मुठभेड़ के बाद एक संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 13, 2021 19:05 IST2021-03-13T19:05:59+5:302021-03-13T19:05:59+5:30

A suspected Naxalite arrested after the encounter | मुठभेड़ के बाद एक संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद एक संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार

रायपुर, 13 मार्च छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद एक संदिग्ध नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने शनिवार को बताया कि जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत जियाकोरता गांव के जंगलों में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद एक संदिग्ध नक्सली को गिरफ्तार कर लिया ।

पल्लव ने बताया कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र में डीआरजी के दल को गस्त में रवाना किया गया था और दल जब जियाकोरता गांव के जंगल में था तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक दोनों ओर से हुयी गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए।

उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में खोजी अभियान चलाया तब उन्होंने एक संदिग्ध नक्सली को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A suspected Naxalite arrested after the encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे