निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा गिरा, एक की मौत तीन घायल
By भाषा | Updated: March 9, 2021 23:10 IST2021-03-09T23:10:47+5:302021-03-09T23:10:47+5:30

निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा गिरा, एक की मौत तीन घायल
फरीदाबाद, नौ मार्च हरियाणा के फरीदाबाद शहर में नेहरू कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान का कुछ हिस्सा ढह जाने से उसमें दब कर एक मिस्त्री की मौत हो गयी जबकि दो बच्चे समेत तीन अन्य घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले मिस्त्री की पहचान राम बरन के रूप में की गयी है ।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को दिल्ली के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।
दूसरी ओर, प्रदेश के जींद जिले के हैबतपुर गांव के निकट बाईपास पर ट्रक तथा एक अन्य वाहन की हुई भिड़ंत में वहान में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।