देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 3 सितंबर के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 38 लाख के पार हो गए हैं। भारत में अब तक 67 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी कोरोना से चुकी है। साथ ही 29 लाख के ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 38,53,407 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 8,15,538 है। दूसरी ओर 29,70,493 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 67,376 हो गई है। ये आंकड़े गुरुवार (3 सितंबर) सुबह तक के हैं।
आज की अन्य खबरों की बात करें तो देश भर में इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिये जेईई-मुख्य परीक्षा का आज तीसरा दिन है। जेईई की परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर तक चलेंगी। इसके लिये 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी के लिए कार्य करने वाले गैर लाभकारी संगठन अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी फोरम (USISPF) के तीसरे वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रात 9 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपना संबोधन देंगे।
दूसरी ओर बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी जारी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी आज एनडीए में शामिल हो जाएगी। इसके अलावा आज पाकिस्तान में इस्लामाबाद हाई कोर्ट में होने वाली एक अहम सुनवाई पर भी नजर होगी।
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के लिए डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति से संबंधित मामले पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी।
वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बैंक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इसमें वन टाइम लोन रीस्ट्रक्चरिंग पर बात होगी।
03 Sep, 20 10:02 PM
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बृहस्पतिवार को पहली बार अभिनेता की मनोचिकित्सक सुसान वॉकर से पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिता से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की। अधिकारी ने बताया, ‘‘राजपूत की मनोचिकित्सक सुसान वॉकर डीआरडीओ अतिथि गृह अपराह्र लगभग एक बजे पहुंची और वहां से रात लगभग आठ बजे रवाना हुई। उनसे पहली बार पूछताछ की गई।’’ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सुबह करीब साढ़े दस बजे कलीना स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंचे जहां जांच टीम ठहरी हुई है। उन्होंने बताया, ‘‘लगातार तीसरे दिन उनसे पूछताछ की गई और यह पूछताछ लगभग पांच घंटे तक चली। वह अपराह्र लगभग साढ़े तीन बजे वहां से रवाना हुए।’’ रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों पर 34 वर्षीय राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
03 Sep, 20 10:02 PM
सागर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर सागर-बीना मार्ग पर जरुआखेड़ा में बृहस्पतिवार को एक ट्रक ने बेकाबू होकर रेलवे क्रॉसिंग पर बंद फाटक को तोड़ते हुआ एक-दो पहिया वाहन और मिनी ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जरुआखेड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ। सागर से खुरई की ओर जा रहा राजस्थान का एक ट्रक ढलान पर बेकाबू होकर रेलवे क्रॉसिंग का फाटक तोड़ते हुए निकल गया। इस हादसे में एक मिनी ट्रक और फाटक खुलने का इंतजार कर रहे बाइक सवार व एक महिला ट्रक की चपेट मे आ गए।
03 Sep, 20 10:01 PM
फॉर्च्यून की विश्व के प्रभावशाली लोगों की सूची ‘40 अंडर 40’ में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के बच्चे ईशा अंबानी और आकाश अंबानी तथा बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन को जगह मिली है। पत्रिका ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी ने लोगों के काम करने और मिलने-जुलने के तरीके को बदल दिया है। ऐसे में कुछ कार्यकारियों ने अपने व्यवसाय की हानि के बाद भी कर्मचारियों को सशक्त बनाने की दिशा में त्वरित कदम उठाया। पत्रिका ने कहा, ‘‘परिवर्तन की इस लहर को प्रतिबिंबित करने के लिये हमने फैसला किया कि हमें इस वर्ष की ‘40 अंडर 40’ सूची में इसे स्थान देना है। हमें इसके लिये अपने सतर को बड़ा करना पड़ा और अधिक गहनता से खोज करने की जरूरत पड़ी।’’ इस साल की सूची में 40 वर्ष तक की उम्र के ऐसे 40 लोग शामिल हैं, जिन्होंने परिवर्तन को बढ़ावा दिया है। ये लोग पांच श्रेणियों ‘वित्त, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, सरकार एवं राजनीति, और मीडिया एवं मनोरंजन’ से हैं। प्रौद्योगिकी से इस सूची में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और रवींद्रन शामिल हैं। इस सूची में श्याओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन को भी शामिल किया गया है।
03 Sep, 20 10:00 PM
उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के थाना जेवर क्षेत्र के नीमका गांव में रहने वाले 30 साल के एक व्यक्ति को उसी गांव के उसके दोस्त ने बीती रात गोली मार दी जिससे इस घटना में उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदीप (30) नामक व्यक्ति को उसके दोस्त लारेंस बुधवार की देर रात को फोन कर एक ढाबे पर बुलाया। दोनों कुछ देर तक आपस में बात करते रहे, इसी बीच बात करते करते ये लोग ढाबे से करीब 500 मीटर दूर खेत में चले गए जहां लारेंस ने प्रदीप को गोली मार दी ।
03 Sep, 20 10:00 PM
मोबाइल फोन बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले तीन लोगों को थाना सूरजपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि नवादा गांव के रहने वाले अमित कुमार ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि शंभू दुबे, अमित तथा प्रेमपाल नामक तीन लोगों ने एक नामी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पांच हजार रुपये ले लिया। उन्होंने बताया कि अमित के अनुसार इन लोगों ने सैकड़ों बेरोजगार युवकों से मोबाइल फोन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच- पांच हजार रुपये ले लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज शंभू दुबे, अमित तथा प्रेमपाल को गिरफ्तार कर लिया है।
03 Sep, 20 09:59 PM
नोएडा में सेक्टर-62 की एक सोसाइटी में रहने वाले बीटेक के एक छात्र से बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने मारपीट करके कथित तौर पर कार व अन्य सामान लूट लिया। घायल छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया की थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 की एक सोसाइटी निवासी बी-टेक छात्र अक्षय कालरा बुधवार देर रात अपनी क्रेटा कार में सवार होकर अपने घर से बाहर निकला। घर से 100 मीटर दूर पर ही अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर उसकी कार रुकवा ली।
03 Sep, 20 09:00 PM
गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 1325 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कुल मामले एक लाख के पार चले गए। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले 1,00,375 हो गए हैं। विज्ञप्ति में बताया गया है कि समूचे राज्य में संक्रमण के कारण 16 मरीजों की मौत हुई। गुजरात में मृतकों का आंकड़ा 3,064 हो गया है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,126 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 81,180 हो गई है।
03 Sep, 20 08:20 PM
भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन ने हाल में प्रतिष्ठित वार्षिक विश्व ओपन आनलाइन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता। अमेरिका के समय से सामंजस्य बैठाने के लिए उन्होंने रात को अभ्यास किया। तमिलनाडु के इनियन ने संभावित नौ में से 7.5 अंक जुटाए। वह छह जीत और तीन ड्रॉ के साथ शीर्ष पर रहे। गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इनियन ने अपने से अधिक रैंकिंग वाले कई ग्रैंडमास्टर को पछाड़कर खिताब जीता। खिताब के अपने सफर के दौरान इनियन ने जॉर्जिया के ग्रैंडमास्टर बादुर जोबावा, सैम सेवियान, अमेरिका के सर्गेई एरेनबर्ग और उक्रेन के निजिक इलिया जैसे ग्रैंडमास्टर को हराया। इनियन और जुगिरो सनन के समान 7.5 अंक रहे लेकिन तमिलनाडु के खिलाड़ी ने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण जीत दर्ज की।
03 Sep, 20 07:58 PM
हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान बृहस्पतिवार को सामान्य सीमा से एक डिग्री रहा और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और शहर में हल्की बारिश दर्ज की गई। हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं हिसार में यह 33.8 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर रहा। करनाल में अधिकतम 33.6 डिग्री सेल्सियस और भिवानी का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब में अमृतसर, लुधियाना और पटियाला अधिकतम तापमान क्रमश: 34.6,34.7 और 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में अगले दो दिन में कई स्थानों पर बारिश या गरज के साथ हल्की फुहार पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है।
03 Sep, 20 07:58 PM
दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बृहस्पतिवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और सीमित संख्या में दर्शकों तथा सामाजिक दूरी के नियमों के अनुपालन के साथ शहर में रामलीला के आयोजन की अनुमति देने का अनुरोध किया। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर बिधूड़ी के साथ गुप्ता ने बैजल से रामलीला के आयोजन की अनुमति देने का अनुरोध किया, जो दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और नगर निगमों की जमीन पर हुआ करता है। गुप्ता ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सभी सुरक्षा एहतियातों एवं दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रामलीला की पुरानी परंपरा को जारी रखने की अनुमति दी जानी चाहिए। ’’ उन्होंने कहा,‘‘सामाजिक दूरी के लिये दर्शकों की संख्या सीमित की जा सकती है और लोगों के घरों तक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की जा सकती है। ’’ अक्टूबर में होने वाले दशहरा उत्सव से पहले रामलीला समितियों के आयोजकों ने रामलीला के आयोजन के संबंध में हाल ही में गुप्ता से मुलाकात की थी।
03 Sep, 20 07:57 PM
पश्चिम बंगाल के श्रम राज्यमंत्री निर्मल माजी को पक्षाघात आने के बाद उन्हें बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। माजी को शहर में स्थित बांगुर मस्तिष्क विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और जल्दी ही उनकी सर्जरी की जा सकती है। माजी (59) उलूबेरिया उत्तरी विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
03 Sep, 20 07:19 PM
राष्ट्रीय राजधानी में होटल, रेस्तरां और क्लब को नौ सितंबर से शराब परोसने की अनुमति दे दी गई है। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन प्रतिष्ठानों को केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड-19 दिशानिर्देशों का अनुपालन करना होगा। दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने कहा, ‘‘अधिकारियों ने होटल, रेस्तरां और क्लब को नौ सितंबर से शराब परोसने की अनुमति दे दी है।’’
03 Sep, 20 07:00 PM
गुजरात के राजकोट शहर में एक सहायक पुलिस उप-निरीक्षक को कथित रूप से एक साथी पुलिसकर्मी से 5,000 रुपये रिश्वत लेने के लिए गिरफ्तार किया गया। राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने यह जानकारी दी। एसीबी ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में राजकोट शहर नियंत्रण कक्ष में तैनात एएसआई बलवंतसिंह जडेजा को एक ट्रैफिक कांस्टेबल से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। शिकायतकर्ता राजकोट शहर यातायात पुलिस विभाग में एक कांस्टेबल के रूप में कार्य करता है। उसे हाल ही में ट्रैफिक मोबाइल वैन में तैनात किया गया था। जडेजा पहले यातायात शाखा में थे और हाल ही में उन्हें नियंत्रण कक्ष में स्थानांतरित किया गया है। बयान में कहा गया है कि उसने यातायात शाखा में जान पहचान होने की बात कह कर कांस्टेबल को मोबाइल वैन ड्यूटी में ज्वाइन करने के लिए 5,000 रुपये देने को कहा। जडेजा ने कथित तौर पर कांस्टेबल को डराने की कोशिश करते हुए कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसे परेशान किया जाएगा। शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया, जिसने पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर के बाहर योजना बनाकर जडेजा को रंगे हाथों पकड़ा।
03 Sep, 20 06:46 PM
कोविड-19 संक्रमण का इलाज करा रहे दिग्गज पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रह्मण्यम की हालत स्थिर है लेकिन अब भी वे वेंटीलेटर पर हैं। अस्पताल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अस्पताल के एक बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘एमजीएम स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में कोविड-19 के संक्रमण का इलाज करा रहे 74 वर्षीय संगीतकार अभी भी वेंटिलेटर और ईसीएमओ पर हैं।’’ बुलेटिन के मुताबिक,‘‘फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। उन पर उपचार का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है ।” एमजीएम स्वास्थ्य सुविधा की सहायक चिकित्सा निदेशक अनुराधा बसकरन ने बताया कि डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
03 Sep, 20 05:15 PM
आंध्र प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को युवाओं को गलत रास्ते की ओर धकेल रहे रम्मी और पोकर जैसे ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। सूचना मंत्री पी. वेंकटरमैया (नानी) ने कहा मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने ऑनलाइन जुआ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। मंत्रिमंडल की बैठक के अंत में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन जुए की लत युवाओं को 'गुमराह' करके उन्हें नुकसान पहुंचा रही है। नानी ने कहा, ‘‘इसलिए हमने युवाओं को बचाने के लिए ऐसे सभी ऑनलाइन जुओं पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।’’ मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार ऑनलाइन जुओं के आयोजकों को पहली बार अपराधी पाए जाने पर एक साल के जेल की सजा होगी। मंत्री ने कहा कि दूसरी बार जुर्माने पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ दो साल तक जेल की सजा होगी। ऑनलाइन गेम खेलते पकड़े गए लोगों को छह महीने की जेल की सजा होगी।
