सिक्किम में ड्रग की बड़ी खेप पकड़ी गई, पुलिस अधिकारी समेत पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 19, 2020 12:37 IST2020-12-19T12:37:55+5:302020-12-19T12:37:55+5:30

A large batch of drugs was caught in Sikkim, five including police officer arrested | सिक्किम में ड्रग की बड़ी खेप पकड़ी गई, पुलिस अधिकारी समेत पांच गिरफ्तार

सिक्किम में ड्रग की बड़ी खेप पकड़ी गई, पुलिस अधिकारी समेत पांच गिरफ्तार

गंगटोक, 19 दिसंबर राज्य में ड्रग की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है और एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उप महानिरीक्षक प्रवीण गुरुंग ने बताया कि 10-14 लाख रुपये की खेप को पूर्वी सिक्किम जिले के सैमडोंग में बृहस्पतिवार को एक छापेमारी के दौरान जब्त किया गया। इस खेप में 576 स्पैज्मो प्रोवोस्किन फाइलों के साथ 23,184 गोलियां थी। इसके अलावा एन 10 गोलियों की 100 फाइल और 52 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शूगर और 457 बोतल कफ सीरप था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सिक्किम पुलिस का एक सहायक उप निरीक्षक शामिल है। ऐसा संदेह है कि वह राज्य में ड्रग लाने में मदद करता था।

पूर्वी सिक्किम जिले के पुलिस अधीक्षक शिव प्रसाद येलासिरी ने कहा, ‘‘ राज्य में अब तक पकड़ी गई ड्रग की बड़ी खेपों में से यह एक है। पुलिस ने बताया कि ड्रग को एक टैक्सी में लाया जा रहा था। सबसे पहले इसे रंगपो जांच चौकी पर रोका गया और फिर इसे राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर टोपाखानी में रोका गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें सैमडोंग में गिरफ्तार किया और एक घर से 3,684 खुली गोलियां, एन 10 की 380 गोलियां और 21.24 ग्राम ब्राउन शूगर और 1.30 लाख रुपये की नकद राशि जब्त की। घर का इस्तेमाल ड्रगों को रखने के लिए किया जा रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A large batch of drugs was caught in Sikkim, five including police officer arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे