेश में कुल 349 लोगों का इस बीमारी की वजह से अस्पताल में इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक इस बीमारी से छह लोगों की मौत हो चुकी है जबकि ठीक होने के बाद 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 892 नमूनों की जांच की गई।

10 Apr, 20 03:48 PM

कोरोना वायरस महामारी के बीच सादगी से मनाया जा रहा है गुड फ्राइडे

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बीच दुनियाभर में आज सादगी से गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है और इसाई समुदाय के लोग भावनात्मक जुलूसों के बिना ही, ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने की घटना को याद कर रहे हैं। चर्च बंद होने की वजह से लोग घर में ही गुड फ्राइडे मना रहे हैं। यरुशलम स्थित ‘चर्च ऑफ द होली सेपल्चर’ में जरूरी रिवाजों के लिए कुछ पादरी मौजूद है। यह चर्च उसी स्थान पर बना हुआ है, जिसके बारे में ईसाइयों का मानना है कि यहां ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था और फिर उनके पार्थिव शरीर को दफनाया गया था। इस अवसर पर हर साल दुनिया भर के लाखों श्रद्धालु यहां आकर यीशु को याद करते हैं।

10 Apr, 20 03:47 PM

नासिक जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हुई

महाराष्ट्र के नासिक जिले में पांच और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मालेगांव के जनरल अस्पताल में इलाज करा रहे पांच लोगों की जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। इनमें से चार मालेगांव के हैं जबकि एक मरीज नासिक जिले के ही चांदवाड निवासी है। उन्होंने बताया कि पांचों मरीजों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को मिली।

10 Apr, 20 03:46 PM

कोविड-19: ठाणे में 15 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कोविड- 19 संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 33 हो जाने के बीच नगर निकाय ने वैश्विक महामारी को काबू करने के लिए इस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित 15 (हॉटस्पॉट) क्षेत्रों को चिह्नित किया है। नगर निमग के उपायुक्त संदीप मलवई ने बताया कि ठाणे शहर में कोरोना वायरस से 33 लोग संक्रमित हैं जिनमें से 12 लोग कलवा वार्ड से, नौ लोग मुंब्रा से, छह लोग मजीवाड़ा-मानपाड़ा से, दो-दो लोग लोकमान्य नगर और नौपाड़ा कोपरी क्षेत्र और एक-एक व्यक्ति वर्तक नगर एवं उथलसर से है। उन्होंने बताया कि ठाणे नगर निगम ने शहर में इस वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित 15 क्षेत्रों को चिह्नित किया है और उन्हें कोरोना वायरस नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया गया है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरस लॉकडाउनबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतवीर सावरकर के नाम पर दिए जाने वाले किसी भी पुरस्कार को स्वीकार नहीं करूंगा?, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- मेरी सहमति के बिना मेरे नाम की घोषणा करना गैरजिम्मेदाराना

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

भारतVIDEO: ये अनपढ़ है… लोकसभा में भड़के अखिलेश यादव, देखें वायरल वीडियो

भारतMP: मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नाम पट्ट पर पोती कालिख

भारतआखिर हो क्या रहा है?, सदन से गायब हैं मंत्री, विधायक भास्कर जाधव ने कहा-आजकल तो कुछ भी सूचित नहीं किया जाता