03 Sep, 20 05:15 PM
बहराइच जिले में कोरोना से सिपाही की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक की पहल से उनके परिजनों को पुलिस कर्मियों ने अपनी एक दिन की तनख्वाह देकर 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है। पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि पयागपुर थाने में तैनात सिपाही अनिरुद्ध प्रसाद की कोविड-19 से हुई मौत के बाद परिवार वालों को बहराइच जनपद में तैनात सभी पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों ने स्वेच्छा से एक दिन का वेतन देकर आर्थिक मदद की है। उन्होंने बताया कि कुल 25 लाख 54 हजार 188 रुपये एकत्र हुए हैं। मृतक की पत्नी व बच्चों के नाम से 8-8 लाख रूपए की बैंक एफडी कराई गयी है तथा शेष एक लाख 44 हजार 188 रुपये पत्नी के खाते में डाले गए हैं। शेष 10 हजार रुपए तात्कालिक सहायता के तौर पर दी गई है। सिपाही अनिरुद्ध प्रसाद गोरखपुर जिले के रहने वाले थे। बहराइच के पयागपुर थाने में सिपाही (पैरोकार) के पद पर तैनात थे। अनिरुद्ध प्रसाद की 20 अगस्त 2020 को कोविड-19 से मौत हो गई थी।
03 Sep, 20 04:42 PM
कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले के सिलसिले में केंद्रीय अपराध शाखा ने फिल्म अभिनेत्री रागिनी को तलब किया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। अभिनेत्री ने भी बृहस्पतिवार को कई ट्वीट कर तलब किए जाने की जानकारी दी । साथ ही कहा कि वह तुरंत पेश नहीं हो सकती हैं। उन्होंने सीसीबी अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए सोमवार तक का वक्त मांगा है। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो ने बेंगलुरु में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था जो कथित तौर पर यहां पर गायकों और अभिनेताओं को मादक पदार्थ पहुंचाते थे। इसके बाद से कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों का इस्तेमाल चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्मकार एवं पत्रकार इंद्रजीत लंकेश इस सिलसिले में सीसीबी को बयान दे चुके हैं। उन्होंने दावा किया है कि उद्योग के कम से कम 15 लोग मादक पदार्थों के धंधे में लिप्त हैं।
03 Sep, 20 04:42 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ‘दीक्षांत परेड समारोह’ के दौरान शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों से संवाद करेंगे। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को बताया गया कि 28 महिलाओं समेत 131 परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों ने अकादमी में अपने 42 सप्ताह के बुनियादी पाठ्यक्रम प्रथम चरण के प्रशिक्षण को पूरा कर लिया है। बयान में कहा गया है कि वे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी और हैदराबाद में स्थित डा मैरी चन्ना रेड्डी एचआरडी संस्थान से अपना फाउंडेशन कोर्स पूरा करने के बाद 17 दिसंबर, 2018 को अकादमी में शामिल हुए थे। इसके अनुसार बुनियादी पाठ्यक्रम के दौरान, प्रोबेशनर्स को कानून, जांच, फोरेंसिक, नेतृत्व एवं प्रबंधन, अपराध विज्ञान, सार्वजनिक व्यवस्था एवं आंतरिक सुरक्षा, नैतिकता और मानव अधिकारों, आधुनिक भारतीय पुलिस तंत्र, रणनीति, हथियार प्रशिक्षण जैसे विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण दिया जाता है।
03 Sep, 20 04:41 PM
दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में ''अनियमितता'' के लिये तीन मोटर लाइसेंसिंग अधिकारियों (एमएलओ) को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने नयी दिल्ली, वसंत विहार और सूरजमल विहार क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जाने में ''असामान्य वृद्धि'' के बाद यह कदम उठाया। इन कार्यालयों में स्वचालित परीक्षण ट्रैक नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के परिवहन विभाग ने भी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) को पत्र लिखकर यह पता लगाने के लिये कहा है कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिये ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित सारथी सॉफ्टवेयर के साथ इसके डेवलपर्स ने ''छेड़छाड'' तो नहीं की। विशेष आयुक्त (परिवहन) के के दहिया ने कहा कि मुख्य सचिव ने बुधवार को नयी दिल्ली, वसंत विहार और सूरजमल विहार क्षेत्रीय कार्यालयों के इन एमएलओ को निलंबित किया।
03 Sep, 20 04:06 PM
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को बनाने का अनुरोध किया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सोमेन मित्रा का 30 जुलाई को निधन होने के बाद एक महीने से भी अधिक समय से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद रिक्त है। पद के लिए ऐसे नेता की तलाश है जो 2021 विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व कर सके। सूत्रों के मुताबिक, मन्नान ने गांधी को पत्र लिखकर अधीर रंजन चौधरी को पश्चिम बंगाल का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का अनुरोध किया है। हालांकि उन्होंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
03 Sep, 20 03:43 PM
भदोही जिले के औराई इलाके में बृहस्पतिवार को करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव में जय प्रकाश पाल अपने घर में पम्प लगवा रहा था। पंप लगा रहे रवि पाल (19) ने वाटर पम्प चालू किया तो वह उससे जुड़े बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया । उसे छटपटाते देख उसका छोटा भाई शुभम (17) उसे बचाने आया तो वह भी करंट की जद में आ गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। पंचनामा करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं।
03 Sep, 20 03:34 PM
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि राज्य ने लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान से उबरते हुए अगस्त 2020 में 9545.21 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 600 करोड़ रुपये अधिक है। खन्ना ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण घोषित लॉकडाउन की वजह से अप्रैल, मई और जून में प्रदेश का राजस्व काफी घट गया था, लेकिन जुलाई से इसने रफ्तार पकड़ी। उन्होंने बताया, ‘‘अगस्त 2019 में विभिन्न मदों के तहत 8942.76 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जबकि अगस्त 2020 में इन मदों में कुल 9545.21 करोड़ रुपये का राजस्व मिला, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले लगभग 600 करोड़ रुपये ज्यादा है।’’ उन्होंने इस आधार पर दावा किया कि राज्य की आर्थिक गतिविधियां पहले से बेहतर स्थिति में पहुंच रही हैं। वित्त मंत्री ने आगे बताया कि जीएसटी और वैट के तहत अगस्त 2019 में 5126.56 करोड रुपये का राजस्व मिला था, जो अगस्त 2020 में बढ़कर 5329.58 करोड़ रुपये हो गया है।
03 Sep, 20 03:25 PM
03 Sep, 20 03:08 PM
पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 431 नए मामले सामने आए। संघ शासित प्रदेश में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,581 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 10 बजे तक, पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान 311 मरीज ठीक हो गए। विज्ञप्ति में बताया गया कि पुडुचेरी में अभी 5,042 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 के 10,279 मरीज ठीक हो चुके हैं और 260 की मौत हो चुकी है।
03 Sep, 20 02:50 PM
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 140 मामले सामने आए, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई। उन्होंने कहा कि संक्रमण के 140 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 8,333 हो गई। नए मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि 86 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और अब यहां 1,163 मरीजों का इलाज चल रहा है।
03 Sep, 20 02:28 PM
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 26 नए मामले सामने आए जिसके बाद बृहस्पतिवार को यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,186 हो गई। वहीं, एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 47 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से चार लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी। वहीं, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 22 मरीज सामने आए। अधिकारी ने बताया कि बीमारी से 44 और लोग स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद अब यहां स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2,758 हो गई। उन्होंने बताया कि द्वीपसमूह में 381 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
03 Sep, 20 02:06 PM
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक गांव में स्थित फैक्टरी से 11 पिस्तौल और एक बंदूक समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से हथियारों की आपूर्ति करने के लिए शराफत और कय्यूम नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
03 Sep, 20 01:36 PM
ओडिशा में कोविड-19 के 3,631 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,411 हो गई। वहीं, आठ लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 522 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 2,214 मामले पृथक-केन्द्रों में सामने आए। वहीं 1,417 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए। उन्होंने बताया कि नए मामले राज्य के सभी 30 जिलों में सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में सबसे अधिक 722 नए मामले खुर्दा जिले में सामने आए। इसके बाद कटक में 370, मयूरभंज में 365 और बारगढ़ में 238 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि अन्य 24 जिलों मे 200 से कम नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘ यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कोविड-19 के आठ और मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।’’
03 Sep, 20 01:35 PM
मोबाइल फोन बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले तीन लोगों को थाना सूरजपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि नवादा गांव के रहने वाले अमित कुमार ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि शंभू दुबे, अमित तथा प्रेमपाल नामक तीन लोगों ने एक नामी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पांच हजार रुपये ले लिया। उन्होंने बताया कि अमित के अनुसार इन लोगों ने सैकड़ों बेरोजगार युवकों से मोबाइल फोन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच- पांच हजार रुपये ले लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज शंभू दुबे, अमित तथा प्रेमपाल को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इनके कुछ साथी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन लोगों ने अब- तक सैकड़ों बेरोजगार युवकों के साथ ठगी की है ।
03 Sep, 20 01:11 PM
चीन का विरोध
चीन ने भारत की ओर से चीनी ऐप पर बैन लगाने के फैसले पर अपना विरोध जताया है। चीन ने कहा है कि कि मोबाइल ऐप पर भारत का बैन चीनी निवेशकों और सेवा प्रदाताओं के कानूनी हितों का उल्लंघन है। उसने कहा, 'चीन इसको लेकर काफी चिंतित है और इसका विरोध करता है।'
03 Sep, 20 11:36 AM
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे टूटा
रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 29 पैसे टूटकर 73.32 के स्तर पर आ गया। घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपये पर दबाव देखने को मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 73.23 पर खुला, और आगे गिरावट दर्ज करते हुए 73.32 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 29 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे गिरकर 73.03 के स्तर पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकीड डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 92.91 पर आ गया।
03 Sep, 20 11:35 AM
दिविज शरण यूएस ओपन पुरुष युगल के पहले दौर में बाहर
भारत के दिविज शरण और सर्बिया के उनके जोड़ीदार निकोला कैसिक यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गये। शरण और कैसिक की जोड़ी को क्रोएशिया के निकोला मेकटिच और नीदरलैंड के वेस्ली कूल्होफ से तीन सेट तक चले मैच में 4-6 6-3 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच एक घंटे और 46 मिनट तक चला। भारत के रोहन बोपन्ना भी पुरुष युगल के ड्रा में शामिल हैं। उन्होंने कनाडा के डेनिस शापोवालोव के साथ जोड़ी बनायी है और उनका पहला मुकाबला अर्नेस्टो एस्कोबेडो और नोहा रूबिन की अमेरिकी जोड़ी से होगा।
03 Sep, 20 10:12 AM
तेलंगाना कोरोना अपडेट
तेलंगाना में कोरोना संक्रममण के 2817 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 2611 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 10 और लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब बढ़कर 1,33,406 हो गए हैं। इसमें 1,00,013 लोग ठीक हुए हैं जबकि एक्टिव केसों की संख्या 32,537 है। अब तक राज्य में 856 लोगों की मौत हुई है।
03 Sep, 20 10:06 AM
कोरोना के भारत में 83883 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटों में 80 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 83,883 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक का एकदिन में सबसे ज्यादा मरीज आने का रिकॉर्ड है। इस बीच 1043 संक्रमितों की मौत हुई है। पूरी खबर पढ़ें
03 Sep, 20 08:42 AM
नेपाल में हादसा
नेपाल के बागलंग में पिछली रात बाढ़ और भूस्खलन की घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 8 से ज्यादा लापता हैं। भारी बारिश के बाद ऐसी स्थिति बनी थी।
03 Sep, 20 08:36 AM
JD(S) नेता की मौत
कर्नाटक: JD(S) नेता और शिवमोगा के भद्रावती से पूर्व सांसद अप्पाजी गौड़ा का पिछली रात निधन हो गया। वे 67 साल के थे। उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
03 Sep, 20 08:33 AM
24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना जांच
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 11,70,000 से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं।