Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के  46254 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 83 लाख के पार

By अनुराग आनंद | Published: November 4, 2020 09:50 AM2020-11-04T09:50:26+5:302020-11-04T09:58:40+5:30

भारत में पिछले 24 घंटे में 46254 नए कोविड-19 के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 83,13,877 हो गई है।

Coronavirus Updates: 46254 new cases of Kovid-19 in the last 24 hours, total number of infected has been close to 83 lakh | Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के  46254 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 83 लाख के पार

कोरोना वायरस (सांकेतिक फोटो)

Highlightsअब तक कुल 1,23,611 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 6725 नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन, अच्छी बात यह है कि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले में लगातार गिरावट देखी जा जा रही है।

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस 5,33,787 रह गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 46254 नए कोविड-19 के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 83,13,877 हो गई है।

वहीं, बीते 24 घंटों में 514 लोगों की मौत हुई है। इंडिया अब कुल 1,23,611 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 30 जुलाई के बाद सबसे कम है।

इसके साथ ही बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 6725 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हुई है।

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4 लाख के पार हो गई है। पिछले 10 दिनों में दिल्ली में कोरोना के 50,000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक 25 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच, दिल्ली में 50,616 नए मामले सामने आए हैं, यानी तब से अब तक एक दिन का औसत 5,062 रहा है। वहीं, इस अवधि के दौरान 394 मौतें दर्ज की गई हैं।

Web Title: Coronavirus Updates: 46254 new cases of Kovid-19 in the last 24 hours, total number of infected has been close to 83 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे