मध्य दिल्ली के एक अपार्टमेंट में आग लगी

By भाषा | Updated: March 20, 2021 16:45 IST2021-03-20T16:45:57+5:302021-03-20T16:45:57+5:30

A fire in an apartment in central Delhi | मध्य दिल्ली के एक अपार्टमेंट में आग लगी

मध्य दिल्ली के एक अपार्टमेंट में आग लगी

नयी दिल्ली, 20 मार्च मध्य दिल्ली के मोतिया खान इलाके में एक अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दमकल अधिकारियों को अपराह्न 12 बजकर 40 मिनट पर आग की सूचना मिली।

एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने कहा कि तीन दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

पुलिस ने कहा कि अपार्टमेंट में एक डुप्लेक्स फ्लैट में आग लग गई और सभी निवासियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और वे सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। दमकल विभाग से रिपोर्ट मिलने के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A fire in an apartment in central Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे