दिल्ली में धूलभरी आंधी आई, वायु गुणवत्ता का स्तर प्रभावित हुआ

By भाषा | Published: April 16, 2021 07:58 PM2021-04-16T19:58:50+5:302021-04-16T19:58:50+5:30

A dust storm occurred in Delhi, the air quality level was affected | दिल्ली में धूलभरी आंधी आई, वायु गुणवत्ता का स्तर प्रभावित हुआ

दिल्ली में धूलभरी आंधी आई, वायु गुणवत्ता का स्तर प्रभावित हुआ

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय राजधानी में धूलभरी आंधी आई, जिससे दृश्यता और वायु गुणवत्ता का स्तर प्रभावित हुआ और हल्की बारिश होने से तापमान में कुछ कमी आई।

विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शाम लगभग चार बजे दिल्ली में धूलभरी आंधी चली। हवा की अधिकतम गति लगभग 70 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।’’

धूलभरी आंधी के कारण पालम में दृश्यता का स्तर तीन हजार मीटर से कम होकर 500 मीटर तक आ गया। सफदरजंग में यह 2,200 मीटर से कम होकर 1,500 मीटर तक आ गया।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता और खराब हो गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम छह बजे 252 दर्ज किया गया, जबकि शाम चार बजे यह 238 पर था।

उल्लेखनीय है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' तथा 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

अधिकारी ने बताया कि कुछ इलाकों में बहुत हल्की बारिश भी हुई।

शहर में शुक्रवार को सुबह न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम में अब तक का सर्वाधिक तापमान है।

विभाग ने बताया कि अगले पांच से छह दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A dust storm occurred in Delhi, the air quality level was affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे