नोएडा में सेक्टर आठ के पास नाले में मिला एक शव

By भाषा | Updated: July 7, 2021 17:50 IST2021-07-07T17:50:36+5:302021-07-07T17:50:36+5:30

A dead body was found in a drain near Sector 8 in Noida | नोएडा में सेक्टर आठ के पास नाले में मिला एक शव

नोएडा में सेक्टर आठ के पास नाले में मिला एक शव

नोएडा(उप्र), सात जुलाई थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर आठ के पास गंदे नाले में एक व्यक्ति का लहूलुहान शव पुलिस को मिला है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस को सेक्टर आठ के गंदे नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 32 वर्ष है।

चौहान ने बताया कि आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस ने बुधवार सुबह को शव की शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान चुमन तिवारी के रूप में हुई है जो एफ-34 सेक्टर आठ का रहने वाला था। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति नाले में गिर गया था, तथा उसकी मौत हो गई।

हालांकि आसपास के लोगों का कहना है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अगर इस बाबत मृतक के परिजन किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि शव पर चोट के निशान हैं, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A dead body was found in a drain near Sector 8 in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे