एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलने से गरीब छात्रों की 'जिंदगी' में आया नया मोड़

By भाषा | Updated: March 14, 2021 18:45 IST2021-03-14T18:45:00+5:302021-03-14T18:45:00+5:30

A new turning point in the 'life' of poor students due to scholarship for MBBS studies | एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलने से गरीब छात्रों की 'जिंदगी' में आया नया मोड़

एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलने से गरीब छात्रों की 'जिंदगी' में आया नया मोड़

भुवनेश्वर, 14 मार्च सभी बाधाओं को दूर कर कामयाबी पाने की ललक से प्रभावित होकर एक अमेरिकी समूह ओडिशा के पांच गरीब छात्रों की एमबीबीएस की पढ़ाई के वास्ते आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आगे आया है। इस समूह ने ओडिशा के मेडिकल कॉलेज में इन छात्रों की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की है।

इन सभी छात्रों ने एक गैर-सरकारी संगठन जिंदगी फाउंडेशन द्वारा चलाए जाने वाले कोचिंग संस्थान के छात्र हैं । यह संस्थान मेडिकल कालेज में दाखिले के लिये गरीब छात्रों को मुफ्त में कोचिंग की सुविधा के अलावा, भोजन, आवास एवं अध्ययन सामग्री मुहैया कराता है ।

इन छात्रों ने मेडिकल कालेज में दाखिले के लिए वर्ष 2020 की नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी।

कैलिफोर्निया के ''सलोनी हार्ट फाउंडेशन'' ने ओडिशा के पांच छात्रों को पांच वर्षीय एमबीबीएस कोर्स के लिए यह छात्रवृत्ति प्रदान की है।

शनिवार देर शाम ऑनलाइन आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस मौके पर ''जिंदगी फाउंडेशन'' के संस्थापक अजय बहादुर सिंह के अलावा अमेरिका के कई मेडिकल पेशेवरों ने हिस्सा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A new turning point in the 'life' of poor students due to scholarship for MBBS studies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे