नोएडा के सेक्टर-146 में एक चोर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 31, 2021 15:33 IST2021-03-31T15:33:25+5:302021-03-31T15:33:25+5:30

नोएडा के सेक्टर-146 में एक चोर गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), 31 मार्च जिले की थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने सेक्टर-146 से एक चोर को गिरफ्तार किया है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बादल नाम का एक चोर सेक्टर-146 से लोहे का सामान चोरी करके भाग रहा था, तभी गश्त पर निकले पुलिस दल ने उसे पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि उसके पास से हजारों रुपये का लोहे का सामान बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह काफी दिनों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
सिंह ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।