Aaj Ki Taja Khabar: राजस्थान में कोरोना के 737 नए केस, 71 मामले जयपुर से

By विनीत कुमार | Updated: July 16, 2020 22:04 IST2020-07-16T08:18:19+5:302020-07-16T22:04:33+5:30

aaj ki taja khabar 16 july hindi samachar breaking news hindi | Aaj Ki Taja Khabar: राजस्थान में कोरोना के 737 नए केस, 71 मामले जयपुर से

16 जुलाई: कोरोना लाइव अपडेट, ताजा खबरें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट सहित कोरोना महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 16 जुलाई के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 10 लाख के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, राजस्थान की राजनीति में सचिन पायलट के भविष्य को लेकर अटकलें जारी हैं। बागी तेवर अपना चुके सचिन पायलट को राजस्थान उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया जा चुका है। साथ ही उनके अन्य सहयोगी विधायकों पर भी कार्रावई हुई है।

ऐसे में सचिन पायलट का अगला कदम क्या होगा, ये देखने वाली बात होगी। सचिन पायलट ने कल साफ किया था कि वे बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। ऐसे में क्या वे अलग पार्टी बनाएंगे या फिर कांग्रेस में बने रहेंगे, इस पर भी अभी संशय बना हुआ है। ये अब भी साफ नहीं है कि सचिन पायलट के साथ असल में कितने विधायक हैं। सचिन पायलट 30 विधायकों का साथ होने का दावा कर रहे हैं। 

वहीं, भारत में कोरोना संक्रमण की बात करें को बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कर्नाटक में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। बेंगलुरु सहित कर्नाटक के कुछ हिस्सों में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए लागू है। बिहार में भी 16 तारीख से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई है। मुंबई से जरूर राहत की खबर है लेकिन मुंबई से बाहर महाराष्ट्र के दूसरे क्षेत्रों में संक्रमण में काफी तेज इजाफा हुआ है। वहीं, दिल्ली में संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट आई है। 

इन सबके बीच मुंबई के लिए बारिश भी मुसीबत का सबब बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 968876 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 331146 है। दूसरी ओर 612814 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 24915 हो गई है। ये आंकड़े गुरुवार सुबह तक के हैं।

वहीं, खेल की दुनिया बात करें तो आज से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच है। वेस्टइंडीज की टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है और अब उसकी कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर लगी हुई है। वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेले गए पहले टेस्ट में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।

16 Jul, 20 : 08:57 PM

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक संगठन से कथित तौर पर ‘‘अवैध’’ तरीके से धन लेने वाले एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से 39.69 लाख रुपये वापस लिए और मामले में उनके खिलाफ जांच की सिफारिश की है । सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल प्रशासन ने संगठन से अवैध तौर पर वित्तीय लाभ हासिल करने के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को नोटिस दिया था और उनसे लाखों रुपये की रकम का भुगतान करने को कहा गया था । सूत्रों ने बताया कि अधिकारी ने हाल में संगठन को 39,69,359 रुपये वापस कर दिये । सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी ने बाद में बताया कि 20,86,120 रुपये टीडीएस में कटवाकर आयकर विभाग में जमा करवाये गये । सूत्रों ने बताया कि प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कोई जुर्माना लगाने के पहले सरकार के नियमों के तहत आईएएस अधिकारी के खिलाफ जांच करने की सिफारिश की थी। उन्होंने बताया कि अधिकारी के खिलाफ चेतावनी पत्र भी जारी करने और कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय को अवगत कराए बिना मामले को बंद करने की भी सिफारिश की गई।

16 Jul, 20 : 07:51 PM

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उप मुख्यमंत्री वाई पट्टोन और चार मंत्री दिल्ली की आधिकारिक यात्रा से लौटने के बाद स्व-पृथक हो गये हैं। हालांकि, मंत्री एवं कोविड-19 पर सरकार के प्रवक्ता नेइबा क्रोनु ने बताया कि इन सभी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रियो ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एहतियाती उपाय के तौर पर मैं दिल्ली से नगालैंड लौटने पर स्व-पृथक हो गया हूं। अन्य लोगों और खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये एहतियात बरत रहा हूं। अपने कर्तव्यों का निर्वहन जारी रखूंगा। ’’ उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की नयी दिल्ली की यात्रा पर उनके साथ दो मंत्री भी गये थे। वहीं उप मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित चार विधायकों के साथ किसी अन्य उद्देश्य से दिल्ली में थे। उन्होंने कहा कि वे लोग कोविड-19 की मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक अभी संस्थागत पृथक-वास में हैं।

16 Jul, 20 : 07:21 PM

उत्तर प्रदेश विधानमण्डल का अगला सत्र आगामी 20 अगस्त से शुरू होगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव पी. के. दुबे ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 17वीं विधानसभा का सत्र 20 अगस्त को आहूत किया है। उन्होंने बताया कि यह इस साल विधानमण्डल का दूसरा सत्र होगा।

16 Jul, 20 : 06:15 PM

गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में राजकोट शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में बृहस्पतिवार की सुबह 4.8 की मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राजकोट की कलक्टर रम्या मोहन ने कहा कि भूकंप से किसी के हताहत होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा कि भूकंप का केंद्र राजकोट शहर के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 20 किलोमीटर दूर स्थित था। उन्होंने कहा, “सुबह सात बजकर चालीस मिनट पर राजकोट शहर के पास 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। शहर और ग्रामीण इलाकों से मिली खबरों के अनुसार जानमाल की कोई हानि नहीं हुई। भूकंप से किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई।” गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट, सुरेंद्रनगर और अमरेली जिलों के कलक्टरों को फोन कर भूकंप के बाद की स्थिति का जायजा लिया।

16 Jul, 20 : 04:42 PM

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उनके परिवार और उनके कर्मचारियों की बृहस्पतिवार को कोविड-19 की जांच की गई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि तमांग के कुछ मंत्रियों के रोंगली और रेनॉक उप-डिवीजनों के लोगों के सम्पर्क में आने के बाद उनकी और उनके परिवार की कोविड-19 की जांच की गई। रोंगली में ‘जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स’ (जीआरईएफ) शिविर में हाल ही में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद इसे और रेनॉक को निरुद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया। उसने कहा कि लुम्सेय में मुख्यमंत्री आवास से तमांग, उनकी पत्नी सारदा और बेटे आदित्य तमांग सहित कुल 95 लोगों के नमूने लिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट 48 घंटे बाद आने की संभावना है। गंगटोक नगर निगम ने मुख्यमंत्री आवास को संक्रमण मुक्त भी किया है।

16 Jul, 20 : 04:41 PM

कथित तौर पर वीजा नियमों का उल्लंघन कर कोविड-19 के दौरान तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले एक नाबालिग मलेशियाई के मामले को दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कोरम के आभाव में एक किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) से दूसरे बोर्ड में स्थानांतरित कर दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी ने निर्देश दिया कि 17 वर्षीय मलेशियाई नागरिक के खिलाफ मामले को किंगस्वे कैंप स्थित जेजेबी-1 से विश्वास नगर स्थित जेजेबी-4 में स्थानांतरित किया जाए जिससे कानून के अनुरूप त्वरित सुनवाई हो सके। नाबालिग के वकील ने उच्च न्यायालय को बताया था कि 121 अन्य मलेशियाई नागरिकों की तरह नाबालिग भी याचिका समझौते (प्ली बारगेन) का इच्छुक है लेकिन रिक्ति और कोरम के अभाव में वो आगे कार्रवाई नहीं कर पा रहा। दिल्ली सरकार के वकील द्वारा अदालत को बताया गया कि जेजेबी-1 में अभी सिर्फ एक प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट हैं और दो पद खाली हैं।

16 Jul, 20 : 02:56 PM

त्रिपुरा में महामारी कोविड-19 की वजह से 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या तीन हो गई। वहीं कुल 98 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,282 है। राज्य की एकीकृत रोग निगरानी परियोजना (आईडीएसपी) अधिकारी दीप देबबर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि उक्त व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों और पेट की बीमारी के चलते अगरतला सरकारी चिकित्सा कॉलेज (एजीएमसी) अस्पताल में बुधवार को भर्ती किया गया था। उसी रात उसकी मौत हो गई। व्यक्ति खोवई जिले के विद्याबिल गांव का रहनेवाला था। इससे पहले इसी अस्पताल में दो मरीजों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बुधवार रात में ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 जांच के लिए 3,412 नमूने लिए गए थे जिनमें से 98 संक्रमित पाए गए।’’ अधिकारी ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद त्रिपुरा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,282 हो गई। राज्य में 661 मरीजों का इलाज चल रहा है और 1,604 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 14 मरीज दूसरे राज्यों में जा चुके हैं।

16 Jul, 20 : 02:51 PM

महाराष्ट्र की पूर्व चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण की कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई। वह 72 वर्ष की थीं। उपनगर अंधेरी में सेवन हिल्स अस्पताल के डीन बालकृष्ण अडसुल ने बताया कि उन्होंने सुबह करीब चार बजे दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उनके पति और बेटे का भी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज जारी है। सत्यनारायण 1972 बैच की आईएएस अधिकारी और राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त थीं। सत्यनारायण 2009 में राज्य के राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुईं। इसके बाद 2009 से 2014 तक उन्होंने राज्य के चुनाव आयुक्त के तौर पर अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने कई किताबें लिखीं और वह एक गायिका भी थीं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा प्रमुख शरद पवार सहित कई राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। ठाकरे ने कहा कि एक नौकरशाह के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के अलावा, उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में भी अपने लिए एक जगह बनाई। ठाकरे ने चुनाव आयुक्त के रूप में उनके कार्यकाल की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने आयोग को लोगों के लिए और बेहतर बनाया।

16 Jul, 20 : 01:51 PM

अमेरिकन एयरलाइंस ने लगभग 25,000 कर्मचारियों को सूचित किया है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते हवाई यात्रा की मांग में भारी कमी के कारण अक्टूबर में उनकी नौकरियों को खत्म किया जा सकता है। अमेरिकी के शीर्ष अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि यदि पर्याप्त संख्या में श्रमिक दो साल तक के लिए आंशिक भुगतान के साथ अवकाश ले लेते हैं, तो यह छंटनी कम हो सकती है। एयरलाइन के सीईओ डग पार्कर और अध्यक्ष रॉबर्ट इसोम ने कर्मचारियों को भेजी नोटिस में कहा कि उन्हें छंटनी से बचे जाने की उम्मीद है, क्योंकि महामारी का प्रकोप कम पड़ने से एक अक्टूबर तक हवाई यात्रा की मांग में तेजी आने का अनुमान है।

16 Jul, 20 : 01:35 PM

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 491 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नामसाई जिले में 14, लेपा राडा में दो, निचले सियांग में एक और कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में 12 मामले सामने आए। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने कहा, ‘‘ कैपिटल कॉम्लेक्स में 12 में से 11 मामले क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सामने आए। वहीं एक व्यक्ति पृथक केन्द्र में संक्रमित पाया गया।’’ उन्होंने बताया कि क्षेत्र में संक्रमित पाए गए 11 लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान जारी है। जम्पा ने बताया कि तीनों जिलों में संक्रमित पाए गए सभी लोग हाल ही में अन्य राज्यों से वापस लौटै थे और पृथक केन्द्रों में ही थे। उन्होंने कहा कि इनमें से एक के अलावा किसी में भी कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था और सभी कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती हैं। अरुणाचल प्रदेश में अभी 335 लोगों का इलाज जारी है, जबकि 153 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और तीन लोगों की इससे जान गई है।

16 Jul, 20 : 01:34 PM

ओडिशा में बृहस्पतिवार को 494 लोगों के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई और दो मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 15,000 से अधिक हो गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महामारी से राज्य में अब तक 79 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 23 जिलों से संक्रमण के नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 15,392 हो गई। अधिकारी ने कहा कि 494 मामलों में से 322 मामले पृथक-वास केंद्रों से आए और 172 लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बीमार हुए। राज्य के सर्वाधिक प्रभावित जिले गंजाम से 246 मामले सामने आए जिसके बाद जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,867 हो गई है। इसके अलावा खुर्दा से 64, कटक से 38 और बालासोर से 21 मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार गंजम जिले में कोविड-19 से दो मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित 24 लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई। राज्य में अभी कोविड-19 के 4,813 मरीजों का इलाज चल रहा है और 10,476 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि अभी तक कुल 3,61,920 नमूनों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है।

16 Jul, 20 : 12:42 PM

थिएटर कलाकार डॉ. सुभद्राम्मा मंसूर का निधन

बेंगलुरु: प्रसिद्ध थिएटर कलाकार और प्रख्यात गायिका डॉ. सुभद्राम्मा मंसूर का बुधवार रात को निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। वह 81 वर्ष की थी और उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। डा. मंसूर को प्रतिष्ठित कर्नाटक राज्योत्सव समेत कई पुरस्कारों से नवाजा गया था। परिवार ने बताया कि मंसूर को गत रात सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया।

16 Jul, 20 : 12:26 PM

पीएम मोदी ने आध्यात्मिक गुरू के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री स्वामीनारायण गादी संस्थान के आध्यात्मिक गुरू पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी श्री के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक जताते हुए उनके द्वारा मानवीय पीड़ा को दूर करने के लिए किए गए कार्यों को याद किया। अहमदाबाद स्थित श्री स्वामीनारायण गादी संस्थान की वेबसाइट के अनुसार स्वामी श्री महाराज का बृहस्पतिवार को निधन हुआ। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हम समाज की उत्कृष्ट सेवा के लिए आचार्य श्री पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी श्री महाराज को हमेशा याद करेंगे। उन्होंने मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की। न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में असंख्य लोग उन्हें याद करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि स्वामी श्री महाराज के पास ज्ञान का भंडार था। मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने सामुदायिक सेवा, शिक्षा और महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। मैं कई बार उनसे हुई बातचीत को कभी नहीं भूलूंगा। ओम शांति।’'

16 Jul, 20 : 12:07 PM

महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं के नतीजे घोषित

महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं। जारी नतीजों के अनुसार महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 90.66 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं।



 

16 Jul, 20 : 12:04 PM

पूर्वी तुर्की में पुलिस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, सात की मौत

पुलिस बल का एक छोटा विमान पूर्वी तुर्की में पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सात पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। तुर्की के गृह मंत्री ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सुलेमान सोयलू ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को विमान एक निगरानी एवं टोही अभियान से लौट रहा था। उसी दौरान ईरान की सीमा से लगते पूर्वी प्रांत वान की अरटोस पहाड़ियों में यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि वापसी में विमान रडार से ओझल हो गया था और तड़के तीन बजे इसका मलबा मिला। विमान के दो पायलटों समेत इस पर सवार सभी लोग पुलिस बल से थे। सोयलू ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

16 Jul, 20 : 11:33 AM

रमेश मीणा का खरीद फरोख्त के आरोप पर अशोक गहलोत से सवाल

विधायकों के खरीद फरोख्त के आरोप पर पूर्व मंत्री रमेशा मीणा ने कहा, 'आज वे कह रहे हैं कि करोड़ों के लेन-देन की बात हो रही है। मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि मुझे कितना पैसा दिया गया था जब में कांग्रेस से जुड़ा। सच बताइएगा।' पूरी खबर पढ़ें 

16 Jul, 20 : 11:30 AM

सपा नेता का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री घूरा राम की बृहस्पतिवार तड़के कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई । घूरा राम के पुत्र सन्तोष कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के चार बजे उनके पिता का लखनऊ की किंगजार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में निधन हो गया । वह 63 वर्ष के थे । उन्होंने बताया कि घूरा राम को गत 14 जुलाई की देर रात्रि कफ व सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उन्होंने बताया कि बुधवार को उनकी मेडिकल जांच की रिपोर्ट आयी, जिसमें उनके कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि कल से कफ व रक्तचाप की परेशानी बढ़ी और उनकी हालत बिगड़ गई थी । बसपा संस्थापक कांशी राम के विश्वस्त सहयोगी रहे घूरा राम वर्ष 1993 , 2002 व 2007 में जिले की रसड़ा सुरक्षित सीट से विधायक रहे तथा मायावती सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे । हाल ही में वह सपा में शामिल हो गए थे । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घूरा राम को दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया था ।

16 Jul, 20 : 09:46 AM

असम, गुजरात में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके

असम और गुजरात में बृहस्पतिवार को क्रमश: 4.1 और 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। गुजरात में भूकंप का केंद्र राजकोट में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके सुबह सात बजकर 40 मिनट पर महसूस किए गए। असम में भूकंप का केंद्र करीमगंज जिले में जमीन से 18 किलोमीटर की गहराई में था। वहां भूकंप के झटके सुबह सात बजकर 57 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।

16 Jul, 20 : 09:38 AM

भारत में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 32 हजार, 695 नए मामले सामने आए हैं, जोकि कोविड-19 (COVID-19) के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं, 606 मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमति मामलों की संख्या 9 लाख, 68 हजार, 876 पहुंच गई है। पूरी खबर पढ़ें

16 Jul, 20 : 09:16 AM

देश में कितने हुए कोरोना टेस्ट

ICMR के अनुसार बुधवार को कोरोना के 3,26,826 सैंपल टेस्ट किए गए। 15 जुलाई तक देश में 1,27,39,490 टेस्ट हो चुके हैं।



 

16 Jul, 20 : 08:23 AM

पालघर लिंचिंग मामले में चार्जशीट

पालघर लिंचिंग मामले में बुधवार को महाराष्ट्र सीआईडी ने चार्जशीट दायर कर दिया। सीआईडी टीम ने इस केस में 808 संदिग्धों और 118 चश्मदीदों से पूछताछ की। 154 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 11 नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया। किसी भी आरोपी को अभी तक बेल पर छोड़ा नहीं गया है।



 

16 Jul, 20 : 08:21 AM

हिमाचल प्रदेश में भूकंपा

हिमाचल प्रदेश उना में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के अनुसार ये झटके सुबह 4 बजकर 47 मिनट पर आए और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.3 रही।



 

Web Title: aaj ki taja khabar 16 july hindi samachar breaking news hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे