महाराष्ट्र के बीड जिले में एक कोविड-19 उपचार केंद्र के पास आग लगी, अस्पताल एवं मरीज सुरक्षित

By भाषा | Updated: March 4, 2021 18:00 IST2021-03-04T18:00:30+5:302021-03-04T18:00:30+5:30

A fire broke out near a Kovid-19 treatment center in Beed district of Maharashtra, hospital and patients safe | महाराष्ट्र के बीड जिले में एक कोविड-19 उपचार केंद्र के पास आग लगी, अस्पताल एवं मरीज सुरक्षित

महाराष्ट्र के बीड जिले में एक कोविड-19 उपचार केंद्र के पास आग लगी, अस्पताल एवं मरीज सुरक्षित

औरंगाबाद, चार मार्च महाराष्ट्र में बीड जिले के अंबेजोगाई तहसील में एक कोविड-19 उपचार केंद्र के पास आग लग गयी लेकिन इस केंद्र एवं वहां उपचाररत मरीजों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ कोविड-19 देखभाल केंद्र के पास जमा पत्तियों एवं घास में समीप से गुजर रही बिजली की तार में चिंगाड़ी से आग लग गयी। करीब 20 मिनट तक आग लगी रही और कुछ पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा। अंबेजोगाई शहर से एक टीम आयी और उसने आग पर नियंत्रण पाया। ’’

उन्होंने बताया कि जहां यह आग लगी वह जगह इस केंद्र से बस थोड़ी दूरी पर है। इस केंद्र में कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार चल रहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ वृद्धरोग भवन समीप में ही है लेकिन उसे और वहां उपचाररत मरीज पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A fire broke out near a Kovid-19 treatment center in Beed district of Maharashtra, hospital and patients safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे