प्रतापगढ़, 11 दिसंबर उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले की संग्रामगढ़ पुलिस ने एक छात्रा की आत्महत्या के कथित मामले में बृहस्पतिवार की देर रात एक युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक व्यक्ति की 16 वर्षीय बेटी इंटर की छात्रा थी और बृहस्पतिवार की शाम उसका शव बंद कमरे में फांसी पर लटकता पाया गया था।
कुमार ने बताया कि पिता ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि गाँव के अमित नाम के युवक से उसकी बेटी मोबाइल पर बात करती थी। तहरीर के मुताबिक छात्रा ने कल शाम अमित से मोबाइल से बात करने के बाद अपने कमरे का दरवाजा बन्द करके फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी अमित के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।