अमेरिका में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1255 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 94 हजार से पार, जानिए दुनिया के क्या हैं हालात

By रामदीप मिश्रा | Published: May 22, 2020 06:52 AM2020-05-22T06:52:32+5:302020-05-22T06:52:32+5:30

दुनिया में कोरोना मामलों की संख्या 51 लाख, 93 हजार, 453 पहुंच गई है और इस घातक वायस से 3 लाख, 34 हजार, 588 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात यह है कि अब तक 20 लाख, 80 हजार, 434 लोग ठीक हो चुके हैं।

US adds 1255 Coronavirus deaths in 24 hours today | अमेरिका में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1255 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 94 हजार से पार, जानिए दुनिया के क्या हैं हालात

अमेरिका में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान 1255 लोगों की जान चली गई है। अमेरिका में कुल मौतों का आंकड़ा 94 हजार से पार चला गया है।

वाशिंगटनः कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है और यहां लगातार संक्रमण फैल रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद भी कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान 1255 लोगों की जान चली गई है। इसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 94 हजार से पार चला गया है।

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की ओर जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1255 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतें 94 हजार, 661 हो गई हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में ही हुई हैं। इसके अलावा कोविड-19 के कुल मामले 15 लाख, 76 हजार, 542 पहुंच गए हैं।

दुनिया में कोरोना मामलों को संख्या पहुंची 52 लाख के करीब

कोरोना मामलों का डाटा रखने वाली वर्ल्ड मीटर्स वेबसाइट के अनुसार, अगर दुनिया की बात करें तो कोरोना मामलों की संख्या 51 लाख, 93 हजार, 453 पहुंच गई है और इस घातक वायस से 3 लाख, 34 हजार, 588 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात यह है कि अब तक 20 लाख, 80 हजार, 434 लोग ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। अभी पूरी दुनिया में 27 लाख, 78 हजार, 431 मरीज सक्रिय हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।  

अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर कीमृत्यु

अमेरिका में भारतीय मूल के एक चिकित्सक की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। अमेरिकन फिजिशियन्स ऑफ इंडियन-ओरिजिन (एएपीआई) ने यह जानकारी दी। सुधीर एस चौहान को कोविड​​-19 से संक्रमित पाया गया था और पिछले कुछ हफ्तों से वह अपने जीवन के लिए जूझ रहे थे। 19 मई को बीमारी से उनकी मृत्यु हो गई। चौहान न्यूयॉर्क के जमैका अस्पताल में एक इंटरनल मेडिसिन फिजिशियन और आईएम रेजीडेंसी प्रोग्राम के एसोसिएट प्रोग्राम डाइरेक्टर थे। चौहान ने 1972 में जीएसयूएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर विश्वविद्यालय (भारत) से एमबीबीएस किया था। 

Web Title: US adds 1255 Coronavirus deaths in 24 hours today

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे