गाय चोर होने के शक में असम में उग्र भीड़ ने पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या की

By भाषा | Published: June 12, 2021 10:42 PM2021-06-12T22:42:24+5:302021-06-12T22:42:24+5:30

A man was thrashed to death by a furious mob in Assam on suspicion of being a cow thief | गाय चोर होने के शक में असम में उग्र भीड़ ने पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या की

गाय चोर होने के शक में असम में उग्र भीड़ ने पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या की

तिनसुकिया, (असम), 12 जून असम के तिनसुकिया जिले के एक गांव में शनिवार को उग्र भीड़ ने 28 साल के एक व्यक्ति की गाय चोर होने के संदेह में पीट- पीट कर हत्या कर दी । हालांकि, पीड़ित का साथी मौके से भाग निकला ।

तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक देबोजीत देउरी ने 'पीटीआई—भाषा' को बताया कि जिले के बागजान पुलिस थाने के अंतर्गत कोरजोंगा बोरपाथर गांव में आज तड़के यह घटना उस वक्त हुयी, जब दोनों को एक घर में गाय को रखने के लिये बनाए गए शेड के पास पाया गया ।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल का गठन किया है, जो मामले की जांच करेगा। विशेष जांच दल ने इस मामले में गांव के 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

देउरी ने बताया कि पीड़ित की पहचान सरत मोरान(28) के रूप में की गयी है, जो नंबर 1 कोरदोईगुड़ी गांव का रहने वाला था । घटनास्थल से फरार व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो सकी है ।

ग्रामीणों के अनुसार घर के मालिक ने दो लोगों को उसके गाय को रखने के लिये बनाए गए शेड के निकट तड़के करीब डेढ़ बजे देखा और शोर मचाया । उन्होंने बताया कि इसके बाद लोग मौके पर जमा हो गये और उन्हें पीटना शुरू कर दिया ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को इस घटना की सूचना सुबह करीब साढ़े चार बजे मिली । पुलिस इसके बाद उस व्यक्ति को डूमडूमा सरकारी अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया ।

उन्होंने बताया, ''जब हमने पोस्टमॉर्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंपा तो उसके गांव के कुछ लोगों ने कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने की कोशिश की। हालांकि, जब उन्हें पता चला कि हमने कार्रवाई की है और 12 लोगों को हिरासत में लिया है तो शांतिपूर्वक शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।’’

देउरी ने बताया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, चाहे कोई चोर ही क्यों न हो, और पुलिस इस भीड़ हत्या में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man was thrashed to death by a furious mob in Assam on suspicion of being a cow thief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे