हेट स्पीच मामला: AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित भाषण के मामले में सुनवाई टली, कल आएगा फैसला
By रुस्तम राणा | Updated: April 12, 2022 17:18 IST2022-04-12T17:18:19+5:302022-04-12T17:18:19+5:30
ओवैसी के 2012 में दिए विवादित भाषण मामले में नामपल्ली स्थित विशेष अदालत में केस चल रहा है और इस केस में कल बुधवार को फैसला आ सकता है।

हेट स्पीच मामला: AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित भाषण के मामले में सुनवाई टली, कल आएगा फैसला
हैदराबाद: विशेष अदालत ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के हेट स्पीच मामले में मंगलवार को सुनवाई टाल दी है। अदालत अब बुधवार मामले में अपना फैसला सुनाएगी। ओवैसी के 2012 में दिए विवादित भाषण मामले में नामपल्ली स्थित विशेष अदालत में केस चल रहा है और इस केस में कल बुधवार को फैसला आ सकता है।
Hyderabad | A Special court postponed pronouncement of verdict on AIMIM leader Akbaruddin Owaisi’s hate speech case. Court will hear the matter tomorrow.
— ANI (@ANI) April 12, 2022
बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं। साल 1999 में चंद्रयांगुत्ता से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।