Aaj Ki Taja Khabar: असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 256

By विनीत कुमार | Published: May 22, 2020 07:09 AM2020-05-22T07:09:06+5:302020-05-22T22:02:51+5:30

aaj ki taja khabar 22nd may hindi samachar breaking news coronavirus covid 19 news | Aaj Ki Taja Khabar: असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 256

कोरोना लाइव अपडेट, ताजा खबरें

आज की ताजा खबर:कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच 25 मार्च से देश भर में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन का ये चौथा चरण है और इसके बावजूद देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बहरहाल, लागू लॉकडाउन के चौथे चरण का आज पांचवां दिन है। लॉकडाउन-4 में नियमों में कई बदलाव हुए हैं और ये 31 मई तक लागू रहेगा। इस बीच भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख के पार पहुंच गए हैं। पिछले एक हफ्ते में संक्रमण के मामलों में बहुत तेजी आई है। भारत में इस बीमारी से अब तक 3583 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 118447 हो गई  है। इसमें एक्टिव कोरोना केस 66330 हैं। वहीं, 48533 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।

LIVE

Get Latest Updates

09:45 PM

राजस्थान के 76 प्रखंडों में महात्मा गांधी विद्यालय खोले जाएंगे। राज्य सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के इन विद्यालयों को खोलने के आदेश जारी किए हैं। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि राज्य के 167 ऐसे प्रखंड हैं जहां पर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल नहीं हैं, उनमें से 76 प्रखंडों में अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी विद्यालय खोले जायेंगे। उन्होंने बताया कि शेष प्रखंडों में भी महात्मा गंधी विद्यालय शीघ्र खोले जाने के लिए आदेश जारी किए जाएंगे। डोटासरा ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी को समान शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य में महात्मा गॉंधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय शुरू किए जाने की पहल की थी। इसके तहत सभी जिलों में एक एक यानी ऐसे कुल 33 विद्यालय शुरू किए गए थे।

09:44 PM

पाकिस्तान और चीन ने अरबों डॉलर की परियोजना ‘सीपीईसी’ और इससे जुड़े कर्ज को लेकर अमेरिका की आलोचना को शुक्रवार को दरकिनार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह ऐसे दो देशों के बीच सहयोग की महत्वपूर्ण परियोजना है, जो सदा दोस्त रहे हैं। दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिये अमेरिका के शीर्ष राजनयिक एलिस वेल्स ने बुधवार को कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया कोरोनो वायरस के कारण अर्थव्यवस्था के कई हिस्सों के बंद होने के आर्थिक परिणामों से जूझ रही है, चीन के लिये यह अपरिहार्य हो जाता है कि वह इस ‘उत्पीड़क, अस्थिर और अनुचित’ कर्ज का बोझ कम करे, जो पाकिस्तान को तकलीफ देने वाले हैं। वेल्स 60 अरब डॉलर की परियोजना ‘चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी)’ के आलोचक रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने वेल्स की टिप्पणी का उत्तर देते हुए कहा कि सीपीईसी से जुड़ी परियोजनाओं का सम्मिलित कर्ज पाकिस्तान के कुल कर्ज के 10 प्रतिशत से भी कम है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘इसके अलावा, चीन से प्राप्त सार्वजनिक ऋण की परिपक्वता अवधि 20 वर्ष है और ब्याज की दर 2.34 प्रतिशत है। यदि अनुदानों को शामिल किया जाता है, तो ब्याज दर लगभग दो प्रतिशत रह जाती है। सीपीईसी से संबंधित पाकिस्तान के ऋण दायित्वों पर टिप्पणीकारों और सार्वजनिक अधिकारियों द्वारा किये गये कुछ दावे तथ्यों के विपरीत हैं।’’

09:42 PM

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि प्रधानमंत्री कोरोना वायरस महामारी से निपटने के उपायों के बारे में सभी पार्टियों के साथ बातचीत करें और संसदीय स्थायी समतियों का भी कामकाज बहाल करें। पवार ने 22 विपक्षी दलों के नेताओं की वीडियो कांफ्रेंस के बाद सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि उनका (विपक्षी दलों का) मानना है कि यह ‘‘दिखावा करने का, या खुद को दूसरों से श्रेष्ठ दिखाने का’’ वक्त नहीं है। पवार ने कहा, ‘‘हमने एक व्यवस्थित तरीके से सभी राजनीतिक दलों से फौरन ही संपर्क करने और बातचीत करने का, हमारे सुझावों को गंभीरता से सुनने...(कोविड-19) संकट का इस्तेमाल अपने व्यक्तिगत फायदे के लिये नहीं करने, स्थायी समिति जैसी संस्थाओं का कामकाज बहाल करने और राज्यों की वित्तीय एवं अन्य रूप से मदद करने के लिये प्रधानमंत्री कार्यालय से अपील करने का फैसला किया है।’’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख ने कहा, ‘‘समान विचारधारा वाले दल केंद्र सरकार से 10 सूत्री मांगों को फौरन लागू करने की सामूहिक रूप से मांग करने जा रहे हैं।’’

09:39 PM

वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुई स्थिति से निपटने को अभी और कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अभी सिर्फ कुछ रुकी है, अर्थव्यवस्था को उबारने और ‘आत्म-निर्भर’ भारत बनाने को अभी और उपायों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने संकेत दिया कि कोविड-19 से प्रभावित क्षेत्रों के लिए आगामी दिनों में और घोषणाएं की जाएंगी। वित्त राज्यमंत्री ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा कि यह महामारी शुरू होने के साथ ही सरकार ने लॉकडाउन की वजह से लोगों के समक्ष आई दिक्क्तों को दूर करने और वृद्धि को समर्थन के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बीते रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में सरकार ने 20.97 लाख करोड़ रुपये के वृहद पैकेज की घोषणा की है। विभिन्न घोषणाओं का ब्योरा देते हुए ठाकुर ने कहा, ‘‘हमने सबसे पहले विभिन्न अनुपालन नियमों में ढील दी। दूसरा 1.70 लाख करोड़ रुपये का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज और तीसरा 20.97 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज। लेकिन यह अंत नहीं है।’’

09:39 PM

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि वह जिन पृथक-वास केन्द्रों की व्यवस्था को फाइवस्टार इंतजाम बता रही है, उनकी हालत बहुत दयनीय है और घर लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए वह ‘यातना शिविरों’ में बदल गए हैं। सपा प्रमुख यादव ने आज एक बयान में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री लोगों की जांच और पृथक-वास केन्द्रों के बारे में बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि अब ये केन्द्र लोगों के लिए ‘यातना शिविर’ में बदल गए हैं। वहां रहने वाले श्रमिकों की हालत बहुत खराब और दयनीय है। उन्हें पशुओं से भी बुरी दशा में रखा जा रहा है। भाजपा सरकार इसे जिसे फाइवस्टार व्यवस्था बता रही है, उसके खिलाफ कई जगह डॉक्टर, नर्स और श्रमिक प्रदर्शन कर चुके हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक कोरोना वायरस उन्मूलन पर जो व्यय हुआ है उसका ब्योरा सार्वजनिक होना चाहिए। जनता को यह जानने का अधिकार है कि खर्च कहाँ और कितना हुआ?’’

09:38 PM

द्रविड़ नेता एवं तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर पी. दुरईसामी शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये। उन्हें बृहस्पतिवार को द्रमुक के उप महासचिव पद से हटा दिया गया था। दुरईसामी कमलालयम स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरूगन और वरिष्ठ नेता एल गणेशन की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। भारत के भाजपा के हाथों में सुरक्षित होने का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप भाजपा की विचारधारा को स्वीकार करते हैं तो आप देश की रक्षा कर सकते हैं’’ द्रमुक प्रमुख एम. के. स्टालिन ने दुरईसामी को बृहस्पतिवार को पार्टी के उप महासचिव पद से हटा दिया था। इसके कुछ ही दिन पहले दुरईसामी ने एक शिष्टाचार भेंट के तहत मुरुगन से मुलाकात की थी। दुरईसामी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने एक अलग राह पर चलने का फैसला किया है।

09:37 PM

कांग्रेस के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार द्वारा कोटा से उत्तर प्रदेश के छात्रों को ले जाने के लिए मुहैया करायी गयी बसों के लिए लगभग 36 लाख रुपये के बिल का उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को भुगतान कर दिया। उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए 1,000 बसों के इंतजाम को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच गतिरोध के बीच राजस्थान सरकार ने कोटा में फंसे छात्रों को भेजने के लिए 36.36 लाख रुपये का बिल बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा था। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राज शेखर ने बताया कि अप्रैल के मध्य में उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाने का फैसला किया था। राज शेखर ने बताया कि उप्र रोडवेज की बसें उन्हें लाने के लिए लगायी गयीं लेकिन हमें अतिरिक्त बसों की आवश्यकता थी। उन्होंने बताया कि कोटा में उपलब्ध राजस्थान रोडवेज की बसों को छात्रों को आगरा और मथुरा छोड़ने के लिए लिया गया था। राजस्थान रोडवेज ने इसका बिल दिया, जिसका भुगतान उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने कर दिया है।

09:35 PM

सोयाबीन का बिजाई मौसम करीब होने के बीच वायदा कारोबार में इसका भाव नीचे बोले जाने से सोयाबीन दाना और सोयाबीन लूज के अलावा बिनौला मिल डिलीवरी तेल के भाव में नरमी रही। वहीं हरियाणा में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद होने से किसानों का बड़ा सहारा मिला है। इससे सरसों तेल- तिलहन में सुधार का रुख रहा। बाजार सूत्रों ने कहा कि हरियाणा सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से सरसों के एक एक दाने को खरीदने की पहल की है जिससे किसानों को बड़ा सहारा मिला है। इससे बाकी देशी तेलों के भाव में भी सुधार रहा। कारोबारियों का कहना है कि अन्य राज्यों में भी घरेलू तिलहनों की नयूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद होनी चाहिये। सूत्रों के अनुसार एनसीडीईएक्स इंदौर वायदा कारोबार में सोयाबीन जुलाई अनुबंध का भाव (सभी खर्चे समेत) 3,712 रुपये क्विन्टल बोला गया जबकि जयपुर एनसीडीईएक्स में सरसों के जुलाई अनुबंध भाव एमएसपी से लगभग 10 प्रतिशत नीचे यानी 4,312 रुपये क्विन्टल बोला गया।

09:35 PM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोविड-19 को लेकर राजनीतिक नाटक नहीं करने की सलाह देते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें ऐसा करने के बजाए वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एकजुट ताकत के रूप में ‘‘भारत की टीम’’ का हिस्सा बनना चाहिए। चौहान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘इन लोगों (विपक्षी दल) को हर बात के लिए केवल केंद्र पर दोष लगाना होता है। उन्हें सिर्फ नाटक करना है। कम से कम कोरोना वायरस वैश्विक महामारी जैसी स्थितियों में तो कोई राजनीतिक नाटक नहीं किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने प्रियंका पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रवासियों के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन को बसों की पेशकश कर ‘‘नाटक’’ किया। कांग्रेस और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच उस समय राजनीतिक जंग शुरू हो गई थी, जब प्रियंका ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया था कि उनकी पार्टी ने प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के लिए 1,000 बसों का प्रबंध किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया कि जिन 1,000 बसों की सूची सौंपी गई है, उनके पंजीकरण नंबर ऑटोरिक्शा, कार और ट्रकों के हैं।

09:23 PM

गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 363 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 13,273 हो गए । प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 29 संक्रमित लोगों की मृत्यु हो गई जिससे मृतकों की संख्या अब 802 हो गई है। उन्होंने बताया कि 392 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। गुजरात में अब तक 5,880 लोग ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,72,562 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।

09:23 PM

गुजरात के अहमदाबाद जिले में कोरोना वायरस के 275 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 9,724 हो गए। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में जिन 29 लोगों की जान गई है, उनमें से 26 अहमदाबाद से थे। गुजरात में जान गंवाने वाले 802 लोगों में से 645 अहमदाबाद से थे। उन्होंने बताया कि शक्रवार को जिन 392 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, उनमें से 328 अहमदाबाद से हैं।

09:13 PM

विशेष अदालत ने डीएचएफएल के प्रवर्तकों कपिल और धीरज वधावन को 27 मई तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया । यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर और अन्य के खिलाफ धन शोधन के मामले में वधावन बंधुओं को गिरफ्तार किया गया था । धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किए गए वधावन बंधुओं को पूर्व की हिरासत की अवधि खत्म होने पर शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह कहते हुए दोनों की हिरासत की मांग की कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और ऐसे कई दस्तावेज हैं जिसका उनसे आमना-सामना कराना है । ईडी की याचिका स्वीकार करते हुए अदालत ने उनकी हिरासत 27 मई तक के लिए बढ़ा दी ।

09:11 PM

मुम्बई के धारावी में कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आने के बाद इलाके में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 1,478 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति की मौत के बाद यहां मरने वालों की संख्या 57 हो गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि माटुंगा श्रमिक शिविर में बृहस्पतिवार शाम से 15 नए मामले सामने आए है, जिनमें एक नौ वर्षीय बच्ची भी शामिल है। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती धारावी में 6.5 लाख से अधिक लोग रहते हैं।

08:34 PM

शोधकर्ताओं की एक टीम के अध्ययन में कहा गया है कि 21 से 28 जून के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के हर दिन सर्वाधिक करीब 7,000-7,500 मामले सामने आने की आशंका है । अध्ययन में अनुमान लगाया गया है कि जून के अंत तक कोविड-19 के मामलों में इजाफा होते रहेगा । शोध में शामिल यादवपुर विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ प्रोफेसर नंदादुलाल बैरागी ने बताया, ‘‘जुलाई के दूसरे सप्ताह से संक्रमण के मामले हर दिन घटने लगेंगे ।’’ संक्रमण रोकने के उपायों, जांच बढ़ाने से अक्टूबर तक मामले कम हो जाने का अनुमान है । यादवपुर विश्वविद्यालय में गणितीय जीवविज्ञान और पारिस्थितिकी (बीएमबीई) केंद्र के प्रोफेसर और संयोजक बैरागी और पांच अन्य अध्ययनकर्ताओं ने यह शोध किया है । भारत सरकार के विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड द्वारा मंजूर गणितीय प्रारूप पर अध्ययन में कोविड-19 के मामले से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण किया गया । बैरागी ने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में देश में पांच लाख मामले हो जाएंगे और इसके बाद इसमें गिरावट आने लगेगी। उन्होंने कहा कि कई लोग बिना लक्षण वाले मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित होंगे। इस कारण से संक्रमण के मामले बढ़ेंगे। वरिष्ठ शोधकर्ता ने कहा कि कोई दवा और टीका नहीं होने के कारण भारत को आर्थिक गतिविधियों को चालू करने के उपायों पर गौर करते हुए संक्रमण रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को जारी रखना होगा।

08:33 PM

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में चार लेन की सड़क बनाने के लिये पीठाधीश्वर के आदेश पर लोक निर्माण विभाग ने स्थानीय गोरखनाथ मंदिर की दीवार और पचास अन्य दुकानों को तोड़ दिया । मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि मंदिर की दीवार तोड़ने का आदेश गोरखनाथ पीठ के पीठाधीश्वर और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था । योगी के आदेश के बाद लोक निर्माण विभाग ने मंदिर की दीवार तथा परिसर में मंदिर के मुख्य द्वार से दूसरे द्वार तक बनी करीब पचास दुकानों को भी तोड़ दिया । पीडब्ल्यूडी के परियोजना प्रबंधक एम के अग्रवाल ने बताया कि चार लेन की सड़क का निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा हो जायेगा ।

08:32 PM

विश्व जैव विविधता दिवस से एक दिन पूर्व आए समुद्री तूफान ‘अम्फान’ ने हावड़ा स्थित आचार्य जगदीशचंद्र बोस इंडियन बोटेनिक गार्डन में विश्व के सबसे विशालतम और ‘राष्ट्रीय वृक्ष’ बरगद को काफी नुकसान पहुंचाया है। इस तूफान ने विश्व प्रसिद्ध बोटेनिकल गार्डन में मौजूद दो में से एक कल्पवृक्ष को तो जड़ से उखाड़ दिया है। प्रयागराज में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) के वैज्ञानिक डा. शिव कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित आचार्य जगदीशचंद्र बोस इंडियन बोटेनिक गार्डन में लगभग 342 वर्ष पुराने विश्व के सबसे विशालतम वृक्ष बरगद को अम्फान से काफी नुकसान पहुंचा है। अक्टूबर 2006 से फरवरी 2012 तक जगदीश चंद्र बोस इंडियन बोटेनिकल गार्डन में वैज्ञानिक रहे डा शिव कुमार ने बताया कि इस बोटेनिकल गार्डन में 1200-1400 किस्म के 14,000 पेड़ हैं। उन्होंने कहा, इनमें कई देशी-विदेशी वृक्ष हैं जिन्हें अंग्रेजों ने अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए यहां लगाया था और खासकर, महोगनी को यहां लाने के पीछे उनका मकसद उसकी लकड़ी का इस्तेमाल पानी के जहाज बनाने में होना था। उन्होंने बताया कि बहुत दुख की बात है कि जब आज सारा विश्व जैव विविधता दिवस मना रहा है, अम्फान ने इस ‘‘बोटेनिक गार्डेन को बदसूरत कर दिया है। इस तूफान से गार्डन में स्थित एक कल्पवृक्ष (वैज्ञानिक नाम ओलिया कस्पीडाटा) अपनी जड़ से पूरी तरह उखड़ गया है।

08:27 PM

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शुक्रवार को बात की और उन्हें चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण पैदा हुए संकट से निपटने में हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया। पश्चिम बंगाल में उत्पात मचाने वाले ‘अम्फान’ के कारण राज्य में कम से कम 77 लोगों की मौत हो गई है। ओडिशा के मुख्यमंत्री के कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि पटनायक ने फोन पर हुई बातचीत में इस अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान के कारण हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली और संकट के इस समय में पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ ओडिशा की एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पटनायक ने इस मुश्किल हालात से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल को हरसंभव मदद मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया। पटनायक ने बनर्जी के साथ फोन पर बातचीत से एक दिन पहले भी पश्चिम बंगाल को हरसंभव मदद मुहैया कराने का भरोसा दिलाया था। उन्होंने पश्चिम बंगाल में इस प्राकृतिक आपदा के कारण हुए जान-माल के नुकसान पर गहरा शोक प्रकट किया।

08:27 PM

कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए तकनीकी उपकरणों के जरिए सरकार चला रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से संचार कर रहे हैं। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने भी लॉकडाउन के दौरान 38 वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 53 घंटे तक अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कीं। राज्य सरकार के अन्य विभाग भी लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कामकाज कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि देशव्यापी लॉकडाउन 24 मार्च को लागू होने से एक रात पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले चौहान ने 81 वीडियो कॉन्फ़्रेंस में सरकारी अधिकारियों सहित अलग-अलग वर्गों से कुल 149 घंटों का संवाद किया। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संचार के सभी माध्यमों को अपनाते हुए सोशल मीडिया का भी भरपूर उपयोग किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 23 मार्च से आज तक 108 से अधिक वीडियो और ट्वीटर पर 58 वीडियो पोस्ट किए हैं।

08:26 PM

उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में कूड़ा बीनने वाले एक व्यक्ति की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान असलम खान (47), तेजभान (40) और रमेश (28) के रूप में हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को गश्त करते समय पुलिस को मोरी गेट के निकट खून से लथपथ एक शव दिखा। मृतक की पहचान कूड़ा बीनने वाले मोमिन के रूप में हुई। उसके सिर पर चोटों के निशान थे। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मोनिका भारद्वाज ने कहा, ''पुलिस ने जांच के बाद दो लोगों को कश्मीरी गेट इलाके से और एक व्यक्ति को शास्त्री पार्क से गिरफ्तार कर लिया।''

08:26 PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से लौटने के बाद उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक में घर में ही पृथकवास में रह रहे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। जिले में पृथकवास में रह रहे व्यक्तियों की मौत का यह तीसरा मामला है। घटना पाबौ क्षेत्र के पीपली गांव में बृहस्पतिवार देर रात हुई । सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची । हालांकि, अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रशासन ने पंचनामा भरके शव को जिला अस्पताल पौड़ी पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। पाबौ पुलिस चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने बताया कि शैलेंद्र चमोली नाम का यह व्यक्ति लंबे समय से बीमार था और उसका ईलाज गाजियाबाद के ही एक अस्पताल में चल रहा था।

08:24 PM

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने औरेया सड़क हादसे में मारे गए लोगों के शव और घायलों को अधिकारियों द्वारा एक ही वाहन में ले जाए जाने की खबरों के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार को एक नोटिस जारी किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि यह पाया गया है कि यह ‘‘ अधिकारियों का बेहद अनैतिक एवं अमानवीय रवैया’ है कि प्रवासी मजदूरों को उसी वाहन में जाने को कहा गया, जिसमें शव ले जाए जा रहे थे। उसने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में पंजाब और राजस्थान के ट्रकों के बीच टक्कर में कथित तौर पर 26 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक घायल हो गए थे।’’ इलाहाबाद में एनएचआरसी ने कहा कि इसके बाद मृतकों और घायलों को एक ही ट्रक में ले जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिस पर नाराजगी देखते हुए अधिकारियों ने शवों को एम्बुलेंस में डाला। बयान में कहा कि घायल लोग केवल शारीरिक रूप से ही घायल नहीं थे बल्कि हादसे की वजह से गहरे सदमे में भी थे। इस दर्दनाक स्थिति में, उन्हें उसी वाहन में बैठने को कहा गया जिसमें हादसे में मारे गए लोगों के शव थे।

08:05 PM

पश्चिम बंगाल के चक्रवात अम्फान प्रभावित इलाकों में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के दौरे को 'दोहरा मानदण्ड' करार देते हुये कांग्रेस ने यहां कहा कि पिछले साल कर्नाटक में आयी बाढ़ के समय वह राज्य के दौरे पर नहीं आये थे । इसके साथ ही पार्टी ने प्रधानमंत्री के दौरे को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़ने का प्रयास किया । कर्नाटक कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'हम पश्चिम बंगाल के चक्रवात प्रभावित लोगों के साथ एकजुट होकर खड़े हैं । हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोहरे मानदण्ड की निंदा करते हैं । प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल गये हैं लेकिन कर्नाटक में पिछले साल आयी बाढ़ एवं भूस्खलन के दौरान वह यहां नहीं आये ।' कर्नाटक कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'बंगाल में अगले साल चुनाव हो सकता है लेकिन लोग यहां भी :कर्नाटक में: कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं ।' मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा किया और प्रदेश में स्थिति का जायजा लिया । वह पश्चिम बंगाल के लिये एक हजार करोड़ रुपये की तत्काल सहायता की घोषणा कर चुके हैं ।

08:05 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात से प्रभावित ओडिशा के लिए 500 करोड़ रुपये की अग्रिम आर्थिक सहायता की शुक्रवार को घोषणा की। मोदी ने चक्रवात ‘अम्फान’ से प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण और ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद दीर्घकालिक पुनर्वास उपायों के लिए आगे की सहायता दी जाएगी। इन नेताओं ने करीब डेढ़ घंटे तक जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, जाजपुर और मयूरभंज जिलों का हवाई मुआयना किया। यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा परिसर में हुई समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी भी उपस्थित थे। मोदी ने कहा कि ओडिशा सरकार ने अग्रिम तैयारी कर जिंदगियां बचाईं। इस चक्रवात ने पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ते हुए कृषि क्षेत्र के अलावा घरों, बिजली एवं अवसंचरना को नुकसान पहुंचाया है। जिंदगियां बचाने के लिए ओडिशा के लोगों, प्रशासन और मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आपदा राज्य के समक्ष गंभीर चुनौती लेकर आई है क्योंकि यह ऐसे समय में आई है जब हर कोई कोविड-19 के खिलाफ भयानक जंग में उलझा हुआ है।

08:04 PM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि देश को कांग्रेस से बचाना है तो जनता को कांग्रेस से वोट की ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ रखनी होगी। बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र से विधायक सिंह ने शुक्रवार को अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘देश को कांग्रेस से बचाना है तो जनता को कांग्रेस से वोट की सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी।’’ उन्होंने कांग्रेस को ‘राजनैतिक दाद-खाज’ और समाज के लिए बीमारी करार दिया।

07:53 PM

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मुंबई में निरुद्ध क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर शराब की होम डिलिवरी की शुक्रवार को अनुमति दे दी। उसने हालांकि साफ किया कि काउंटर पर शराब की बिक्री की अभी अनुमति नहीं दी गई है। बीएमसी के आदेश में कहा गया, “होम डिलिवरी के लिए शराब की दुकानें ई-वाणिज्य मंचों का प्रयोग कर सकती हैं।” देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित शहर में इससे पहले शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित थी।

07:38 PM

देश में कोविड-19 महामारी की वजह से करीब दो महीने की बंदी के बाद साकेत जिला अदालत परिसर में 23 मई से वकीलों के कक्ष चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे जबकि इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। शुक्रवार को जारी एक निर्देश में यह जानकारी दी गई। वकीलों की संस्था को जारी एक पत्र में जिला न्यायाधीश नीना बंसल कृष्णा और पूनम ए बांबा ने कहा कि वकीलों को फाइलें और अन्य दस्तावेज लेने के लिए अपने चैंबर में जाने की इजाजत होगी लेकिन जितनी जल्दी संभव हो सके उतनी जल्दी वहां से चले जाना होगा। साकेत बार असोसिएशन के अध्यक्ष करनैल सिंह और सचिव धीर सिंह कसाना को यह पत्र लिखा गया है जिससे वह बार के सभी सदस्यों को चैंबर के इस्तेमाल के दौरान अच्छी सेहत और स्वास्थ्य के लिये सामाजिक दूरी संबंधी सभी नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिये परामर्श जारी कर सकें। पत्र में असोसिएशन से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह बुजुर्ग वकीलों से अनुरोध करे कि वे अगले आदेश तक अदालत और चैंबर में आने से बचें।

07:02 PM

कांग्रेस समेत देश के 22 विपक्षी दलों ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान से हुए जानमाल के भारी नुकसान पर दुख जताते हुए शुक्रवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इसे तत्काल राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दोनों राज्यों की मदद की जाए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई विपक्षी दलों की बैठक में ‘अम्फान’ के कारण मारे गए लोगों की याद में कुछ पल के लिए मौन रखा गया। इन पार्टियों ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा, ‘‘देश के लोग कोविड-19 का मुकाबला करते हुए अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उसी दौरान चक्रवात अम्फान का आना दोहरा झटका और लोगों को भावनाओं को तोड़ने वाला है।’’ उन्होंने केंद्र से आग्रह किया, ‘‘दोनों राज्यों के लोगों को सरकारों एवं देशवासियों से तत्काल मदद और एकजुटता की जरूरत है। विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार से आग्रह करती हैं कि इसे तत्काल राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए और फिर इसी के मुताबिक राज्यों को मदद दी जाए।’’

07:02 PM

सोनिया गांधी ने लॉकडाउन से बाहर आने के लिए सरकार के पास कोई रणनीति नहीं होने का दावा करते हुए शुक्रवार को कहा कि संकट के इस समय भी सारी शक्तियां प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) तक सीमित हैं। प्रमुख विपक्षी दलों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार में संघवाद की भावना को भूला दिया गया है और विपक्ष की मांगों को अनसुना कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध को 21 दिनों में जीतने की प्रधानमंत्री की शुरुआती आशा सही साबित नहीं हुई। ऐसा लगता है कि वायरस दवा बनने तक मौजूद रहने वाला है। मेरा मानना है कि सरकार लॉकडाउन के मापदंडों को लेकर निश्चित नहीं थी । उसके पास इससे बाहर निकलने की कोई रणनीति भी नहीं है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा करने और फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पांच दिनों तक इसका ब्यौरा रखे जाने के बाद यह एक क्रूर मजाक साबित हुआ।

07:01 PM

भारतीय उद्योग जगत ने रिजर्व बैंक के रेपो दर घटाने के कदम की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह न सिर्फ छोटे व्यवसायों को बहुत जरूरी राहत प्रदान करेगा बल्कि यह मांग को भी पुनर्जीवित करेगा। हालांकि, उद्योग जगत ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच आर्थिक वृद्धि को सहारा देने के लिये रिजर्व बैंक और सरकार दोनों से निरंतर आधार पर अधिक समर्थन की आवश्यकता होगी। रिजर्व बैंक ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुये शुक्रवार को रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती की। केंद्रीय बैंक ने कर्ज की किस्तें चुकाने में दी गयी राहत अवधि को तीन महीने के लिये बढ़ाकर 31 अगस्त 2020 तक कर दिया। इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों के लिये कॉरपोरेट को कर्ज देने की सीमा नेटवर्थ के मौजूदा 25 प्रतिशत के स्तर से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दी है। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती की गयी है और यह दर अब चार प्रतिशत पर आ गयी है, जो कि 2000 के बाद का इसका निचला स्तर है। उद्योग संगठन सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि रिजर्व बैंक को कर्ज की किस्तें चुकाने से राहत का लाभ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को देने पर भी विचार करना चाहिये, क्योंकि एनबीएफसी क्षेत्र गहरे संकट से जूझ रहा है।

07:01 PM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को दावा किया है कि प्रदेश में प्रतिदिन 21 लाख लोगों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत रोजगार मिल रहा है, जो पिछले साल के मुकाबले 10 लाख ज्यादा है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना वायरस से आर्थिक गतिविधिया बंद हो गई हैं, उस वक्त मनरेगा मजदूरों का सहारा बन गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'सबको मिलेगा रोजगार'' के तहत मनरेगा रोजगार कार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ करते हुए चौहान ने प्रदेश के सरपंचों से कहा, ''कोरोना वायरस ने रोजगार छीन लिया। आर्थिक गतिविधिया बंद हो गई। रोजी-रोटी का बड़ा संकट पैदा हो गया। और इसलिए हमने तय किया कि तेजी से अब आर्थिक गतिविधियां चालू करनी हैं।'' उन्होंने कहा, ''ऐसे समय में मनरेगा मजदूरों का सहारा बन गई है। मनरेगा में मजदूरों को काम मिला है और उनके लिये रोजी-रोटी की पुख्ता व्यवस्था हुई है।'' उन्होंने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को फिर धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत राशि को कोटा बढ़ा दिया। इसलिए अब हम ज्यादा मजदूरों को रोजगार दे सकते हैं।''

07:01 PM

महाराष्ट्र के ठाणे में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की बृहस्पतिवार रात को कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें दो दिन तक अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। इस घटना के सामने आने के बाद भाजपा एवं मनसे ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन की घोषणा की है। परिजनों ने दावा किया कि शास्त्री नगर निवासी बुजुर्ग के दो दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी लेकिन उन्हें किसी भी कोविड अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को संक्रमित को पंचपकड़ी अस्पताल ले जाया गया लेकिन गहन चिकित्सा कक्ष में जगह नहीं होने की वजह से भर्ती नहीं किया गया।

06:34 PM

नवी मुंबई में प्रवासी मजदूरों को विशेष श्रमिक ट्रेनों में सीट दिलाने का वादा करके उनके साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया । विशेष ट्रेने लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए लोगों को उनकी गृह राज्य तक ले जाती हैं। पनवेल थाने के निरीक्षक अजय कुमार लांदगे ने बताया कि तीनों की पहचान हसन सईद, रेहड़ी वाले राघवेंद्र गुप्ता और फल बेचने वाले इरफान महगिर के तौर पर हुई है। उन्होंने यहां पास में वाडघर में नौ मजदूरों, रत्नागिरी के मंडनगड से आए 14 श्रमिको के साथ ठगी की है। यह 14 मजदूर शुक्रवार को बिहार जाने के लिए पैदल पनवेल रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 23 लोगों से पैसे लिए और उन्हें इंतजार करने को कहा ताकि वे ट्रेन में इंतजाम कर सकें । बहरहाल, पुलिस को इसका पता चल गया और यह भी सुनिश्चित किया कि उन्हें बिहार जाने के लिए ट्रेन में सीट मिले। आरोपियों के पास से तीन हजार रुपये जब्त किए गए।

06:34 PM

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीने से बंद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के टिकट आरक्षण काउंटर शुक्रवार को खुल गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रेलवे ने एक जून से 100 जोड़ी यात्री रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है जिनमें से छह का परिचालन एनएफआर के अधीन है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुभानन चंदा ने बताया कि यात्री रेल सेवा को चरणबद्ध तरीके से बहाल करने की प्रक्रिया में बुकिंग काउंटर को खोलना एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि एनएफआर की सीमा में जहां पर दो यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) है, वहां केवल एक ही कार्य करेगी जबकि दो से अधिक काउंटर वाले स्टेशनों पर दो काउंटर खुलेंगे। चंदा ने बताया कि सभी काउंअर केवल एक पाली (सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक) में ही काम करेंगे।

06:33 PM

भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती की पहल निवेशकों की धारणा को उत्साहित नहीं कर पायी। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार रुपया 34 पैसे की गिरावट दर्शाता 75.95 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख, विदेशों में डॉलर के मजबूत होने, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले तथा अमेरिका-चीन के व्यापार तनाव बढ़ने से भी रुपया प्रभावित हुआ। अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.72 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और बाद में इसमें और गिरावट आई। कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे की गिरावट के साथ 75.95 पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को रुपया 75.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

06:33 PM

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस के छह और मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 837 हो गई है। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि आगरा में कोरोना वायरस से छह और लोग संक्रमित पाये गये है। उन्होंने बताया कि अब तक 699 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि अभी 110 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि इस महामारी से मृतकों की संख्या 28 है।

05:54 PM

गुजरात के मेहसाणा में नवजात जुड़वां भाई-बहन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही दोनों शिशु राज्य में सबसे कम उम्र के कोविड-19 मरीज बन गए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दोनों बच्चों का जन्म 16 मई को वडनगर के सदर अस्पताल में हुआ। जिला विकास अधिकारी मनोज दक्षिणी ने बताया कि इन बच्चों की मां भी कोरोना वायरस से संक्रमित है और संक्रमण के दौरान ही दोनों का जन्म हुआ है। उन्होंने बताया, ‘‘गुजरात में यह पहला मामला है जहां नवजात, वे भी जुड़वां, में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। भाई-बहन में भाई की रिपोर्ट 18 मई को आयी जबकि बहन की रिपोर्ट शुक्रवार को आयी।’’ उन्होंने बताया कि बच्चों की हालत स्थिर है। दक्षिणी ने बताया कि महिला जिस गांव की रहने वाली है, वहां कोविड-19 के कई मामले आए हैं। वहां मुंबई से लौटे तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कई मामले सामने आए। मेहसाणा जिले में अभी तक कम से कम 93 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

05:54 PM

ओडिशा के मयूरभंज जिले में 56 वर्षीय आदिवासी महिला की उसके दो बेटों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर जान ले ली। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि दोनों आरोपी रबी सिंह (25) और राजा सिंह (23) को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी दयानिधि दास ने कहा कि बांगरीपोशी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले सतभाया गांव में रहने वाली तुलसी की बृहस्पतिवार को शराब पीकर आए अपने दो बेटों से बहस हो गई। उन्होंने कहा कि दोनों बेटों ने मां को कथित तौर पर लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। दास ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस तुलसी के घर पहुंची तो खून से लथपथ उसकी लाश मिली। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

05:43 PM

सिंगापुर में कुछ छात्रों समेत 10 भारतीय नागरिकों पर शुक्रवार को किराये के एक घर में इकट्ठा होने पर कोविड-19 की पाबंदियों के उल्लंघन का आरोप लगा है। चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक तीन लोगों के एक समूह ने सात अन्य लोगों को अपने फ्लैट पर चाय पीने, बात करने और पढ़ाई के लिए पांच मई की सुबह बुलाया था जो कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिये लागू सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन है। कोविड-19 नियमों के तहत सामाजिक उद्देश्य के लिये दूसरे घरों के सदस्यों का मिलना-जुलना प्रतिबंधित है और ऐसा करने पर अधिकतम छह महीने की कैद या 10 हजार सिंगापुरी डॉलर जुर्माना अथवा दोनों सजा दी जा सकती है। तीन किरायेदार- अविनाश कौर, नवदीप सिंह और सजनदीप सिंह पर अपने घर में अन्य लोगों को आने की इजाजत देने का आरोप है। अन्य सात लोगों में भुल्लर जस्तीना नाम की महिला और छह पुरुष - अर्पित कुमार, कर्मजीत सिंह, मोहम्मद इमरान पाशा, लोकेश शर्मा, विजय कुमार और वसीम अकरम हैं। इन सभी की उम्र 20 से 33 साल के बीच है।

05:37 PM

बांग्लादेश में चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण 22 लोगों की मौत हुई है और तटीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं । सरकार ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है । अम्फान ने बुधवार शाम दस्तक दी थी । वर्ष 2007 में आए चक्रवात ‘सिद्र’ के बाद यह सबसे भीषण चक्रवात है । ‘सिद्र’ से लगभग 3500 लोगों की मौत हुई थी । आपदा प्रबंधन और राहत राज्य मंत्री मोहम्मद इनामुर रहमान ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरंभिक अनुमान के मुताबिक चक्रवात से आवास, आधारभूत संरचना, जल संसाधन और कृषि क्षेत्र को 11 अरब टका (12.9 करोड़ डॉलर) का नुकसान हुआ है । मंत्री ने बताया कि चक्रवात के कारण देश में कम से कम 26 जिले प्रभावित हुए हैं । रहमान ने बताया कि मछली पालन, पशुपालन, जल संसाधन, कृषि मंत्रालयों और स्थानीय सरकार से मिली रिपोर्ट के आधार पर क्षति का आंकड़ा मिला है । चक्रवात के कारण बगेरहाट, खुलना और सतखीरा समेत 26 जिलों में करीब 1100 किलोमीटर की सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी । आपदा से अनगिनत मकान ढह गए और निचले इलाकों में पानी भर गया है ।

05:36 PM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड से कहा कि चारों हिमालयी धामों के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं को गर्भगृह को छोड़कर बाकी मंदिर परिसर के ऑनलाइन दर्शन और ऑडियो के माध्यम से पूजा अर्चना की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। यहां चारधाम देवस्थानम प्रबंध बोर्ड की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने इसे प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि विश्वभर में उत्तराखण्ड अध्यात्म का केन्द्र है और यहां के मन्दिरों की प्राचीन शैली इसकी विशिष्टता है जिसे बनाये रखना होगा। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग मन्दिरों के ऑनलाइन दर्शन करना चाहते हैं, उन्हें गर्भगृह को छोड़कर मन्दिर परिसर के ऑनलाइन दर्शन एवं ऑडियो के माध्यम से पूजा-अर्चना करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। हालांकि उन्होंने कहा कि इसमें धार्मिक मान्यताओं का भी पूरा ध्यान रखा जाये।

05:36 PM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को 34-सदस्यीय डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हर्षवर्धन कोविड​​-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। हर्षवर्धन ने जापान के हिरोकी नकातानी का स्थान लिया है। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक जताया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के बाद अपनी टिप्पणी में हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि महामारी के कारण उत्पन्न मौजूदा संकट से निपटने के लिए वैश्विक साझेदारी को मजबूत बनाने और साझा प्रतिक्रिया की आवश्यकता है। कार्यकारी बोर्ड में भारत द्वारा नामित व्यक्ति को नियुक्त करने के प्रस्ताव पर 194 देशों के विश्व स्वास्थ्य निकाय ने मंगलवार को हस्ताक्षर किया।

05:35 PM

तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर दोनों राज्यों में चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण हुए जान-माल के नुकसान को लेकर दु:ख जताया। दलाई लामा ने पत्रों में लिखा कि वह ‘‘पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोगों के साथ एकजुटता के प्रतीक के तौर पर’’ राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए ‘दलाई लामा ट्रस्ट’ से दान दे रहे हैं। उनके कार्यालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बयान में दान की राशि का जिक्र नहीं किया गया। बयान में बताया गया कि दलाई लामा ने बनर्जी और पटनायक को पत्र लिखकर ‘अम्फान’ के कारण हुए जान-माल के नुकसान और लोगों के सामने आई परेशानियों को लेकर दु:ख प्रकट किया। चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण पश्चिम बंगाल में कम से कम 77 लोगों की मौत हो गई है। बनर्जी ने कहा है कि राज्य को इस चक्रवाती तूफान के कारण एक लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

05:35 PM

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में कमी करने और कर्ज की किस्तें चुकाने में राहत को तीन महीने के लिये और बढ़ाने से अर्थव्यवस्था के त्वरित पुनरुद्धार में मदद मिलेगी। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शुक्रवार को यहां यह टिप्पणी की। आरबीआई ने शुक्रवार को रेपो दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर चार प्रतिशत कर दिया। केंद्रीय बैंक ने कर्ज की किस्तें चुकाने में दी गयी राहत अवधि को तीन महीने के लिये बढ़ाकर 31 अगस्त, 2020 तक कर दिया। इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों के लिये कॉरपोरेट को कर्ज देने की सीमा नेटवर्थ के मौजूदा 25 प्रतिशत के स्तर से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दी है। कुमार ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, "सरकार और आरबीआई का पूरा प्रयास अर्थव्यवस्था को वृद्धि की पटरी पर वापस लाना है। इसके साथ ही सरकार और रिजर्व बैंक का प्रयास उन चुनौतियों की पहचान करने का भी है, जिनके कारण उद्योगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

05:33 PM

असम की उद्यमी जाह्न्वी फूकन फिक्की के महिला संगठन (एफएलओ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गयी हैं। फिक्की एफएलओ ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की मौजूदगी में 36वें एफएलओ वार्षिक सत्र में फूलन ने निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष हरजिंदर कौर तलवार से पदभार संभाला। बयान में कहा गया, “फूकन फिक्की एफएलओ की 37वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में वह महिलाओं को उद्यमिता क्षमताओं और पेशेवर उत्कृष्टता के साथ सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।’’ फिक्की एफएलओ के 17 क्षेत्रों में निकाय (चैप्टर) हैं। यह राष्ट्रीय स्तर पर 8,000 से अधिक महिला उद्यमियों और पेशेवरों का प्रतिनिधित्व करता है। फूकन ने कहा, "हम फिक्की एफएलओ में विभिन्न स्तरों पर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। वर्तमान समय के अनुसार, हमारा उद्देश्य महिलाओं को आगे सशक्त बनाने के लिये स्थायी आजीविका बनाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।’’

05:16 PM

कोरोना वायरस के कारण लगातार सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिये रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.40 प्रतिशत की अप्रत्याशित कटौती कर दी। इसके साथ ही कर्जदारों को कर्ज की किस्त चुकाने से तीन माह की और छूट दे दी है। ऐसी आशंका है कि चार दशक से अधिक समय में पहली बार भारतीय अर्थव्यवस्था मंदी की तरफ बढ़ रही है। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तय समय से पहले हुई बैठक में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रेपो दर में कटौती का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। समिति की पिछली बैठक मार्च अंत में हुई थी। तब भी रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की बड़ी कटौती की थी। तब पहली बार कर्ज किस्त के भुगतान पर तीन माह (मार्च- मई 2020) की छूट दी गई थी जिसे अब तीन माह और बढ़ाकर अगस्त 2020 तक कर दिया है। आरबीआई ने निर्यात के लिए लदान से पहले और बाद में दिए जाने वाले कर्ज की समयसीमा को एक साल से बढ़ाकर 15 महीने कर दिया है, और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक को अपनी निवेश जरूरतें पूरी करने के लिए अतिरिक्त तीन महीने का समय दिया गया है। रेपो दर में 0.40 प्रतिशत कटौती के बाद यह घटकर चार प्रतिशत रह गई है, जबकि रिवर्स रेपो दर भी इतनी ही घटकर 3.35 प्रतिशत रह गई है।

05:15 PM

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड—19 संक्रमण के 104 नये मामले आये है और अब प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 5619 हो गयी है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि अब तक 5619 कोरोना संक्रमण के मामले आये है और इनमें से 3238 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है जबकि 2243 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या 138 है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 7249 लोगों के नमूने परीक्षण के लिये भेजे गये है जबकि 928 ‘पूल टेस्ट’ किये गये। उन्होंने बताया कि ऐसा देखा जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों में संक्रमण का प्रतिशत काफी अधिक है इसलिये सरकार ने उनसे घर पर पृथक रहने संबंधी नियम का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों को सक्रिय रखे जाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने छह लाख 58 हजार 982 प्रवासी मजदूरों का सर्वेक्षण किया और इनमें से 764 में कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये।

05:07 PM

गुजरात के सूरत में दो पक्षों में कहासुनी के दौरान एक व्यक्ति ने गोली चला दी, जिससे 16 वर्षीय एक किशोर घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार रात को शहर के उधाना इलाके में यह घटना घटी। वारदात में शामिल व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त ए एम परमार ने कहा, ‘‘ आरोपी धमेंद्र सिंह इलाके में असामाजिक गतिविधियों में शामिल रहने के लिए कुख्यात है। हमने इस घटना के बाद उसे हिरासत में ले लिया है।’’ उन्होंने बताया कि सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार आरोपी को कोरोना वायरस परीक्षण होने के बाद ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस निरीक्षक मन्हार पटेल ने बताया कि घायल किशोर का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

05:05 PM

आयकर विभाग ने अप्रैल से 16.84 लाख करदाताओं को 26,242 करोड़ रुपये के कर रिफंड जारी किए। कोविड-19 संकट के बीच लोगों और कंपनियों को नकदी उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने रिफंड का काम काफी तेजी से किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को कहा कि एक अप्रैल से 21 मई के बीच 16,84,298 आयकरदाताओं को रिफंड मिला है। सीबीडीटी ने कहा कि 15,81,906 करदाताओं को 14,632 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए। वहीं 1,02,392 करदाताओं को कॉरपोरेट कर रिफंड जारी किए गए। पिछले सप्ताह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आत्म-निर्भर भारत अभियान की घोषणा के बाद से रिफंड जारी करने का काम और तेज किया गया है।

04:43 PM

दिल्ली उच्च न्यायालय ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की कोयला घोटाले में दोषसिद्धी पर रोक लगाने से इनकार करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके पूरी तरह निर्दोष साबित नहीं होने तक उन्हें किसी भी तरह के सार्वजनिक पद के लिये चुनाव लड़ने की अनुमति देना उचित नहीं होगा। न्यायमूर्ति विभु बाखरु ने कहा कि व्यापक राय यह है कि अपराधों से जुड़े व्यक्तियों को सार्वजनिक पदों के लिये चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। लिहाजा कोड़ा के पाक-साफ होने तक दोषी करार दिये जाने पर रोक लगाना ठीक नहीं है। कोड़ा ने 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये अपनी दोषसिद्धी पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुये याचिका दायर की थी। अदालत ने 19 मार्च को उनकी याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने कहा, ''याचिकाकर्ता को तब तक सार्वजनिक पदों के चुनाव लड़ने देने की अनुमति देना ठीक नहीं है, जब तक कि वह निर्दोष साबित न हो जाएं।'' एक निचली अदालत ने कोड़ा को झारखंड स्थित कोयला ब्लॉकों के कोलकाता स्थित कंपनी विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड को आवंटन में 2017 में भ्रष्टाचार और षडयंत्र का दोषी पाया था।

04:29 PM

नोएडा सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 75 में रहने वाले एक इंजीनियर ने शुक्रवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-49 पुलिस को सूचना मिली थी कि मुकेश झा (35) नामक एक व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। एसीपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के अनुसार वह कर्ज में डूबे हुए थे और मकान के लिए उन्होंने लाखों रुपये का कर्जा लिया था, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से तनाव में थे। एसीपी ने बताया कि पति-पत्नी दोनों पेशे से इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

04:16 PM

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में लालगंज थाना क्षेत्र के बसही गांव में शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में तीन प्रवासियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने घायल के समुचित उपचार का निर्देश भी दिया। पुलिस अधीक्षक धरमवीर सिंह ने बताया कि गोपालगंज (बिहार) के सात लोग मुंबई से आ रहे थे कि इसी दौरान बसही गांव में एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी जिससे दो प्रवासियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों के नाम राजू सिंह (26), सौरव कुमार (23) और अमित सिंह (26) है। ये सभी बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

04:15 PM

केंद्र सरकार ने विदेशों में फंसे प्रवासी भारतीय नागरिक (ओसीआई) कार्ड धारकों को कुछ चुनिंदा श्रेणियों के तहत देश आने की शुक्रवार को अनुमति दे दी। गृह मंत्रालय के आदेशानुसार जिन लोगों को भारत आने की अनुमति दी गई है, उनमें वे ओसीआई कार्ड धारक शामिल हैं, जो परिवार में किसी आपात स्थिति के कारण देश आना चाहते हैं। विदेश में जन्मे भारतीय नागरिकों के उन नाबालिग बच्चों को देश आने की अनुमति दे दी गई है, जो ओसीआई कार्ड धारक हैं। इसके अलावा उन दम्पत्तियों को भारत आने की इजाजत दी गई है, जिनमें से एक के पास ओसीआई कार्ड है और दूसरा भारतीय नागरिक है तथा उनका भारत में कोई स्थायी निवास है। साथ ही विश्वविद्यालय के उन ओसीआई कार्डधारकों (जो कानूनी रूप से नाबालिग नहीं है) को भी देश आने की इजाजत मिल गई है, जिनके माता-पिता भारतीय नागरिक हैं और भारत में रह रहे हैं।

04:14 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे और यहां से वह ओडिशा के चक्रवात प्रभावित चार जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रताप सारंगी, मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी, डीजीपी अन्हय और अन्य ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता भी वहां मौजूद थे। नेताओं की तरफ से न तो प्रधानमंत्री को कोई गुलदस्ता भेंट किया गया और न ही किसी ने हवाईअड्डे पर उनसे हाथ मिलाया। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए यह कदम उठाए गए। प्रधानमंत्री यहां से प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से चक्रवात प्रभावित जिलों का मुआयना करने चले गए। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री का जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों के हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम है।

04:14 PM

भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं कक्षा की लंबित परीक्षाओं का आयोजन एक जुलाई से 14 जुलाई तक करेगा। सीआईएससीई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मकसद से लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी एवं सचिव गेरी अराथून ने कहा, “बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन दो जुलाई से 12 जुलाई के बीच होगा वहीं दसवीं कक्षा के छात्र एक जुलाई से 14 जुलाई के बीच परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों के लिए सैनेटाइजर की बोतल लाना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा जबकि दस्ताने वैकल्पिक होंगे।” स्कूलों से अभ्यर्थियों का प्रवेश एवं निकास इस तरह से सुनिश्चित करने को कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक दूरी संबंधी नियमों का पालन हो।

04:13 PM

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया एक पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस पुलिस थाने में उसकी तैनाती थी, उसे अभी कुछ और दिन सील रखा जाएगा। पालमपुर उपमंडल में पंचरुखी पुलिस थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल 12 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए थाने को सील कर दिया गया। कांगड़ा पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया कि भले ही हेड कॉन्स्टेबल स्वस्थ हो गया है और पृथक-वास में रखे गए सभी अन्य पुलिसकर्मी भी जांच में संक्रमित नहीं पाए गए, लेकिन परिसर को एहतियात के तौर पर कुछ और दिन के लिए बंद रखा जाएगा। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मी और तीन अन्य मरीज जिन्हें बैजनाथ के पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र में कोविड-19 देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया था, वे सभी बुधवार को कोरोना की जांच में निगेटिव पाए गए। उन्हें जल्द ही केंद्र से छुट्टी दे दी जाएगी।

03:54 PM

सोनिया गांधी की अगुवाई में शुक्रवार को विपक्षी दलों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक आरंभ हुई जिसमें कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों एवं आर्थिक पैकेज पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में चर्चा की शुरुआत से पहले नेताओं ने ‘अम्फान’ चक्रवात के कारण मारे गए लोगों की याद में कुछ पल मौन रखा। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार, द्रमुक नेता एमके स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला समेत करीब 20 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं।

03:54 PM

उद्योग मंडल एसोचैम ने शुक्रवार को सरकार के घरेलू उड़ान फिर शुरू करने के फैसले का स्वागत किया। उसने कहा कि जीवन और आर्थिक गतिविधियों को चलते रहना होगा। पर्यटन और विमानन क्षेत्र अकेले ही अर्थव्यवस्था को गति दे सकते हैं। एसोचैम की पर्यटन परिषद के प्रमुख सुभाष गोयल ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से मौजूदा समय में 3.8 करोड़ लोगों का रोजगार दांव पर लगा है। उन्होने कहा, ‘‘जीवन और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियां चलती रहनी चाहिए। हमें कोविड-19 के साथ रहना सीखना होगा। हम पीतज्वर और तपेदिक के साथ भी यात्रा करना सीख चुके हैं।’’ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय उड़ाने जून से शुरू होने की उम्मीद जतायी। गोयल पर्यटन क्षेत्र के संगठनों के महासंघ (फेथ) के भी सचिव हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ पर्यटन और विमानन क्षेत्र अकेले ही अर्थव्यवस्था को दोबारा शुरू कर सकते हैं, क्योंकि वह रोजगार पैदा करते हैं और आर्थिक वृद्धि के इंजन हैं।’’ गोयल ने कहा, ‘‘ वर्तमान में 3.8 करोड़ नौकरियां दांव पर हैं। केवल आर्थिक गतिविधियां ही उन्हें बचा सकती हैं।’’ नागर विमानन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कड़े नियमों के साथ एक तिहाई घरेलू उड़ानें फिर शुरू करने की अनुमति दे दी।

03:53 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लागू कर्फ्यू के दौरान बिना अनुमति के अपनी शादी की सालगिरह की कथित पार्टी मनाना एक सरकारी अधिकारी को महंगा पड़ा है। पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद इस अधिकारी को सरकारी सेवा के नियम-कायदों और सामाजिक दूरी बनाने की हिदायतों के उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएमसी आयुक्त प्रतिभा पाल ने इस मामले में अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए निगम के जोनल अधिकारी चेतन पाटिल को निलंबित कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि आईएमसी प्रशासन तक एक वीडियो पहुंचने के बाद इस आरोप का संज्ञान लिया गया है कि पाटिल ने कर्फ्यू के दौरान विजय नगर क्षेत्र के एक सभागृह में अपनी शादी की सालगिरह की पार्टी आयोजित की जबकि इस आयोजन के लिये उन्हें कोई भी अनुमति नहीं दी गयी थी।

03:52 PM

उच्चतम न्यायालय ने उचित कानून बनने तक शासकीय ओर निजी कार्यो में ‘जूम ’ ऐप के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को केन्द्र से जवाब मांगा। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति ऋषिकेश राय की पीठ ने वीडियो कांफ्रेन्सिग के माध्यम से इस मामले की सुनवाई करते हुये केन्द्र को नोटिस जारी किया। केन्द्र को इस मामले में चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। याचिका में अमेरिका स्थित जूम वीडियो कम्युनिकेशंस को भी पक्षकार बनाया गया है। इस याचिका में निजता के अधिकार का मुद्दा उठाते हुये दावा किया गया है कि लगातार ‘जूम ऐप’ का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के समक्ष साइबर खतरा उत्पन्न हो सकता है। यह याचिका दिल्ली निवासी हर्ष चुघ ने दायर की है। याचिका में ‘जूम’ ऐप पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही शासकीय और व्यक्तिगत स्तर पर जूम के इस्तेमाल के बारे में उचित कानून बनाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

03:52 PM

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कर्जदारों को एक बार फिर राहत दी। शीर्ष बैंक ने कर्ज अदायगी पर ऋण स्थगन को तीन महीनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया। कोरोना वायरस संकट के कारण लोगों की आमदनी प्रभावित हुई है और ऐसे में इस फैसले से उन्हें राहत मिलेगी। इससे पहले मार्च में केंद्रीय बैंक ने एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 के बीच ऋण (एक साल और उससे अधिक अवधि वाले कर्ज) के भुगतान पर तीन महीनों की मोहलत दी थी। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के कारण कर्जदाताओं को इजाजत दी गई है कि वे कर्ज अदायगी पर ऋण स्थगन को तीन और महीनों के लिए एक जून से 31 अगस्त 2020 तक तक बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके फलस्वरूप बकाया समय-सारिणी और आगे की सभी बकाया तारीखें, और इन ऋणों की अवधि आगे तीन महीनों के लिए बढ़ाई जा सकती है। ऋण स्थगन के चलते लोगों के बैंक खातों से मासिक किस्त (ईएमआई) नहीं ली जाएगी और कर्जदारों के पास पर्याप्त नकदी बची रहेगी।

03:52 PM

त्रिपुरा में दो और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 175 हो गए हैं। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने यह जानकारी दी। दोनों संक्रमित हाल में बाहर से राज्य लौटे लोगों के संपर्क में आए थे। देब ने बृहस्पतिवार रात ट्वीट किया, “कोविड-19 के लिए आज 847 नमूनों की जांच की गई और उनमें से दो संक्रमित पाए गए। चुराइबाड़ी गेट में एक व्यक्ति और एक अन्य व्यक्ति चेन्नई से लौटे पूर्व में संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आया था।” अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अब राज्य में संक्रमण के कुल मामले 175 हो गए हैं जिनमें से 148 स्वस्थ हो गए हैं। दो अन्य असम के रहने वाले हैं, उन्हें उनके गृह राज्य भेज दिया गया है।

03:29 PM

रिजर्व बैंक ने राज्यों को और संसाधन उपलब्ध कराने के लिये शुक्रवार को एकीकृत ऋण शोधन कोष (सिंकिंग फंड) से निकासी के नियमों में ढील दी। इससे राज्यों के पास 13,300 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी। राज्य सरकारें बकाया दायित्व एक एक निश्चित प्रतिशत एकीकृत ऋण शोधन फंड या सिंकिंग कोष में जमा करती हैं जो रिजर्व बैंक के पास रहता हैं। यह कोष उनकी देनदारी के भुगतान के लिये एक बफर के रूप में होता है। आरबीआइ के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी और राज्य सरकारों के वित्त पर दबाव को देखते हुए आरबीआई ने योजना की समीक्षा की तथा ऋण शोधन कोष से निकासी नियमों में ढील देने का निर्णय किया। साथ में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि कोष से निकासी युक्तिसंगत तरीके से हो।’’ उन्होंने कहा कि इस कोष से राज्य बहुत हद तक चालू वित्त वर्ष में पूरे हो रहे बाजार उधारी को लौटा सकेंगे। नियमों में दी गयी ढील से राज्यों को 13,300 करोड़ रुपये मिलेंगे। दास ने कहा, ‘‘सामान्य स्वीकार्य निकासी के साथ इस उपाय से राज्य कोष से पैसा निकालकर 2020-21 में लौटाये जाने वाले कर्ज का करीब 45 प्रतशित पूरा कर पाएंगे।

03:29 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को तूफान प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मदद की पेशकश की। उल्लेखनीय है कि महाचक्रवात अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल में कम से कम 77 लोगों की मौत हुई है जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं। ओडिशा के तटीय जिलों में भी तूफान से भारी तबाही हुई है और बिजली के खंभे और टेलीफोन के टॉवर धराशायी हो गए हैं। केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा, ‘‘ आदरणीय ममता दीदी, दिल्ली के लोगों की ओर से मैं चक्रवात अम्फान की वजह से हुई तबाही से उबरने में पश्चिम बंगाल के लोगों के प्रति समर्थन एवं एकजुटता प्रकट करता हूं। कृपया बताएं कि हम इस संकट की घड़ी में क्या मदद कर सकते हैं।’’ एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने ओडिशा के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट की और राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को मदद की पेशकश की।

03:29 PM

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भारतीय रिजर्ब बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों में कटौती, कर्ज अदायगी पर ऋण स्थगन को बढ़ाने और अधिक कर्ज देने के लिए बैंकों को इजाजत देने के फैसले का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि इन घोषणाओं से कोविड-19 महामारी के दौरान और बाद में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को मदद मिलेगी। नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ आरबीआई के गर्वनर की आज की घोषणाएं प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप है जो कारोबार और लोकोन्मुखी है । इन घोषणाओं से कोविड-19 महामारी के दौरान और बाद में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को काफी मदद मिलेगी। ’’ उन्होंने कहा कि एक्जिम बैंक को 90 दिनों के लिये 15000 हजार करोड़ रूपये की कर्ज सुविधा देने और अधिक कर्ज देने के लिए बैंकों को इजाजत देने के आरबीआई के प्रभावी कदमों से कोविड-19 के भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों से निपटने में मदद मिलेगी ।

03:27 PM

पुणे के सरकारी ससून सर्वोपचार अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के कम से कम 25 मरीजों को टोसिलीजुमैब दवा दी जाएगी, जो संक्रमण के उपचार में प्रभावी साबित हुई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह दवा उन मरीजों को दी जाएगी, जिनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर है। नगर निगम आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने कहा कि इस नयी दवा(इंजेक्शन) की कीमत करीब 20,000 रुपये है। यह पहले चरण में 25 मरीजों को दी जाएगी और इसके नतीजों के आधार पर पुणे नगर निगम इसके आगे के उपयोग के बारे में फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि डॉ. डी बी कदम की अध्यक्षता में विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक विशेष कार्यबल बनाया गया था, जिसने मरीजों की स्थिति बिगड़ने पर इस दवा के उपयोग की सिफारिश की। गायकवाड़ ने कहा, ‘‘इस दवा के उपयोग के लिये नैतिक टीम की मंजूरी मिलने के बाद, हमने पहले चरण में 25 रोगियों के लिये इसकी खरीदारी शुरू कर दी।’’

03:04 PM

उच्चतम न्यायालय ने वाराणसी संसदीय सीट पर चुनाव के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले सीमा सुरक्षा बल के बर्खास्त जवान तेज बहादुर की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई चार सप्ताह के लिये स्थगित कर दी। इस जवान का नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी ने अस्वीकार कर दिया था। इस निर्णय के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति ऋषिकेश राय की पीठ ने वीडियो कांफ्रेन्सिग के माध्यम से तेज बहादुर के वकील द्वारा प्रेषित पत्र का अवलोकन किया। इस पत्र में सुनवाई चार सप्ताह के लिये स्थगित करने का अनुरोध किया गया था। पीठ ने कहा कि इस मामले को चार सप्ताह बाद सूचीबद्ध किया जाये। इस मामले में मोदी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और सत्यपाल जैन पेश हुये। तेज बहादुर ने अपनी अपील में मोदी को एक पक्षकार बनाया है। इस अपील में कहा गया है कि उच्च न्यायालय ने पिछले सात छह दिसंबर को उनकी चुनाव याचिका खारिज करते हुये उसके औचित्य पर सवाल उठाया थ।

03:02 PM

राजस्थान के भरतपुर जिले में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक दंपति सहित चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब कार की अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई। थानाधिकारी पुरूषोत्तम लाल ने बताया कि नदबई तहसील के लुलहारा गांव के पास आगरा से जयपुर की ओर आ रही तेज गति की कार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिससे कार में सवार अब्दुल गनी (50), उनकी पत्नी शकीला(45), पुत्र शहजाद (30) और एक अन्य रिश्तेदार सलमा (47) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार चारों लोग जयपुर के झोटवाड़ा के रहने वाले थे और सुबह आगरा से अपने घर आ रहे थे। इस संबंध में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

03:02 PM

बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई नगर निकाय के पास कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के शवों का निस्तारण करने के लिए किसी भी कब्रिस्तान को नामित करने का अधिकार है और ऐसा कोई वैज्ञानिक अध्ययन नहीं हुआ जो यह दिखाता हो कि कोरोना वायरस मुर्दों से भी फैलता है। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एस एस शिंदे की खंडपीठ ने उन याचिकाओं को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की जिसमें बीएमसी द्वारा जारी नौ अप्रैल के परिपत्र को चुनौती दी गई थी। बीएमसी ने परिपत्र जारी कर कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों के शवों के निस्तारण के लिए 20 कब्रिस्तानों को चिह्नित किया था। अदालत ने कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा जारी किया गया परिपत्र कानून के अनुरूप है और नगर निकाय के पास ऐसे मरीजों के शवों के निस्तारण के लिए कब्रिस्तानों को चिह्नित करने का पूरा अधिकार है। पीठ ने कहा कि नगर निकाय और अन्य संबंधित प्राधिकरण कोविड-19 के मरीजों के शवों का सुरक्षित निस्तारण करने के लिए भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशा निर्देशों का अनुपालन करें। उसने कहा कि ऐसे कोई वैज्ञानिक आंकड़े नहीं हैं जो यह दिखाएं कि कोविड-19 मृतक से भी फैल सकता है।

02:41 PM

पुणे जिले के एक रसायन कारखाने में शुक्रवार को आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि कुरकुंभ औद्योगिक क्षेत्र की ‘कुसुम केमिकल्स’ इकाई में आग लग गई। उन्होंने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों को आग को काबू करने के लिए भेजा गया है।

02:32 PM

भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की ‘‘नाकामी’’ के खिलाफ विपक्षी दल के राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का शुक्रवार को नेतृत्व किया। फडणवीस ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं विनोद तावड़े और मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ मिलकर नरीमन प्वाइंट पर पार्टी की राज्य इकाई के मुख्यालय में काले मास्क पहनकर, काले फीते बांधकर और पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किए। भाजपा के एक अन्य नेता आशीष शेलार ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी के एक मुख्यालय में ‘धरना’ प्रदर्शन किया। भाजपा ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है वे कोरोना वारयस को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों के बाहर खड़े होकर सरकार के खिलाफ ‘‘महाराष्ट्र बचाओ’’ प्रदर्शन में हिस्सा लें।

02:31 PM

ओडिशा में कोविड-19 से कम से कम 86 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,189 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि इन 86 मामलों में से 80 राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित पृथक केंद्रों से सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में जाजपुर में सर्वाधिक 46 मामले सामने आए। इसके बाद कटक में 11, नयागढ़ में छह और गंजाम में पांच मामले सामने आए। विभाग ने बताया कि तीन-तीन मामले बालासोर, भद्रक, क्योंझार, खुर्दा और पुरी से तथा एक मामला सुंदरगढ़ जिले से सामने आया। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 5,014 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की गई। अभी तक कुल 1,13,466 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है।

02:09 PM

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और यह बल में संक्रमण का पहला मामला है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि उप-निरीक्षक रैंक का अधिकारी छुट्टी पर था और किसी अन्य बीमारी के उपचार के लिए एक चिकित्सक के पास गया था, जिसके बाद उसकी कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच की गई। एनडीआरएफ के अधिकारी को बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के रेफरल अस्पताल के एक पृथक-वास वार्ड में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि अधिकारी यहां बल के मुख्यालय में तैनात है और उसे सशस्त्र सीमा बल में (एसएसबी) से नियुक्त किया गया था। एनडीआरएफ आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार का 12 बटालियन का मजबूत बल है और इसकी 40 से अधिक टीमें इस समय चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल में राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हैं।

01:55 PM

इंफोसिस ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिका की एक जिला अदालत में कंपनी और उसके कुछ कर्मचारियों के खिलाफ दायर मुकदमे को रद्द कर दिया गया है। इससे पहले कुछ व्हिसिलब्लोअर ने पिछले साल अक्टूबर में शिकायत की थी कि कंपनी के शीर्ष प्रबंधन द्वारा कथित रूप से अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इंफोसिस ने बताया था कि उसे कुछ व्हिसिलब्लोअर की शिकायतें मिली हैं कि कंपनी के कुछ शीर्ष प्रबंधक कथित रूप से अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। इस बारे में अमेरिकी बाजार नियामक प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने भी जांच की थी। कंपनी ने बताया कि 21 मई 2020 को वादी ने बिना किसी पूर्वाग्रह के मुकदमे को स्वेच्छा से खारिज कर दिया। व्हिसिलब्लोअर ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख और मुख्य वित्त अधिकारी निलंजन रॉय के कथित अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत की थी। इसके बाद कंपनी ने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी थी। इस साल जनवरी में कंपनी ने कहा था कि उसकी ऑडिट समिति को पारेख और रॉय के खिलाफ अनैतिक गतिविधि में शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है। बाद में कंपनी ने दोनों को क्लीन चिट दे दी थी।

01:55 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवात प्रभावित पश्चिम बंगाल को एक हजार करोड़ रुपये की अंतरिम मदद देने की सोमवार को घोषणा की। उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ स्थिति की समीक्षा के बाद एक वीडियो संदेश में मोदी ने चक्रवात ‘अम्फान’ की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की। चक्रवात की चपेट में आने से अभी तक राज्य में कम से कम 77 लोगों की जान जा चुकी है। उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में बुनियादी ढांचे, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। मोदी ने कहा, ‘‘ मैं राज्य को 1,000 करोड़ रुपये की अंतरिम मदद देने की घोषणा करता हूं। घरों के अलावा कृषि, बिजली और अन्य क्षेत्रों को पहुंचे नुकसान का विस्तृत आकलन किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ संकट और निराशा के इस समय में पूरा देश और केन्द्र बंगाल के लोगों के साथ है।’’

01:55 PM

दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 208 तक पहुंच गई है। वहीं, शुक्रवार को संक्रमण के 660 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 12,319 पहुंच गई है। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 21 मई को रिकॉर्ड किए गए थे, तब 571 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में 600 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। बृहस्पतिवार लगातार तीसरा दिन था, जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 500 या अधिक नए मामले दर्ज किए गए। शुक्रवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 208 हो गई है और कुल मामले बढ़कर 12,319 हो गए हैं। बृहस्पतिवार तक संक्रमितों की संख्या 11,659 थी और 194 लोगों की मौत हुई थी।

01:23 PM

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण का निजी और धर्मार्थ अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए प्रति दिन शुल्क को लेकर तीन स्लैब जारी की हैं और सरकार ने इन अस्पतालों में 80 प्रतिशत बेड के लिए दरों को विनियमित करने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र में गैर-सरकारी स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं को अधिकतम रोगियों को भर्ती करने को कहा गया है जो उपलब्ध बेड में से 80 फीसदी बेड पर इन्हें भर्ती करेंगे और इसकी दरें सरकार की ओर से स्वीकृत की जाएंगी। राज्य सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, शुल्क विनिमयन का फैसला निजी और धर्मार्थ अस्पतालों के पृथक और गैर पृथक बेड पर लागू होगा। इसका मतलब है कि किसी भी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के पास उपलब्ध पृथक और गैर-पृथक वार्ड में 80 प्रतिशत बेड राज्य सरकार या नगरपालिका आयुक्त या जिला कलेक्टर द्वारा विनियमित किए जाएंगे। सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता 20 प्रतिशत बेड पर अपनी दरों के हिसाब से शुल्क वसूल सकते हैं। यह दिशा-निर्देश 31 अगस्त तक लागू रहेंगे।

01:16 PM

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 62 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,667 हो गए हैं। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 55 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि इस व्यक्ति की मौत कृष्णा जिले में हुई। उसने बताया कि शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों में से 18 चेन्नई के कोयम्बेडू बाजार के हैं। राज्य में 51 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई । अभी तक 1,731 लोग यहां ठीक हो चुके हैं वहीं 728 लोगों का इलाज जारी है।

01:13 PM

शामली जिले में गन्ने के खेत में दो लड़कियों के शव बरामद हुए हैं, जिनकी पहचान करने के लिए पुलिस ने चार दलों का गठन किया है। थाना अधिकारी यशपाल धामा ने बताया कि लड़कियों की उम्र 20 से 22 साल प्रतीत होती है। उनके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। उनके शव कैराना थाना क्षेत्र के जगनपुर गांव में एक गन्ने के खेत से बरामद हुए थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए मंडल अधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चार दलों का गठन किया गया है।

01:13 PM

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नये मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 148 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि राज्य के कोरबा, कांकेर और बेमेतरा जिले में 16 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि कोरबा जिले के 12 लोगों में, कांकेर जिले के तीन लोगों में तथा बेमेतरा जिले के एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादातर लोग प्रवासी मजदूर हैं। उन्होंने बताया कि कोरबा जिले में जिन 12 लोगों में आज कोराना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, वे देश के कई अलग-अलग हिस्सों से यहां पहुंचे थे।

01:12 PM

पश्चिम बंगाल में चक्रवात प्रभावित इलाकों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हवाई दौरा करने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में आई यह आपदा किसी ‘‘राष्ट्रीय आपदा से कहीं अधिक’’ है। राज्य में चक्रवात की चपेट में आने से अभी तक 77 लोगों की जान जा चुकी है। बनर्जी ने कहा कि स्थिति के सामान्य होने में समय लगेगा क्योंकि चक्रवात ने बंगाल में करीब सात से आठ जिलों में तबाही मचाई है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे पर मोदी का स्वागत करने पहुंची ममता ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ यह किसी राष्ट्रीय आपदा से कहीं अधिक है। मैंने अपनी जिंदगी में ऐसी तबाही कभी नहीं देखी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा...यह एक भयावह आपदा है। हमारे सभी अधिकारी और मंत्री प्रयास कर रहे हैं। पुलिस भी लगातार काम कर रही है। हम लॉकडउन, कोविड-19 और अब आपदा तीन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं।’’

01:01 PM

अम्फान चक्रवात के बाद PM मोदी ने लिया हालात का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात ‘अम्फान’ से बुरी तरह प्रभावित हुए पश्चिम बंगाल में हालात का जायजा लिया। हवाई सर्वेक्षण के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उनके साथ रहीं।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया है कि अम्फान तूफान से पश्चिम बंगाल में 80 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पूर्वाह्न 10 बजकर 50 मिनट पर कोलकाता हवाईअड्डा पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें

11:25 AM

बदायूं में मिले 17 नये कोरोना वायरस संक्रमित मरीज

जिले में बृहस्पतिवार की रात कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये हैं। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने शुक्रवार को बताया कि इन 17 संक्रमितों में से अधिकतर प्रवासी मजदूर हैं जो हाल ही में मुंबई से आये थे। प्रशांत ने बताया कि इससे पहले कोविड-19 के 16 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमितों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। सभी रोगियों को उझानी अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। डीएम ने बताया कि जनपद के जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन्हें हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने से जिला कोरोना मुक्त रहा है। गुरूवार को अचानक 17 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।

11:09 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिसीव किया। पीएम आज चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।



 

10:41 AM

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोन की ईएमआई चुकाने में मिली छूट की सीमा और तीन महीने के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। यह छूट अब 31 अगस्त तक लागू रहेगी। आरबीआई गवर्नर ने कहा- 'टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल पर 3 महीने की मोराटोरियम हमने दी थी। लॉकडाउन एक्सेटंशन की वजह से इसे 1 जून से 3 और महीनों के लिए बढ़ाया जा रहा है।'



 

10:26 AM

'जीडीपी रहेगी निगेटिव'

जी़डीपी के 2020-21 में निगेटिव रहने की ही आशंका है। दूसरे हाफ में इसमें कुछ वृद्धि हो सकती है: शक्तिकांत दास



 

10:22 AM

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक अप्रैल से 2020-21 में 9.2 बिलियन बढ़ा है। अब तक 15 मई तक विदेशी मुद्रा भंडार 487 बिलियन अमेरिकी डॉलर है: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

10:17 AM

आरबीआई गवर्नर की ब्रीफिंग

देश में महंगाई के काबू में रहने की उम्मीद है। पेट्रोलियम, बिजली उत्पादों की खपत में कमी दर्ज की गई हैः शक्तिकांत दास

10:15 AM

'लॉकडाउन से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था'

शक्तिकांत दास ने कहा- घरेलू आर्थिक कामकाज पिछले 2 महीने के लॉकडाउन से प्रभावित हुए हैं। औद्योगिक उत्पादन मार्च में 17 प्रतिशत तक घटा है वहीं, मैन्यूफैक्चरिंग एक्टिविटी भी 21 प्रतिशत गिरे हैं



 

10:09 AM

आरबीआई गवर्नर की ब्रीफिंग


आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट कटौती का ऐलान किया। रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 प्रतिशत तक कम। आरबीआई की मॉनिटरिंग पॉलिसी मीटिंग को भी फिलहाल आगे के लिए बढ़ाया गया है।



 

09:59 AM

देश में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 148 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के पिछले 24 घंटों में 6088 मामले सामने आए हैं, जबिक 148 लोगों की मौत हो गई है। कोविड-19 के अब कुल मामलों की संख्या एक लाख, 18 हजार, 447 पहुंच गई है, जिसमें से 66 हजार, 330 मामले अभी सक्रिय हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक 48 हजार, 534 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, इस घातक वायरस से 3583 लोगों की जान जा चुकी है। पूरी खबर पढ़ें

09:05 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के लिए दिल्ली से रवाना हुए। वे अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। वे हवाई सर्वेक्षण करेंगे और फिर रिव्यू मीटिंग में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी आज ओडिशा भी जाएंगे।



 

08:48 AM

मणिपुर में आज सुबह 3 बजकर 26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। ये झटके उखरूल से 43 किमी पूर्व में महसूस किए गए है: नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी



 

08:38 AM

विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे अखिलेश यादव, मायावती और अरविंद केजरीवाल

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती सहित समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज विपक्षी पार्टियों की बैठक में हिस्सा नही लेंगे। ये बैठक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई है। सोनिया गांधी की अगुवाई में ये बैठक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होगी। मायावती, अखिलेश यादव और केजरीवाल की ओर से अब तक बैठक में हिस्सा लेने को लेकर पुष्टि नहीं किये जाने के बाद सियासी अटकलें भी शुरू हो गई हैं। वैसे, पूर्व में तीनों पार्टियों के कांग्रेस से कई बार मतभेद भी रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

07:56 AM

83 दिन बाद दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी (22 मई) को चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। चक्रवात अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई है तथा कई पुलों एवं अन्य इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पीएम मोदी 83 दिन बाद किसी दौरे पर हैं। इससे पहले वे आखिरी बार उत्तर प्रदेश में प्रयागराज और चित्रकूट 29 फरवरी को गए थे।



 

07:19 AM

अमेरिका में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1255 लोगों की मौत

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है और यहां लगातार संक्रमण फैल रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद भी कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान 1255 लोगों की जान चली गई है। इसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 94 हजार से पार चला गया है। पूरी खबर पढ़ें

07:12 AM

देश में कम टेस्टिंग चिंता का विषय

कोविड-19 के भारत पर कहर की बात की जाए तो प्रति 10 लाख की आबादी पर 2.64 मौत के साथ वह दुनिया में शायद सबसे नीचे है. यह स्थिति 21 मई की है. यूरोप, उ. अमेरिका, अफ्रीका और अन्य देशों की तुलना में कोरोना पॉजिटिव मामलों का प्रति 10 लाख केवल 86 होना भी उसके बेहतर स्थिति में होने का संकेत है. इस बीच कुछ जानकारों के मुताबिक कम टेस्टिंग के कारण भारत में कोविड-19 के कम मामले सामने आ रहे हैं. पूरी खबर पढ़ें

07:12 AM


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास आज 10 बजे ब्रिफिंग देंगे।



 

07:11 AM

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के अनुसार राज्य में कोरोना के 5 नए केस मिले हैं। ये मामले झारखंड के बोकारे से आए हैं। इस तरह राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 308 हो गई है।

Web Title: aaj ki taja khabar 22nd may hindi samachar breaking news coronavirus covid 19 news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे