प्रेमिका के ससुराल में घुसे युवक की पीट-पीटकर हत्या

By भाषा | Updated: December 24, 2020 19:50 IST2020-12-24T19:50:34+5:302020-12-24T19:50:34+5:30

A young man was beaten to death by entering his girlfriend's in-law's house | प्रेमिका के ससुराल में घुसे युवक की पीट-पीटकर हत्या

प्रेमिका के ससुराल में घुसे युवक की पीट-पीटकर हत्या

गोरखपुर (उप्र), 24 दिसंबर गोरखपुर मंडल के देवरिया जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

देवरिया के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि बनकटा थाना क्षेत्र के एक गांव में पंकज नामक युवक बुधवार को अपने दो-तीन साथियों के साथ अपनी प्रेमिका के ससुराल में चोरी-छिपे घुस गया था और उसकी योजना अपनी प्रेमिका को साथ लेकर कहीं चले जाने की थी।

उन्होंने बताया कि पंकज की प्रेमिका के पति विकास पांडे और उसके परिवार के लोगों ने पंकज को देखा और उसका विरोध किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान हुई हाथापाई में विकास और उसका पिता जितेंद्र घायल हो गए।

मिश्र ने बताया कि शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने पंकज को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंकज को ग्रामीणों से छुड़ाकर भाटपार रानी स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां से उसे गंभीर हालत के मद्देनजर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मिश्र ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, बलवा और आपराधिक साजिश के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि पंकज की प्रेमिका बिहार के सीवान जिले की रहने वाली है और गत आठ दिसंबर को उसका विकास के साथ विवाह हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A young man was beaten to death by entering his girlfriend's in-law's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे