संसद की कक्ष संख्या 59 में मामूली आग लगी

By भाषा | Updated: December 1, 2021 11:59 IST2021-12-01T11:59:04+5:302021-12-01T11:59:04+5:30

A minor fire broke out in Parliament's chamber number 59 | संसद की कक्ष संख्या 59 में मामूली आग लगी

संसद की कक्ष संख्या 59 में मामूली आग लगी

नयी दिल्ली, एक दिसंबर संसद भवन की कक्ष संख्या 59 में बुधवार को सुबह मामूली आग लग गई जिस पर कुछ देर में ही काबू पा लिया गया।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, संसद की अग्निशमन इकाई को सुबह करीब आठ बज कर पांच मिनट पर संसद भवन में प्रेस रूम के बगल में, कक्ष संख्या 59 में आग लगने की सूचना मिली।

अग्निशमन विभाग के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। कक्ष में रखे एक कम्यूटर सेट, कुर्सी और मेज में आग लगी थी। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया और अग्निश्मन विभाग के कर्मी सुबह आठ बज कर 50 मिनट पर वापस लौटे।

इन दिनों संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A minor fire broke out in Parliament's chamber number 59

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे