लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar: राजस्थान सरकार ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में की प्लाज्मा बैंक की शुरुआत

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 25, 2020 17:55 IST

Open in App

नई दिल्लीः भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या शनिवार को 13 लाख से पार हो गई। महज दो दिन पहले संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हुए थे। इस संक्रामक रोग से देश में अब तक 8,49,431 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13,36,861 पर पहुंच गई जबकि 757 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 31,358 हो गई। देश में अब भी 4,56,071 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। 

अभी तक करीब 63.54 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। 

बीते 24 घंटों में जिन 757 लोगों की मौत हुई है उनमें से 278 की महाराष्ट्र, 108 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 59 की उत्तर प्रदेश, 49 की आंध्र प्रदेश, 35 की पश्चिम बंगाल, 32 की दिल्ली, 26 की गुजरात, 14 की जम्मू कश्मीर, 11 की मध्य प्रदेश और आठ-आठ लोगों की राजस्थान और तेलंगाना में मौत हुई। असम, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में छह-छह, पंजाब में पांच, केरल और हरियाणा में चार-चार, बिहार और झारखंड में तीन-तीन तथा पुडुचेरी, त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में एक-एक मरीज ने जान गंवाई है। 

25 Jul, 20 05:57 PM

25 Jul, 20 05:54 PM

राजस्थान सरकार ने जयपुर में की प्लाज्मा बैंक की शुरुआत

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से जंग के लिए शनिवार को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजस्थान में अब तक 34178 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 602 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में अब तक 24547 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और राज्य में 9029 एक्टिव केस मौजूद हैं। 

25 Jul, 20 04:27 PM

अशोक गहलोत ने कहा- जरूरत पड़ी तो पीएम निवास के बाहर भी करेंगे विरोध प्रदर्शन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के फेयरमोंट होटल में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में कहा, "जरूरत पड़ने पर हम राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन जाएंगे। यदि आवश्यक हो, तो हम पीएम के निवास के बाहर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।"

25 Jul, 20 04:08 PM

शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। उन्हें शहर के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती होने से पहले उन्होंने कहा, ‘‘मुझे डॉक्टर्स ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। मैं कोविड-19 के लिए निर्दिष्ट चिरायु अस्पताल (भोपाल) में भर्ती होने जा रहा हूँ।’’ 

25 Jul, 20 03:02 PM

राजस्थान: होटल में हुई कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच जयपुर में स्थित फाइव स्‍टार होटल फेयरमॉन्‍ट में कांग्रेस के विधायक दल की मीटिंग शुरू हो गई है। वहीं, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राज्‍य के गवर्नर कलराज मिश्र से मिलने का वक्‍त मांगा है। मुख्‍यमंत्री ने गर्वनर से असेम्‍बली का सेशन बुलाने के संबंध में यह वक्‍त मांगा है। ताजा जानकारी के मुताबिक मुख्‍यमंत्री गहलोत गवर्नर से शाम 4 बजे मिलेंगे। 

25 Jul, 20 03:02 PM

IIT खड़गपुर ने कोविड-19 के रैपिड टेस्ट के लिए तैयार की नोवेल टेक्नोलॉजी

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) ने कोविड-19 के रैपिड टेस्ट के लिए 'नोवेल टेक्नोलॉजी' के नाम से अपनी तरह का पहला पोर्टेबल रैपिड डायग्नोस्टिक डिवाइस बनाने का दावा किया है, जिसको शनिवार को लॉन्च किया गया। शोधकर्ताओं का कहना है कि अल्ट्रा-पोर्टेबल डिवाइस से प्रति जांच की लागत सिर्फ 400 रुपये है और इस टेक्नोलॉजी के कोविड-19 की जांच की लागत को काफी कम हो जाएगी। उनका कहना है कि बिना किसी मैनुअल व्याख्या के कोविड-19 की जांच रिपोर्ट एक घंटे के भीतर आ जाएगी, इसके लिए स्मार्टफोन एप्लिकेशन भी तैयार किया गया है।

25 Jul, 20 01:21 PM

पश्चिम बंगाल: मिदनापुर में लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं और ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है।

25 Jul, 20 11:17 AM

राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना वायरस के 557 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 6 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 34,735 है, जिसमें 9,470 सक्रिय मामले और 608 मौतें शामिल हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है। 

25 Jul, 20 10:06 AM

कोरोना वायरस के लिए शुक्रवार (24 जुलाई) तक कुल 1,58,49,068 सैंपल का टेस्ट किया गया, कल 4,20,898 सैंपल का टेस्ट किया गया। यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है। 

25 Jul, 20 09:55 AM

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,916 नए मामले आए सामने

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए हैं और 757 मौतें हुई हैं। देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,36,861 है, जिसमें 4,56,071 सक्रिय मामले,  8,49,431 ठीक हो चुके हैं और 31,358 मौतें शामिल हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई है।

25 Jul, 20 09:53 AM

 

25 Jul, 20 08:18 AM

पश्चिम बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन के चलते आज और 29 जुलाई को कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन निलंबित रहेगा। राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने दो दिन पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है।

25 Jul, 20 08:17 AM

गुजरात में कोरोना के 1068 नए मामले

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,068 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 53,000 के पार हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमित मरीजों की संख्या अब 53,631 है। बयान में कहा गया कि पूरे राज्य में संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटों में 26 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मरनेवालों की संख्या 2,283 है। वहीं अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 176 नए मामले आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या जिले में 25,349 हो गई। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद जिले में मृतकों की संख्या 1,568 है। विभाग ने कहा कि कुल 872 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी मिली है जिसके बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 38,830 हो गई। गुजरात में फिलहाल 12,518 मरीजों का इलाज चल रहा है।

25 Jul, 20 08:17 AM

पंजाब में कोरोना के एक दिन के सर्वाधिक 482 मामले आए सामने

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 482 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 12 हजार 216 हो गयी है। नये मामलों में सीमा सुरक्षा बल के 46 जवान भी शामिल हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है । बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा कोविड—19 से पांच और लोगों की मौत हो गयी है जिससे राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आ कर मारे गये लोगों की संख्या बढ़ कर 282 हो गयी है। मरने वालों में पठानकोट, पटियाला, होशियारपुर, संगरूर एवं लुधियाना का एक एक मरीज शामिल है।

25 Jul, 20 08:16 AM

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मौ

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 602 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 958 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या 34,178 हो गयी जिनमें से 9029 रोगियों का उपचार चल रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जोधपुर में पांच, बाड़मेर में दो और नागौर में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 958 हो गई है।

25 Jul, 20 08:15 AM

कोरोना से संक्रमित होने के डर से अधिकारी ने आत्महत्या की

तेलंगाना में एक सरकारी अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के डर से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि एम राजा वेंकट रमन (54) मनचेरियल में शिक्षा विभाग में अधीक्षक थे जो करीमनगर से करीब 80 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें खांसी और सर्दी हुई थी जिसके बाद उन्हें लगा कि वह वायरस से संक्रमित हैं। इसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात में वह करीमनगर स्थित अपने आवास आए और पंखे से लटककर फांसी लगा ली।

25 Jul, 20 08:14 AM

झारखंड में कोरोना वायरस से नौ और लोगों की मौत

झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से रांची में तीन और जमशेदपुर में दो और व्यक्तियों समेत नौ लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 76 तक पहुंच गयी है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले चौबीस घंटों में 398 मामले दर्ज किये गये हैं जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7564 हो गयी है। राज्य के 7564 संक्रमितों में से 3354 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 4134 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 76 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले चैबीस घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 5229 नमूनों की जांच हुई जिनमें 398 संक्रमित पाये गये। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतमहानगर पालिका चुनाव में क्या 50 लाख रुपये लेकर पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने बांटे टिकट?, पूर्व पार्षद भानुषी रावत ने लगाए गंभीर आरोप

भारतइंदौर पेयजल कांड: उमा भारती ने खोल दी पोल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव से इस्तीफा मांगा

भारत1-7 फरवरी 2026 को होंगे महाराष्ट्र में 12 जिला परिषद और 125 पंचायत समिति चुनाव?, 7-10 जनवरी को महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग करेगा घोषणा

भारतबिहार कैबिनेट विस्तारः जदयू से 6 और भाजपा कोटे से 4 मंत्री बनेंगे?, 15 जनवरी के बाद ये विधायक...

भारतTrain Cancelled 2026: जनवरी से लेकर मार्च तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, सफर करने से पहले चेक करें लिस्ट