बलरामपुर में आग लगने से जल कर एक महिला की मौत, 17 मकान जले

By भाषा | Updated: April 20, 2021 11:49 IST2021-04-20T11:49:35+5:302021-04-20T11:49:35+5:30

A woman dies in a fire in Balrampur, 17 houses burnt | बलरामपुर में आग लगने से जल कर एक महिला की मौत, 17 मकान जले

बलरामपुर में आग लगने से जल कर एक महिला की मौत, 17 मकान जले

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 20 अप्रैल उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के हरैया थाना क्षेत्र में आग लगने से 17 मकान जल कर राख हो गए और इसी दौरान घर में रखी नकदी को आग से बचान के प्रयास में एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई।

उपजिलाधिकारी (सदर) अरुण कुमार गोड़ ने मंगलवार को बताया कि हरैया थाना क्षेत्र के भवानीडीह गाँव में सोमवार की रात में आग लगने से गाँव के 17 मकान जल गए।

गोड़ ने बताया कि घर के अंदर रखी दो हजार रुपये नकदी को बचाने के प्रयास में जल रहे मकान में गयी वृद्ध महिला राजरानी (70) आग की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट मिलते ही पीड़ितों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A woman dies in a fire in Balrampur, 17 houses burnt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे