श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा- सुरक्षित देश के लिए जिम्मेदार चौकीदार जरूरी

By भाषा | Updated: August 31, 2019 06:12 IST2019-08-31T06:12:37+5:302019-08-31T06:12:37+5:30

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि संसद में दो अगस्त को मजदूरी संहिता के पारित होने के साथ केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे करीब 50 करोड़ कर्मचारियों न्यूनतम मजदूरी का अधिकार दिया है और यह सुरक्षा गार्ड पर भी लागू होगा।

A responsible chowkidar is need for safe country says santosh Gangwar | श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा- सुरक्षित देश के लिए जिम्मेदार चौकीदार जरूरी

File Photo

Highlightsश्रम मंत्री संतोष गंगवार ने शुक्रवार को कहा कि एक सुरक्षित राष्ट्र के लिये जिम्मेदार चौकीदार जरूरी है।उन्होंने रोजगार संभावना और निजी सुरक्षा क्षेत्र की प्रासंगिकता पर जोर दिया।

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने शुक्रवार को कहा कि एक सुरक्षित राष्ट्र के लिये जिम्मेदार चौकीदार जरूरी है। उन्होंने रोजगार संभावना और निजी सुरक्षा क्षेत्र की प्रासंगिकता पर जोर दिया। गंगवार ने उद्योग मंडल फिक्की के निजी सुरक्षा पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘निजी सुरक्षा उद्योग रोजगार सृजन करने वाले पांच शीर्ष क्षेत्रों में से एक है। करीब 50 लाख सुरक्षाकर्मी हमारे कारखानों, बैंकों, कार्यालयों ओर अपार्टमेंट की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे और देश के लिये बड़ी सेवा कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षित देश के लिये एक जिम्मेदार चौकीदार जरूरी है।’’ गंगवार ने कहा कि संसद में दो अगस्त को मजदूरी संहिता के पारित होने के साथ केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे करीब 50 करोड़ कर्मचारियों न्यूनतम मजदूरी का अधिकार दिया है और यह सुरक्षा गार्ड पर भी लागू होगा।

मंत्री ने कहा, ‘‘सुरक्षा गार्ड का वेतन विभिन्न राज्यों में 5,000 रुपये से 13,000 रुपये मासिक है। इन विसंगतियों को दूर करने के लिये हमने न्यूनतम वेतन का प्रावधान किया है और कोई भी राज्य सरकार इससे नीचे मजदूरी तय नहीं कर सकती।’’

उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के नियोक्ताओं को सुरक्षा गार्ड को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का लाभ उठाने के लिये प्रेरित करने को कहा। इसके तहत 55 रुपये से 200 रुपये मासिक योगदान देकर 60 साल की उम्र से 3,000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त की जा सकती है। 

Web Title: A responsible chowkidar is need for safe country says santosh Gangwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे