जाली भारतीय मुद्रा नोट तस्करों के गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 18, 2021 06:59 PM2021-04-18T18:59:09+5:302021-04-18T18:59:09+5:30

A member of a gang of counterfeit Indian currency note smugglers arrested | जाली भारतीय मुद्रा नोट तस्करों के गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

जाली भारतीय मुद्रा नोट तस्करों के गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

नयी दिल्ली , 18 अप्रैल दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से जाली भारतीय मुद्रा नोटों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकरी दी।

पुलिस ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा का निवासी अब्दुल रहीम (29) लंबे समय से बांग्लादेश से जाली नोटों की तस्करी कर रहा था।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा कि बीते कुछ महीनों से उन्हें मालदा स्थित गिरोह के जरिये भारत-बांग्लादेश सीमा से दिल्ली तथा उससे लगे राज्यों में जाली मुद्रा नोटों की तस्करी किये जाने की जानकारी मिल रही थी।

अधिकारी ने कहा, '' हमारी टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर 16 अप्रैल को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर जाल बिछाया और रहीम को पकड़ लिया। वह दिल्ली में रहने वाले किसी व्यक्ति को भारी मात्रा में जाली मुद्रा पहुंचाने के लिये स्टेशन के निकट इंतजार कर रहा था।''

कुमार ने कहा, ''उसके पास से दो-दो हजार और पांच-पांच सौ रुपये के जाली नोटों में आठ लाख रुपये की राशि बरामद हुई है।''

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसने नसरुद्दीन नामक व्यक्ति के बारे में बताया है, जो भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट स्थित तस्करों से बांग्लादेश से तस्करी किये जाली मुद्रा नोट लेता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A member of a gang of counterfeit Indian currency note smugglers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे