पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल
By भाषा | Updated: September 13, 2021 10:33 IST2021-09-13T10:33:08+5:302021-09-13T10:33:08+5:30

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल
सिद्धार्थनगर (उप्र), 13 सितंबर जिले की सदर थाना पुलिस और बदमाशों में सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश तथा एक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। मुठभेड़ के दौरान तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफतार किया हैं ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विनायकपुर थाने के इलाके में सोमवार सुबह बदमाश मोहर्रम के साथ पुलिस दल की हुई मुठभेड़ में मोहर्रम के पैर में तथा पुलिस उपनिरीक्षक चन्दन कुमार के हाथ में गोली लग गई। तीन अन्य बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफतार कर लिया गया।
घायल मोहर्रम और उसके गिरफ्तार साथियों में से दो पीपीगंज, गोरखपुर और एक आजमगढ़ जिले का निवासी है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार बदमाशों को शातिर बदमाश बताया है। इन सबके खिलाफ तीन जिलो मे एक दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सूत्रों ने बताया कि पुलिस काफी समय से इनकी तलाश में थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।