Corona Updates: देश में पिछले 24 घंटों में 32 हजार हजार से अधिक रिकॉर्ड मामले आए सामने, 606 मरीजों की मौत 

By रामदीप मिश्रा | Published: July 16, 2020 09:33 AM2020-07-16T09:33:42+5:302020-07-16T09:38:56+5:30

देश में कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिये 1,378 पूरी तरह से कोविड के लिये समर्पित अस्पताल, 3,077 कोविड स्वास्थ्य केन्द्र, 21,738 वेंटिलेटरों वाले 10,351 कोविड देखभाल केन्द्र, 46,487 आईसीयू बिस्तर और 1,65,361 ऑक्सीजन बिस्तर मौजूद हैं।

Corona Updates: 32,695 COVID19 cases and 606 deaths reported in the last 24 hours in India | Corona Updates: देश में पिछले 24 घंटों में 32 हजार हजार से अधिक रिकॉर्ड मामले आए सामने, 606 मरीजों की मौत 

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 32 हजार, 695 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमति मामलों की संख्या 9 लाख, 68 हजार, 876 पहुंच गई है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण के बढ़ते मामले रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 32 हजार, 695 नए मामले सामने आए हैं, जोकि कोविड-19 (COVID-19) के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं, 606 मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमति मामलों की संख्या 9 लाख, 68 हजार, 876 पहुंच गई है, जिसमें से अभी 3 लाख, 31 हजार, 146 सक्रिय मामले हैं। साथ ही साथ 6 लाख, 12 हजार, 815 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा अभी तक 24 हजार, 915 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

मंत्रालय ने कहा कि जांच में तेजी, समय पर इलाज और रोगियों की प्रभावी देखभाल के चलते ठीक होने वालों की संख्या में तेज वृद्धि हुई है। भारत में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 28 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।  

कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ''रोगियों के ठीक होने की दर बढ़कर 63.24 प्रतिशत हो गई है।'' मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''मौजूदा रोगियों और ठीक हो चुके लोगों की संख्या में अंतराल लगातार बढ़ रहा है। मंत्रालय ने कहा कि घर में पृथक रहने के नियमों और मानकों तथा ऑक्सीमीटर के इस्तेमाल से अस्पतालों पर दबाव डाले बगैर हल्के लक्षणों वाले या बिना लक्षणों वाले रोगियों का पता लगाने में मदद मिली है। 

देश में कोरोना के लिए 1,378 अस्पताल पूरी तरह समर्पित

देश में कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिये 1,378 पूरी तरह से कोविड के लिये समर्पित अस्पताल, 3,077 कोविड स्वास्थ्य केन्द्र, 21,738 वेंटिलेटरों वाले 10,351 कोविड देखभाल केन्द्र, 46,487 आईसीयू बिस्तर और 1,65,361 ऑक्सीजन बिस्तर मौजूद हैं। केन्द्र सरकार ने कोविड-19 का प्रभावी नैदानिक प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिये राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और केन्द्रीय संस्थानों को 230.98 लाख एन-95 मास्क, 123.56 लाख पीपीई किट और 11,660 वेंटिलेटर वितरित किये हैं।

Web Title: Corona Updates: 32,695 COVID19 cases and 606 deaths reported in the last 24 hours in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे