अमेठी (उप्र) नौ मार्च अमेठी कोतवाली क्षेत्र के अरसानी गांव मे मंगलवार की शाम को 18 वर्षीय युवती कमरे में फ़ांसी के फंदे से लटकती मृत मिली।
प्रभारी निरीक्षक अमेठी श्याम सुंदर ने बताया कि अरसानी गांव में विद्या प्रसाद यादव की बेटी वंदना कमरे में फंदे से लटकती मृत मिली।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना के कारणों का पता नही चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।