कोरोना वायरस के एक मरीज ने मेडिकल कॉलेज में खुदकुशी की

By भाषा | Updated: November 2, 2020 12:53 IST2020-11-02T12:53:07+5:302020-11-02T12:53:07+5:30

A corona virus patient committed suicide in a medical college | कोरोना वायरस के एक मरीज ने मेडिकल कॉलेज में खुदकुशी की

कोरोना वायरस के एक मरीज ने मेडिकल कॉलेज में खुदकुशी की

त्रिशूर (केरल) दो नवंबर कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज ने यहां एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि 57 वर्षीय मरीज श्रीनिवासन जिले के पुझायकाल का रहने वाला था। उसे सोमवार सुबह अस्पताल के शौचालय की ओर जाने वाले गलियारे में खिड़की की ग्रिल से लटका पाया गया।

उसे बृहस्पतिवार को अस्पताल के ‘कोरोना वार्ड’ में भर्ती कराया गया था। उसे अग्न्याशय से संबंधी अन्य गंभीर बीमारी भी थी।

श्रीनिवासन को आखिरी बार साथी मरीजों ने रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे देखा था और आज सुबह साढ़े पांच बजे वह मृत मिला।

अस्पताल के पृथक वार्ड के एक कर्मचारी ने बताया कि मरीज को अग्न्याशय जुड़ी बीमारी के कारण बेहद दर्द हो रहा था और दर्द निवारक दवाएं देने के बावजूद उसे आराम नहीं मिला था। उसने इसी के चलते शायद यह कदम उठाया हो।

पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

Web Title: A corona virus patient committed suicide in a medical college

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे