लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar: विमानन, बीमा, रक्षा क्षेत्र में निवेश के काफी अवसर, हमने रक्षा, बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सीमा को बढ़ाया है: मोदी

By विनीत कुमार | Updated: July 22, 2020 22:07 IST

Open in App

देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट सहित कोरोना महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 22 जुलाई के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब साढ़े 11 लाख के पार पहुंच गए हैं और नए संक्रमण के मामले में रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पत्रकार को गोली मारे जाने की घटना के बाद एक बार फिर सूब में कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठ रहे हैं।

गाजियाबाद के घायल पत्रकार विक्रम जोशी की आज सुबह मौत हो गई। विजयनगर इलाके में छेड़छाड़ रोकने के प्रयास में उन्हें गोली मार दी गई थी। इस मामले में अभी तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।  

वहीं, अयोध्या में राम जन्मभूमि शिलान्यास कार्यक्रम भी अगले महीने है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें हिस्सा लेने 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे।

वहीं, राजस्थान की राजनीति की बात करें तो सचिन पायलट के भविष्य को लेकर अटकलें जारी हैं। पायलट गुट के विधायकों को इस बीच राजस्थान हाई कोर्ट से थोड़ी राहत जरूर मिल गई है। कोर्ट दरअसल स्पीकर की ओर से अयोग्यता की भेजी गई नोटिस के मामले में सुनवाई के बाद 24 जुलाई को फैसाल सुनाएगा। इससे पहले विधायकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है।

सूत्रों के हवाले से ये जानकारी भी सामने आई है कि सचिन पायलट ने कांग्रेस के विधायक गिरिराज मलिंगा की ओर से लगाए गए 35 करोड़ रुपये के प्रस्ताव के आरोप के बाद उन्हें लीगल नोटिस भेजा है।

बता दें कि सचिन पायलट को राजस्थान उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया जा चुका है। वहीं, अशोक गहलोत सचिन पायलट पर लगातार बेहद तीखा हमला करते नजर आए हैं। उन्होंने सचिन पायलट पर आरोप लगाया कि वे 6 महीने से सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे।  

वहीं, भारत में कोरोना संक्रमण की बात करें को बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कर्नाटक में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। बेंगलुरु में पिछले करीब एक हफ्ते से जारी लॉकडाउन आज खत्म हो गया है। हालांकि, कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बिहार में 16 तारीख से 31 जुलाई तक लॉकडाउन है। मुंबई से जरूर राहत की खबर है लेकिन मुंबई से बाहर महाराष्ट्र के दूसरे क्षेत्रों में संक्रमण में काफी तेज इजाफा हुआ है। वहीं, दिल्ली में संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट आई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 1192915 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 411133 है। दूसरी ओर 753049 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 28732 हो गई है। ये आंकड़े बुधवार (22 जुलाई) सुबह तक के हैं।

22 Jul, 20 09:02 PM

पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम उल्लंघन जारी रखते हुए बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ''पाकिस्तानी सेना ने आज शाम करीब सवा सात बजे अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले के किरनी और कस्बा सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलाबारी की और मोर्टार से गोले दागे।'' उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर गोले दागे थे। पाकिस्तान ने 18 जुलाई को अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन कर पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों और गांवों पर मोर्टार से गोलाबारी की थी, जिसमें तीन आम निवासियों की मौत हो गई थी। 10 जुलाई को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

22 Jul, 20 09:01 PM

‘उत्तरबंगा संबाद’ के सह संपादक रोहित बासु का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को उनके आवास पर निधन हो गया। वह 59 साल के थे। बासु के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा कि पत्रकार अपने विश्लेषणात्मक राजनीतिक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे। मुख्यमंत्री ने उनके साथ अपने स्नेहपूर्ण संबंध को याद किया। बासु उत्तरबंगा संबाद से जुड़ने से पहले आनंद बाजार पत्रिका, एकदिन, तारा न्यूज जैसे अखबारों में काम कर चुके थे। यहां वह करीब डेढ़ साल से सेवा दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।

22 Jul, 20 08:25 PM

दिल्ली में बुधवार को 1,227 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.26 लाख से अधिक हो गई है। इसके अलावा 29 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,719 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सोमवार को एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या गिरकर 954 रह गई थी, जो उसके अगले दिन यानि मंगलवार को बढ़कर 1,349 हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुधवार के एक बुलेटिन के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटे में 29 रोगियों की मौत हुई है। दिल्ली में 11 से 19 जुलाई के दरम्यान रोजाना संक्रमण के 1000 से 2000 के बीच मामले सामने आए हैं। 19 जुलाई को 1,211 मामले सामने आए हैं। राजधानी में बुधवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,954 पर आ गई, जो मंगलवार को 15,288 थी।

22 Jul, 20 08:24 PM

राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा । इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि राजस्थान की निर्वाचित सरकार को गिराने का प्रयास हो रहा है और इस षड्यंत्र में एक केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘'कोविड-19 महामारी के इस दौर में जीवन रक्षा ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने का कुप्रयास किया जा रहा है। इस कृत्य में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा के अन्य नेता एवं हमारी पार्टी के कुछ अति महत्वाकांक्षी नेता भी शामिल हैं।'’

22 Jul, 20 07:51 PM

भारत ने बुधवार को भूटान के चार सैनिकों की मौत पर शोक प्रकट किया जिन्होंने अचानक आई बाढ़ के दौरान लोगों की जान बचाते हुए जान गंवायी थी। रायल भूटान आर्मी के चार सैनिकों की गेलेफू में अचानक आई बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के अभियान के दौरान मंगलवार को मौत हो गई थी । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, ‘‘ गेलेफू में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में अपना बलिदान देने वाले भूटान के बहादुर सैनिकों की मौत पर भूटान की राजकीय सरकार के प्रति हमारी गहरी संवेदना । ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस कठिन समय में हम भूटान के साथ एकजुटता से खड़े हैं । ’’

22 Jul, 20 07:50 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,045 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 64,713 हो गई। वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 65 लोगों की मौत हुई और 6,494 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार राज्य में फिलहाल 31,763 मरीजों का इलाज चल रहा है और 32,127 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित होने की दर बढ़कर 4.51 फीसदी है जबकि लोगों के स्वस्थ होने की दर 49.65 फीसदी है और मृत्यु दर 1.27 फीसदी है। विशाखापत्तनम में पिछले 24 घंटे में सुबह नौ बजे तक 1,049 नए मामले सामने आए जबकि पूर्वी गोदावरी जिले में 891 नए मामले सामने आए। वहीं गुंटूर में 842 मामले आए हैं। गुंटूर जिले में वाईएसआर कांग्रेस के एक विधायक भी संक्रमित पाए गए हैं। अब तक राज्य में सात विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। गुंटूर में एक दिन में 15 लोगों की मौत हो गई जो कि राज्य में सबसे ज्यादा है। गुंटूर के बाद कृष्णा जिले में 10 और पश्चिमी गोदावरी में आठ लोगों की मौत हुई।

22 Jul, 20 07:33 PM

पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी इलाके में सोमवार तड़के बादल फटने की घटना के बाद प्रभावित क्षेत्र से बुधवार को तीन और शव बरामद होने के साथ मृतकों की संख्या 10 हो गयी । पिथौरागढ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने बताया कि टांगा गांव में मलबे से अब तक सात शवों को निकाला जा चुका है । उन्होंने बताया कि बुधवार को बचाव दल ने तीन शव मलबे से बरामद किए। भारी बारिश के दौरान टांगा में बादल फटने से 11 लोग लापता हो गए थे । अन्य लापता लोगों की तलाश अभी जारी है। क्षेत्र में एनडीआरएफ, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और राजस्व पुलिस की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं । इलाके में बादल फटने की घटना वाले दिन निकटवर्ती गैला गांव में सोमवार को तीन शव बरामद हुए थे।

22 Jul, 20 07:01 PM

जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज संस्थानों को बढ़ावा देते हुए प्रशासन ने बुधवार को नियमों में संशोधन किए जिसके तहत अब खंड विकास परिषद के अध्यक्ष का दर्जा सेना के ब्रिगेडियर के बराबर होगा। जम्मू-कश्मीर के आतिथ्य और प्रोटोकॉल विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, बीडीसी अध्यक्षों को क्रम संख्या 28 पर रखा गया है। उन्हें जिला मजिस्ट्रेट, जिला और सत्र न्यायाधीश, विभागों के प्रमुख, नगरपालिका समितियों के अध्यक्ष, नगरपालिका परिषदों और ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारियों के बराबर का दर्जा दिया गया है।

22 Jul, 20 07:00 PM

कोलकाता के पटुली क्षेत्र में कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमित, उसकी गर्भवती पत्नी और बच्चे को पड़ोसियों द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि पुलिस थाने में मामला दर्ज कराए जाने के बाद इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई। व्यक्ति ने कहा, ‘‘ पड़ोसियों ने मंगलवार दोपहर मुझे, मेरे तीन साल के बेटे, मेरी तीन महीने की गर्भवती पत्नी के साथ मार-पिटाई की। उन्होंने मेरी पत्नी को धक्का दिया और मुझे जूतों से मारा। पड़ोसी हमारे फ्लैट में रहने का विरोध कर रहे थे जबकि हम पृथक-वास के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए हम अपने फ्लैट में रह रहे थे।’’ पड़ोसियों ने इस आरोप को खारिज किया है और आरोप लगाया है कि व्यक्ति और उसका परिवार कोविड-19 के घर में पृथक-वास के नियमों का उल्लंघन कर रहा था।

22 Jul, 20 06:50 PM

शिमला लोकसभा सीट से सांसद सुरेश कश्यप को भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने यहां एक बयान में कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सुरेश कश्यप को तत्काल प्रभाव से पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ. राजीव बिंदल के प्रदेश अध्यक्ष पद से मई महीने में इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था। बिंदल ने कथित पीपीई घोटाला मामले में उंगलियां उठने के बाद नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बिंदल ने अपनी नियुक्ति के साढ़े चार महीने के अंदर ही 27 मई को इस्तीफा दे दिया था। भाजपा अध्यक्ष नड्डा को भेजे इस्तीफे में कहा था कि वह “नैतिक आधार पर” अपना इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि कुछ लोग भ्रष्टाचार के कथित मामले में उनका नाम घसीट रहे हैं।

22 Jul, 20 06:50 PM

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर फिलहाल न्यायालय कक्षों में सबकी उपस्थिति में मुकदमों की सुनवाई की संभावना से इनकार कर दिया। न्यायालय ने कहा कि सात सदस्यीय न्यायाधीशों की समिति चार सप्ताह बाद स्थिति की समीक्षा करेगी। कोविड-19 महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन लागू होने के कारण शीर्ष अदालत 25 मार्च से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुकदमों की सुनवाई कर रही है। न्यायालय ने यह प्रतिबंध खत्म होने के बाद भी अगले आदेश तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से न्यायिक कार्यवाही जारी रखने का निर्णय किया है। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत के सात न्यायाधीशाों की समिति न्यायालय में सबकी उपस्थिति में मुकदमों की सुनवाई फिर से शुरू करने के पहलू पर चार सप्ताह बाद विचार करेगी। प्रधान न्यायाधीश ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब एक अधिवक्ता ने विभिन्न राज्यों में अनुसूचित जाति-जनजातियों को पदोन्नति में आरक्षण के लाभ से संबंधित याचिकाओं पर विचार के लिये न्यायालय कक्ष में सुनवाई शुरू करने का अनुरोध किया।

22 Jul, 20 06:12 PM

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। औरंगाबाद के सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक सत्तार ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह मुंबई में अपने घर पर पृथकवास में हैं। वह महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री भी हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों ने अपनी जांच कराने का अनुरोध किया है। इससे पहले राज्य के कैबिनेट मंत्री जितेंद्र अव्हाड, अशोक चव्हाण और धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। यह सभी फिलहाल ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र के एक और मंत्री असलम शेख ने सोमवार को कहा था कि वह कोरोना संक्रमित हो गये हैं।

22 Jul, 20 05:58 PM

भारतीय मूल के दीपेश जे शाह को ब्रिटेन की सरकारी राजमार्ग कंपनी हाइवेज इंग्लैंड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। ब्रिटेन की सरकार ने मंगलवार को उनकी नियुक्ति की घोषणा की। ब्रिटेन के परिवहन विभाग ने नियुक्ति को मंजूरी देने के बाद कहा कि देश में सड़क संरचनाओं का स्तर बेहतर बनाने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का नेतृत्व करने के लिये दीपेश जे शाह को नया चेयरमैन चुना गया है। हाइवेज इंग्लैंड ने बताया कि शाह एक सितंबर से पदभार संभालेंगे। शाह को ब्रिटेन की अग्रणी सरकारी व निजी कंपनियों में काम करने का अनुभव है। शाह ने कहा, ‘‘इंग्लैंड में समुदायों को आपस में जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हाइवेज इंग्लैंड का चेयरमैन बनने का निमंत्रण पाकर मैं सम्मानित हूं।।’’ शाह कोलिन मैथ्यूज की जगह लेने वाले हैं। मैथ्यूज 2014 से हाइवेज इंग्लैंड के चेयरमैन हैं।

22 Jul, 20 05:40 PM

आईआईटी खड़गपुर में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में 2,630 छात्रों ने अपनी पढ़ाई सफलता पूर्वक पूरी कर डिग्री हासिल की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। निदेशक वी के तिवारी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अध्ययन के स्तर (स्नातक और परास्नातक) पर डिग्री पाने वाले छात्रों में 15 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं। 2,630 छात्रों में बीटेक, एम टेक, बी आर्क, एमएससी, एमबीए, एलएलबी, एमएस और पीएचडी करने वाले छात्र शामिल हैं। संस्थान के एक प्रवक्ता ने कहा कि महामारी के बावजूद आईआईटी खड़गपुर ने छात्रों के कैरियर की संभावनाओं पर विचार करते हुए सभी के सहयोग से समय पर छात्रों को डिग्री प्रदान करने की प्रक्रिया जारी रखी। अगला सेमेस्टर सितंबर में शुरू होने वाला है।

22 Jul, 20 05:27 PM

अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में चीन के महावाणिज्य दूतावास में आग लगने की खबर है। पुलिस के अनुसार दूतावास परिसर में रखे कागजों के जलने से आग लगने की आशंका है। ह्यूस्टन पुलिस विभाग ने बताया कि महावाणिज्य दूतावास के परिसर में मंगलवार रात आठ बजे के आसपास दस्तावेजों को जलाये जाने की खबर मिलते ही दमकल और पुलिस अधिकारी हरकत में आ गये। आग लगने की घटना ऐसे समय में घटी है जब बीजिंग से खबरें आ रही हैं कि अमेरिका ने चीन से ह्यूस्टन, टेक्सास में अपने वाणिज्य दूतावास बंद करने को कहा है। वाणिज्य दूतावास के आसपास से कुछ लोगों द्वारा साझा किये जा रहे वीडियो में कई कचरापेटियों और डिब्बों से आग की लपटें निकलती देखी जा सकती हैं। लोग जलते कचरे में चीजें फेंकते हुए भी देखे जा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय सहमति के तहत 3417, मोंट्रोस बुलेवार्ड स्थित महावाणिज्य दूतावास को चीन के अधिकार वाला क्षेत्र माना जाता है। ह्यूस्टन पुलिस के एक सूत्र ने स्थानीय मीडिया को बताया कि महावाणिज्य दूतावास और अल्मेडा रोड स्थित एक परिसर को शुक्रवार शाम चार बजे तक खाली कराया जा रहा है जहां वाणिज्य दूतावास के अनेक कर्मचारी रहते हैं।

22 Jul, 20 05:10 PM

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने इस वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले पारंपरिक सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह भी तय किया गया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर केवल प्रदेश स्तरीय एक आयोजन प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया जायेगा। मिश्रा ने कहा कि अब तक 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जिला एवं तहसील स्तर पर निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किये जाते थे। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम इस वर्ष आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हम सभी जानते हैं कोविड-19 का संक्रमण फैलता जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम भोपाल में एक ही स्थान पर आयोजित किया जायेगा।’’ मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद के सहयोगी भोपाल में इस मुख्य समारोह में शामिल होंगे।

22 Jul, 20 05:08 PM

नोबेल पुरस्कार देने वाली संस्था नोबेल फाउंडेशन का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण परंपरागत नोबेल दावत को रद्द कर दिया गया है। नोबेल फाउंडेशन के सीईओ लार्स हेकेनस्टेन ने कहा कि कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण 1,300 अतिथियों को इकट्ठा करना और उन्हें एक दूसरे के बगल में बैठने देना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण पुरस्कार विजेताओं का स्वीडन पहुंच भी अनिश्चित है। नोबेल पुरस्कारों की घोषणा अक्टूबर में की जाएगी लेकिन दिसंबर में होने वाले समारोह को महामारी के कारण रद्द किया गया है। फाउंडेशन ने कहा कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पुरस्कार समारोह कैसे आयोजित किए जाएंगे। नोबेल पुरस्कारों की घोषणा नार्वे के ओस्लो शहर में जाती है लेकिन अन्य समारोह स्टाकहोम में आयोजित किए जाते हैं। हेकेनस्टेन ने एक बयान में कहा, “ नोबेल सप्ताह इस महामारी के कारण पहले जैसा नहीं होगा। यह एक बहुत ही विशेष वर्ष है जब सभी को त्याग करना पड़ रहा है और सभी को पूरी तरह से नई परिस्थितियों के अनुसार ढलना पड़ रहा है लेकिन हम सभी पुरस्कार विजेताओं, उनकी खोजों और योगदानों पर अलग तरीके से ध्यान देंगे।”

22 Jul, 20 05:01 PM

सिंगापुर में 53 वर्षीय भारतीय मूल की एक नर्स को कोविड-19 की लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर अपनी सेवाएं देने के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि कला नारायणसामी उन पांच नर्सो में शामिल हैं, जिन्हें सम्मानित किया गया। इन सभी को राष्ट्रपति हलीमा याकूब द्वारा हस्ताक्षर प्रमाणपत्र, एक ट्रॉफी और 10,000 सिंगापुरी डॉलर दिए गए। नारायणसामी ‘वुडलैंड्स हेल्थ कैंपस ऑफ नर्सिंग’ की उप निदेशक हैं और उन्हें संक्रमण नियंत्रण के तरीकों का उपयोग करने के लिए सम्मानित किया गया है। इन तरीकों को उन्होंने 2003 में सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स) फैलने के दौरान सीखा था। ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने नारायणसामी के हवाले से कहा , ‘‘ हमने जो भी सार्स के दौरान सीखा, उसका इस्तेमाल अब कर सकते हैं।’’ नारायणसामी अभी ‘वुडलैंड्स हेल्थ कैंपस’ की योजना के साथ जुड़ी हैं, लो 2022 में खुलेगा। स्वास्थ्य मंत्रालयों के अनुसार देश में कोविड-19 के 48,744 मामले हैं और इससे 27 लोगों की जान चुके है।

22 Jul, 20 04:59 PM

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि दिव्यांग लोगों को “अनंतकाल से” कल्याणकारी योजनाओं से बाहर रखा गया है और इसमें “कोई बहस नहीं” कि उन्हें हाशिये पर रखा गया। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ ने कहा, “इस तथ्य पर किसी बहस की गुंजाइश नहीं कि दिव्यांग व्यक्ति हर योजना में हाशिये पर पहुंच जाते हैं। ” अदालत ने कहा, “समस्या यह है कि उन्हें अनंतकाल से (कल्याणकारी) योजनाओं से बाहर रखा गया है। अगर केंद्र को इस बात की जानकारी नहीं है तो हम उसे इस बारे में जागरुक करेंगे।” पीठ ने यह टिप्पणी एक गैर सरकारी संगठन द्वारा दायर उस जनहित याचिका पर सुनवाई करने के दौरान की जिसमें केंद्र को यह निर्देश देने की मांग की गई थी कि वह यह सुनिश्चित करे कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं का फायदा कोविड-19 महामारी के दौरान दिव्यांग लोगों को भी पहुंचाएं।

22 Jul, 20 04:29 PM

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर फिलहाल न्यायालय कक्षों में सबकी उपस्थिति में मुकदमों की सुनवाई की संभावना से इनकार कर दिया। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत के सात न्यायाधीशाों की समिति शीर्ष अदालत में सबकी उपस्थिति में मुकदमों की सुनवाई फिर शुरू करने के पहलू पर चार सप्ताह बाद विचार करेगी। प्रधान न्यायाधीश ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब एक अधिवक्ता ने विभिन्न राज्यों में अनुसूचित जाति-जनजातियों को पदोन्नति में आरक्षण के लाभ से संबंधित याचिकाओं पर विचार के लिये न्यायालय कक्ष में सुनवाई शुरू करने का अनुरोध किया। शीर्ष अदालत कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिये देश में लॉकडाउन लागू होने से पहले से ही 25 मार्च से वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से मामलों की सुनवाई कर रही है।

22 Jul, 20 03:42 PM

मिर्जापुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरूसंडी गांव में ईंट भट्ठे के निकट पानी भरे गहरे गड्ढे में डूबकर बुधवार को दो बच्चों की मौत हो गयी । पुलिस निरीक्षक अभय सिंह ने बताया कि देव नारायण यादव (12) और सतीश नारायण यादव (आठ) भैंस चराने ईंट भट्ठे के पास गये थे । इस दौरान गड्ढे में नहाने के मकसद से दोनों उतर गये लेकिन फिसलकर डूब गये । मौके पर काम कर रहे मजदूर उन्हें बचाने दौडे़ । किसी तरह पानी से बाहर निकाला और निकट के निजी अस्पताल ले गये, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया । डाक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

22 Jul, 20 03:40 PM

मिजोरम में असम राइफल्स के 16 कर्मियों और बीएसएफ के दो जवानों सहित 20 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 317 हो गया। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि मंगलवार को 306 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 20 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमित पाए गए 20 मरीजों में से 18 मरीज आइजोल और दो दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई जिले के हैं। बयान के अनुसार नए मरीजों में असम राइफल्स के 16 कर्मी, बीएसएफ के दो जवान और एक एनडीआरएफ कर्मी शामिल हैं। संक्रमित पाए गए असम राइफल्स के 13 कर्मी हाल ही में असम से लौटे थे जबकि दो दिल्ली से लौटे हैं और एक स्थानीय निवासी है। वे सभी आइजोल के पास जोखावसांग में तैनात हैं। बयान के अनुसार बीएसएफ जवान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से मिजोरम लौटे थे जबकि एनडीआरएफ कर्मी और एक स्थानीय निवासी हाल ही में असम से लौटे थे। राज्य में फिलहाल 149 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 168 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

22 Jul, 20 03:37 PM

अलास्का प्रायद्वीप में 7.8 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप महसूस किया गया जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई, लेकिन फिर इसे रद्द कर दिया गया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार मंगलवार को प्रशांत समयानुसार रात 11 बजकर 12 मिनट पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया जो पेरिविले, अलास्का के 96 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में 9.6 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। भूंकप के बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बुधवार सुबह कहा कि दक्षिण अलास्का, अलास्का प्रायद्वीप और एलेयूटेन के लिए सुनामी चेतावनी जारी की गई, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया।

22 Jul, 20 01:35 PM

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी पर अंकुश के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान शेयर बाजारों में खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है। सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने बुधवार को उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस दौरान डीमैट खातों की संख्या में अच्छा-खासा इजाफा हुआ है। इसकी वजह बाजार में नए निवेशकों की भागीदारी बढ़ना है। त्यागी ने कहा कि इसके अलावा नियामक ने कंपनियों द्वारा धन जुटाने की प्रक्रिया को भी आसान किया है। महामारी की वजह से कंपनियों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते ये कदम उठाए गए हैं।

22 Jul, 20 01:23 PM

भारत में कोविड-19 के 37,724 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,92,915 हो गई। वहीं, उपचार के बाद 7,53,049 मरीज अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल एक दिन में सर्वाधिक 28,472 मरीज ठीक हुए। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में 4,11,133 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और अभी तक 7,53,049 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। उसने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर 63.13 प्रतिशत है। वहीं, कुल मामलों में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 648 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 246 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद तमिलनाडु में 75, आंध्र प्रदेश में 62, कर्नाटक में 61, उत्तर प्रदेश में 37, पश्चिम बंगाल में 35, गुजरात में 34, दिल्ली में 27, मध्य प्रदेश में 18, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर तथा राजस्थान में नौ-नौ, तेलंगाना में सात, ओडिशा में छह, छत्तीसगढ़ में चार, गोवा में तीन, झारखंड में दो, केरल, पुडुचेरी, पंजाब और त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 21 जुलाई तक देश में 1,47,24,546 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 3,43,243 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई।

22 Jul, 20 01:22 PM

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विपक्षी दलों पर कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के अपनी सरकार के तरीकों को ‘‘नुकसान पहुंचाने की कोशिश’’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य प्रणाणी को हमेशा चुनौती देते हैं। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के मरीजों का उपचार कर रहे अस्पतालों और केंद्रों में 20,000 से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था की है और आगामी कुछ दिन में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 69,000 कर दी जाएगी। विजयन ने राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी दल शुरू में शिकायत कर रहे थे कि सरकार मामलों की कम संख्या दिखा रही है, लेकिन अब वे मामलों की संख्या बढ़ने के लिए उसे जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

22 Jul, 20 01:14 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 के ‘‘सामान्य परिचालन स्थिति में आने’’ (क्रिटिकल होने) पर बुधवार को परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि यह स्वेदशी परमाणु संयंत्र ‘‘मेक इन इंडिया’’ अभियान का गौरवपूर्ण उदाहरण है। गुजरात में स्थित 700 मेगावाट की क्षमता वाले इस ऊर्जा संयंत्र के सामान्य परिचालन स्थिति में आना इस बात का संकेत है कि यह संयंत्र ऊर्जा उत्पादन के लिए अब तैयार है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 के सामान्य परिचालन स्थिति में आने के लिए हमारे परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई! स्वदेश में ही डिजाइन किया गया 700 एमडब्‍ल्‍यूई का केएपीपी-3 परमाणु संयंत्र ‘मेक इन इंडिया’ का एक गौरवपूर्ण उदाहरण है।’’ उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह इस तरह की अनगिनत भावी उपलब्धियों में निश्चित तौर पर अग्रणी है।

22 Jul, 20 01:03 PM

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली।

 

22 Jul, 20 12:58 PM

काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 सामान्य परिचालन स्थिति में पहुंचा, पीएम ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 के ‘‘सामान्य परिचालन स्थिति में आने’’ (क्रिटिकल होने) पर बुधवार को परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि यह स्वेदशी परमाणु संयंत्र ‘‘मेक इन इंडिया’’ अभियान का गौरवपूर्ण उदाहरण है। गुजरात में स्थित 700 मेगावाट की क्षमता वाले इस ऊर्जा संयंत्र के सामान्य परिचालन स्थिति में आना इस बात का संकेत है कि यह संयंत्र ऊर्जा उत्पादन के लिए अब तैयार है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 के सामान्य परिचालन स्थिति में आने के लिए हमारे परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई! स्वदेश में ही डिजाइन किया गया 700 एमडब्‍ल्‍यूई का केएपीपी-3 परमाणु संयंत्र ‘मेक इन इंडिया’ का एक गौरवपूर्ण उदाहरण है।’’ उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह इस तरह की अनगिनत भावी उपलब्धियों में निश्चित तौर पर अग्रणी है।

22 Jul, 20 12:33 PM

कांग्रेस का पीएम मोदी पर आरोप

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के जोधपुर स्थित घर पर ईडी के छापे पड़े हैं। इस पर कांग्रेस ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 'रेडराज' पैदा किया, परंतु हम डरेंगे नहीं।

22 Jul, 20 11:55 AM

राहुल ने यूपी सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गाजियाबाद में एक पत्रकार की हत्या के मामले को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य में ‘रामराज’ का वादा किया गया था, लेकिन ‘गुंडाराज’ दे दिया गया। पूरी खबर पढ़ें

22 Jul, 20 11:54 AM

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत हुआ

एशियाई मुद्राओं की मजबूती और निवेशकों के सकारात्मक रुख के चलते रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूत होकर 74.59 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.61 पर खुला और पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 74.59 के स्तर पर आ गया। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.74 पर बंद हुआ था।

22 Jul, 20 11:53 AM

यूपी: आत्मदाह का प्रयास करने वाली मां-बेटी में से मां ने दम तोड़ा

जमीन विवाद की सुनवाई कथित रूप से न होने से परेशान हो कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के सामने बेटी के साथ आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की मौत हो गयी है। सफिया और उनकी बेटी ने 17 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। पूरी खबर पढ़ें

22 Jul, 20 11:13 AM

ओडिशा में कोरोना

ओडिशा में 24 घंटे में कोरोना के 1078 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संख्या बढ़कर 19835 हो गई है। यहां अब भी 6387 ऐक्टिव केस हैं। ये जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

 

22 Jul, 20 10:25 AM

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले

दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के नियंत्रण में आने की घोषणा करने के कुछ ही दिन बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए हैं। दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (केसीडीसी) ने बुधवार को बताया कि घनी आबादी वाले सियोल महानगरीय क्षेत्र में कम से कम 36 नए मामले सामने आए, जहां करीब पांच करोड़ 10 लाख लोग रहते हैं। केसीडीसी ने यह जानकारी नहीं दी कि इनमें उत्तरी सियोल के पोचियोन की सेना इकाई में संक्रमित पाए गए 13 जवान शामिल हैं या नहीं । केसीडीसी ने बताया कि 29 नए मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं और 34 मामले विदेश से आए लोगों से जुड़े हैं। देश में अभी कोरोना वायरस संक्रमण के 13,879 मामले हैं और 297 लोगों की इससे जान गई है। इस बीच, सरकार की बुधवार को दो सैन्य विमान इराक भेज वहां फंसे करीब 300 दक्षिण कोरियाई नागरिक वापस लाने की योजना भी है।

22 Jul, 20 10:15 AM

भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 648 की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 648 लोगों की जान चली गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 37,724 नए संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब तक कुल 11,92,915 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। पूरी खबर पढ़ें

22 Jul, 20 09:32 AM

सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान का सियासी मामला

राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने कहा, 'स्पीकर के पास कारण बताओ नोटिस भेजने का पूरा अधिकार है। मैंने अपने सलाहकार से सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में एसएलपी दायर करने को कहा है।'

 

22 Jul, 20 08:34 AM

गाजियाबाद: पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत

 पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। गाजियाबाद में 20 जुलाई की रात कुछ बदमाशों ने पत्रकार विक्रम जोशी के सिर में गोली मारी थी। इस वारदात के वक्त पत्रकार विक्रम जोशी की बेटियां भी उनके साथ थी। पत्रकार विक्रम जोशी के भाई अनिकेत के मुताबिक डॉक्टर ने उन्हें 22 जुलाई की सुबह चार बजे उनकी मौत की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें

22 Jul, 20 08:15 AM

रायपुर में आज से सात दिनों का लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रायपुर तथा बिरगांव में आज (22 जुलाई) से सात दिनों का लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। क्षेत्र में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक कई गतिविधियों पर पाबंदी होगी। छत्तीसगढ़ में अब तक कोविड-19 के 5561 मामले सामने आए हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाराजस्थानसचिन पायलटमहाराष्ट्र में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनाबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमानसिक रूप से परेशान, पत्नी लाड बाई ने पति मोहन गुर्जर को कुल्हाड़ी से काट डाला, कुएं में कूदी

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy Elite 2025 Super League: 1 रन से जीता झारखंड, मुंबई, आंध्र और हैदराबाद ने मारी बाजी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मप्र की हार, देखिए अंक तालिका

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy Elite 2025 Super League: हैदराबाद, झारखंड, हरियाणा और मप्र की जीत, मुंबई, पंजाब, आंध्र प्रदेश और राजस्थान की हार, 14 दिसंबर का दूसरा चरण

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

भारत अधिक खबरें

भारतप्रदूषित हवा का मसला केवल दिल्ली का नहीं है...!

भारतपरमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ जवाबदेही भी जरूरी

भारतलोकसभा, विधानसभा के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के बीच नेताओं की आवाजाही?, राजनीति की नई शक्ल बनता दलबदल

भारतअपनी गाड़ी के लिए PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका

भारतकर्मचारियों के लिए खुशखबरी! EPFO ने किए 2 बड़े अपडेट, अब मिलेगा ये फायदा