वाजपेयी की याद में ग्वालियर में बनेगा भव्य स्मारक : मुख्यमंत्री चौहान

By भाषा | Updated: August 16, 2021 21:21 IST2021-08-16T21:21:47+5:302021-08-16T21:21:47+5:30

A grand memorial will be built in Gwalior in memory of Vajpayee: CM Chouhan | वाजपेयी की याद में ग्वालियर में बनेगा भव्य स्मारक : मुख्यमंत्री चौहान

वाजपेयी की याद में ग्वालियर में बनेगा भव्य स्मारक : मुख्यमंत्री चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए वाजपेयी के जन्म स्थान ग्वालियर में उनकी स्मृति में एक भव्य स्मारक के निर्माण की घोषणा की। चौहान ने यहां शौर्य स्मारक में वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उन्हें अजातशत्रु (ऐसे व्यक्ति जिनका कोई दुश्मन नहीं होता) की संज्ञा दी और कहा कि महान नेता की स्मृति में ग्वालियर में एक भव्य स्मारक का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों के सामने भी कभी समझौता नहीं किया। भारत द्वारा परमाणु परीक्षण किए जाने के समय कुछ देशों ने इसका विरोध किया था, लेकिन अटल जी अपने संकल्प पर अटल रहे। राष्ट्र के नागरिकों की सुरक्षा उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता थी। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने वाजपेयी को एक आदर्श नेता बताया। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रुप में तीन बार देश की सेवा की और 16 अगस्त 2018 को नई दिल्ली में उनका निधन हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A grand memorial will be built in Gwalior in memory of Vajpayee: CM Chouhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे