मिजोरम में जंगल में भीषण आग लगी

By भाषा | Updated: April 25, 2021 22:40 IST2021-04-25T22:40:17+5:302021-04-25T22:40:17+5:30

A huge fire broke out in the forest in Mizoram | मिजोरम में जंगल में भीषण आग लगी

मिजोरम में जंगल में भीषण आग लगी

आइजोल, 25 अप्रैल मिजोरम के विभिन्न हिस्सों में जंगल में भीषण आग लगने से भूमि के विशाल हिस्से को नुकसान पहुंचा है जिसके चलते मुख्यमंत्री जोरमथंगा को केन्द्र की मदद मांगनी पड़ी है। राज्य के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अभी तक किसी की जान जाने की जानकारी नहीं मिली है और प्रभावित जिलों से विस्तृत रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जोरमथंगा ने वायुसेना से मदद मांगी है और वायुसेना ने लुंगलेई और उसके आसपास के इलाकों में आग बुझाने के लिये अपने दो हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है।

अधिकारी ने कहा कि लुंगलेई सबसे अधिक प्रभावित है। राज्य सरकार आग लगने का कारण की जांच करेगी क्योंकि उसे संदेह है कि मानवीय गतिविधियों गतिविधियों के चलते यह आग लगी है।

उन्होंने कहा कि जंगल में लगी आग से लुंगलेई के अलावा कम से कम तीन जिले सेरछिप, लांगतलाई और नाथियाल भी प्रभावित हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A huge fire broke out in the forest in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे