लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar: यूपीः गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर मामले में SIT ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी

By विनीत कुमार | Updated: November 4, 2020 22:09 IST

Open in App

देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 4 नवंबर के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 82 लाख के पार हो गए हैं। भारत में अब तक एक लाख 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी कोरोना से चुकी है। राहत की बात ये है कि 75 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए हैं।

अमेरिका में मंगलवार को हुए राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के नतीजे आज आने लगे हैं। इस पर आज पूरी दुनिया की नजर लगी हैं। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडेन, कौन अगला राष्ट्रपति होगा, इसका फैसला कुछ देर में हो जाएगा।

दूसरी ओर भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 82,67,623 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 5,41,405 है। दूसरी ओर  76,03,121 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 1,23,097 हो गई है। ये आंकड़े मंगलवार (3 नवंबर) सुबह तक के हैं।

आज की अन्य खबरों की बात करें तो थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे का नेपाल दौरा आज से शुरू हो रहा है। उन्होंने इस दौरे के संबंध में  मंगलवार को कहा कि उन्हें इस यात्रा का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने साथ ही विश्वास जताया कि यह यात्रा दोनों देशों की सेनाओं के बीच ‘‘मित्रता के बंधन’’ को और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जनरल नरवणे की चार से छह नवंबर तक नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के बाद तनावपूर्ण हुए द्विपक्षीय संबंधों में पुन: सामंजस्य स्थापित करना है।

खेलों की बात करें तो आईपीएल में सभी लीग मैच पूरे हो चुके हैं और आज सभी टीमों के लिए आराम का दिन है। कल पहला क्वॉलीफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है। बहरहाल, आज से वुमन्स IPL-2020 की शुरुआत हो रही है। सुपरनोवाज और वेलोसिटी टीम के बीच पहला मैच शाम साढ़े सात बजे से शारजाह में होगा। वहीं, आज करवाचौथ का भी व्रत मनाया जा रहा है।

04 Nov, 20 09:42 PM

प्रेम के नाम पर विवाह करके धर्म परिवर्तन का षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ मध्य प्रदेश में कठोर कानून बनाया जा रहा है। ऐसी गतिविधियों को हम बरदाश्त नहीं करेंगे। कानून बनाने की प्रक्रिया म.प्र. में प्रारंभ कर दी है जल्द ही ये कानून सामने आएगा: म.प्र. CM

04 Nov, 20 08:23 PM

कटिहार के आस-पास का क्षेत्र घुसपैठ की समस्या से त्रस्त रहता है। CAA से घुसपैठ की समस्या का समाधान भी प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया...भारत सरकार ने इसका भी ध्यान रखा है कि कोई घुसपैठिया भारत की सुरक्षा पर सेंध लगाने का प्रयास कर रहा है तो उसे भी बाहर निकाला जाए: यूपी CM

04 Nov, 20 07:42 PM

04 Nov, 20 07:14 PM

कौन ये दुष्प्रचार करता रहता है! कौन किसको देश से बाहर करेगा! ऐसा इस देश में किसी में दम नहीं है कि हमारे लोगों को, सब हिंदुस्तान के हैं सब भारत के हैं, कौन किसको बाहर करेगा साहब?: किशनगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के CM नीतीश कुमार

04 Nov, 20 06:58 PM

"पाकिस्तान को इस बात को समझ लेना चाहिए कि पूरा PoK भारत का था और आज भी हम PoK को भारत का मानते हैं और आगे भी PoK भारत का ही रहेगा। ये हमारी संसद का प्रस्ताव है": मुजफ्फरपुर, #बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह

04 Nov, 20 06:57 PM

रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के खिलाफ आज सुबह जब पुलिस टीम उनके आवास पहुंची उस दौरान एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में FIR दर्ज़ की गई।

04 Nov, 20 06:25 PM

IPL की सट्टेबाजी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार। ASI क्राइम ब्रांच बलराम सिंह तोमर ने बताया, "उनसे 30,645 रुपए, 14 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 2 टीवी, एक पेन ड्राइव, 13 डायरी, पासपोर्ट व अन्य सामान बरामद किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।"

04 Nov, 20 06:09 PM

महाराष्ट्र: रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने चोट के निशान दिखाते हुए बताया, "पुलिसकर्मियों ने मुझे चारों ओर से घेरा, मुझे धक्का दिया। मैं यहां बिना जूते के हूं...मेरे साथ मारपीट की गई है।"

04 Nov, 20 06:09 PM

पिराना पिपलाज में केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से दो गोदामों में आग लगी। पीछे वाले गोदाम में मलबे और धुंए के बीच से 3 जीवित और 2 मृत व आगे वाले गोदाम से 6 जीवित और 7 मृत लोगों को निकाला गया। दो महिलाओं की सर्च अभी भी जारी है। कुल 9 लोगों की मृत्यु हुई है: CFO, अहमदाबाद

04 Nov, 20 05:40 PM

उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा के एक हाउसिंग सोसाइटी में बुजुर्ग दंपति की हत्या हुई। गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल सीपी लव कुमार ने बताया, "मृतक हाल ही में इस फ्लैट में शिफ्ट हुए थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के सिर पर बड़ी बेरहमी से हमला किया गया था। आगे की जांच जारी है।"

04 Nov, 20 05:28 PM

04 Nov, 20 05:28 PM

विपक्ष के लोग कहते हैं कि बीजेपी वाले जबरदस्ती 'भारत माता की जय'कहते हैं। मैं राहुल और तेजस्वी से पूछना चाहता हूं कि क्या हिंदुस्तानी 'भारत माता की जय' नहीं बोलेगा तो क्या वह 'पाकिस्तान जिंदाबाद' बोलेगा?: नरपतगंज में केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानन्‍द राय

04 Nov, 20 05:08 PM

04 Nov, 20 05:04 PM

विपक्ष के लोग कहते हैं कि बीजेपी वाले जबरदस्ती 'भारत माता की जय'कहते हैं। मैं राहुल और तेजस्वी से पूछना चाहता हूं कि क्या हिंदुस्तानी 'भारत माता की जय' नहीं बोलेगा तो क्या वह 'पाकिस्तान जिंदाबाद' बोलेगा?: नरपतगंज में केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानन्‍द राय

04 Nov, 20 04:47 PM

किसानों से धान और मक्का खरीद की प्रक्रिया तेजी से जारी है। अब तक करीब 60लाख क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है। पिछले साल इसी समय मात्र 21 लाख क्विंटल धान की खरीद हुई थी: नवनीत सहगल उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना

04 Nov, 20 04:47 PM

19 लाख क्विंटल मक्का अभी तक खरीदा जा चुका है। किसानों को राशि का भुगतान भी किया जा चुका है। खाद्य और कृषि विभाग ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसानों की फसल MSP पर ही खरीदी जाए और 72 घंटों के भीतर किसानों के खाते में धनराशि पहुंच जाए: नवनीत सहगल उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना

04 Nov, 20 04:47 PM

जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इंटरनेट उनको खोल देना चाहिए हम इस तरह का कोई उपद्रव नहीं करेंगे। हमारी मांगे पूरी कर दें तो हम तुरंत चले जाएंगे: आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन पर गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला, भरतपुर

04 Nov, 20 03:43 PM

भारत का इज़रायल के साथ हेल्थ और मेडिसिन, इंग्लैंड के साथ स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल प्रोडक्ट रेगुलेशन व टेलिकॉम्युनिकेशन और स्पेन के साथ एस्ट्रोनॉमी में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के संबंध में समझौता हुआ: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

04 Nov, 20 03:29 PM

कांग्रेस के शासन के समय आतंकवाद सिर चढ़कर बोलता था, आज आतंकवाद की ताबूत पर अंतिम कील ठोक कर प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में से आतंकवाद को सदैव के लिए समाप्त करने का आवाहन कर लिया है। भारत की धरती पर आतंकवाद और नक्सलवाद के लिए जगह नहीं है: दरभंगा, बिहार में योगी आदित्यनाथ,

04 Nov, 20 03:29 PM

आज लालू जी बोलते हैं कि वो 10 लाख नौकरी देंगे। पहले बिहार की जनता को जवाब दो कि तुम्हारे कार्यकाल में 25 से 30 लाख बिहार से पलायन क्यों कर गए? : लौरिया में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा

04 Nov, 20 03:29 PM

आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में हिमाचल में लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट करने का निर्णय लिया गया। 210 मोगावाट बिजली का ये प्रोजेक्ट 1810 करोड़ रु. की लागत से बनेगा। इससे 775 करोड़ यूनिट बिजली हर साल मिलेगी: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

04 Nov, 20 03:19 PM

जंगलराज का युवराज विधानसभा में विपक्ष का नेता था, वो एक दिन भी नहीं गए विधानसभा में। विधानसभा में विपक्ष के नेता का अनुपस्थित होना बिहार की जनता के साथ धोखा है इसलिए ऐसे लोगों को आराम दीजिए और मेहनत करने वाले नीतीश जी को काम दो: जे.पी.नड्डा

04 Nov, 20 02:56 PM

अहमदाबाद: नानूकाका एस्टेट के एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई।आग को बुझाया जा चुका है।दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया,"गोदाम के बगल में एक बॉयलर में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी।घटना में 6 लोगों को बचाया गया है जिसमें एक ठीक हालत में है और बाकी की हालत गंभीर या वो मृत भी हो सकते हैं"

04 Nov, 20 02:56 PM

कांग्रेस के शासन के समय आतंकवाद सिर चढ़कर बोलता था, आज आतंकवाद की ताबूत पर अंतिम कील ठोक कर प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में से आतंकवाद को सदैव के लिए समाप्त करने का आवाहन कर लिया है। भारत की धरती पर आतंकवाद और नक्सलवाद के लिए जगह नहीं है: दरभंगा, बिहार में योगी आदित्यनाथ, UP CM

04 Nov, 20 02:19 PM

वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप से हारने वाली हिलेरी क्लिंटन ने ट्विटर पर दोबारा उसी पोस्ट को साझा किया है जो उन्होंने चार साल पहले रिब्लिकन नेता से हारने के बाद साझा किया था। डेमोक्रेटिक पार्टी की 73 वर्षीय नेता ने चार साल पुराने संदेश के साथ ट्वीट किया, ‘‘निराश मत हों....(मतदान से)।’’ उन्होंने चार साल पहले ट्वीट किया था, ‘‘ग्रंथ हमें बताते हैं, अच्छे कार्य करने से थके नहीं, खासतौर पर प्रतिकूल माहौल में, अगर हम निराश नहीं हो तो हम हासिल कर सकते हैं।’’ हिलेरी द्वारा नौ नवंबर 2016 को इस संदेश के साथ अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा की गई थी।

04 Nov, 20 01:21 PM

अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करना यह बताता है कि कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार की मानसिकता किस तरीके से प्रजातंत्र का गला घोटने के लिए उतारू है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं और यह पत्रकारिता प्रजातंत्र पर भारी आघात है जिसके बारे में भारत की जनता को आगे आना चाहिए: जे.पी.नड्डा, BJP

04 Nov, 20 01:20 PM

पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। हम इसे कोरोना का 'थर्ड वेव' कह सकते हैं। हम लगातार स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं, और जो भी कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी हम वो करेंगे: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

04 Nov, 20 01:16 PM

टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शो रूम कीमत 1.31 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि 200 सीसी बाइक तीन संस्करणों - स्पोर्ट, अर्बन और रेन, में आती है। टीवीएस मोटर कंपनी के विपणन प्रमुख (प्रीमियम मोटरसाइकल) मेघश्याम दिघोले ने कहा कि अपाचे सीरीज 2005 में पहली बार बाजार में आने के बाद से ग्राहकों को तकनीकी कौशल मुहैया कराने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

04 Nov, 20 01:01 PM

अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बीजेपी का महाराष्ट्र सरकार पर हमला

जिस तरह रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया, ये कांग्रेस पार्टी और महाराष्ट्र सरकार की मानसिकता को दिखाता है। लोकतंत्र के सिद्धांत पर ये बड़ा हमला है। हम इसकी निंदा करते हैं: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

 

04 Nov, 20 10:39 AM

अमेरिकी चुनाव के नतीजों में जो बाइडेन आगे

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना लगभग आधी पूरी हो चुकी है और पूर्व उप राष्ट्रपति तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन अब भी आगे चल रहे हैं । हालांकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भी ज्यादा पीछे नहीं है। मौजूदा अपडेट के अनुसार 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ में से बाइडेन 207 और ट्रंप 148 पर जीत दर्ज कर चुके हैं।

04 Nov, 20 10:36 AM

भारत का कोरोना अपडेट

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 46,254 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3,13,877 हो गई है। वहीं, 514 लोगों की और मौत होने से कुल मृतकों की संख्या 1,23,611 जा पहुंची हैं। पढ़ें पूरी खबर

04 Nov, 20 10:34 AM

शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 180 अंक चढ़ा

अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से पहले और आईटी शेयरों में तेजी के बल पर प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 180 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 183.86 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 40,444.99 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 49.50 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 11,863.00 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की तेजी इंफोसिस में हुई।

04 Nov, 20 07:59 AM

डोनाल्ड ट्रंप ने लूइजियाना, नॉर्थ-साउथ डकोटा और व्योमिंग में जीत दर्ज कर चुके हैं। बाइडेन ने कोलोराडो और कनेक्टिकट में जीत हासिल की: अमेरिकी मीडिया

 

04 Nov, 20 07:14 AM

डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ कैरोलिना में जीत हासिल की

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने टेनेसी, साउथ कैरोलिना और ओकलाहोमा में जीत हासिल कर ली है। ओकलाहोमा में 2016 में भी ट्रंप विजयी रहे थे।

04 Nov, 20 07:12 AM

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप और बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर

डोनाल्ड ट्रंप ने केंटुकी और इंडियाना में जीत दर्ज की। साथ ही उन्होंने वर्जिनिया और साउथ कैरोलाइना में भी जीत हासिल की है। जो बाइडेन की वरमोन्ट में जीत हुई है। इसके अलावा बाइडेन ने न्यू जर्सी, मैरीलैंड में भी जीत हासिल कर ली है।

टॅग्स :कोरोना वायरसडोनाल्ड ट्रम्पजो बाइडेननरेंद्र मोदीबिहार विधान सभा चुनाव 2020कोरोना वायरस इंडियाअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वखुद ड्राइव कर प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन संग्रहालय ले गए प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, वीडियो

भारतसुशासन दिवस पर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 232 करोड़ रूपए खर्च कर 65 एकड़ में बनाया गया राष्ट्र प्रेरणा स्थल

भारतचाहे पश्चिम बंगाल हो, असम हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते?, नितिन नवीन ने कहा-नया दायित्व आशीर्वाद

भारतजॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर पीएम मोदी, देखिए शेयडूल

भारतपटनाः महावीर मंदिर पहुंच दर्शन, पिता नवीन सिन्हा को श्रद्धांजलि, आज दिल्ली पहुंच रहे भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतहरियाणा सरकारः 23वां जिला हांसी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा

भारतआतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान अमजिद अली, पुलिस ने शहादत को किया सलाम

भारतमहिला डॉक्टर का हिजाब हाथों से खींचकर हटाने से विवादों में घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष हमलावर

भारतबिहार मंत्रिपरिषद से नितिन नबीन ने दिया इस्तीफा, नीतीश सरकार में सड़क निर्माण और नगर विकास विभाग के मंत्री थे

भारतNational Herald money laundering case: सोनिया और राहुल गांधी को राहत, अदालत ने संज्ञान लेने से किया इनकार