उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो जिनके नाम डेलकर के सुसाइड नोट में हैं : पटोले

By भाषा | Published: March 2, 2021 09:51 PM2021-03-02T21:51:10+5:302021-03-02T21:51:10+5:30

A case should be registered against those whose names are in Delkar's suicide note: Patole | उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो जिनके नाम डेलकर के सुसाइड नोट में हैं : पटोले

उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो जिनके नाम डेलकर के सुसाइड नोट में हैं : पटोले

मुंबई, दो मार्च महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक नाना पटोले ने मंगलवार को राज्य सरकार से कहा कि उन लोगों के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया जाना चाहिए जिनके नामों का जिक्र निर्दलीय लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर ने अपने सुसाइड नोट में किया था।

दादरा और नगर हवेली के सात बार के लोकसभा सदस्य डेलकर (58) मुंबई के एक होटल में 22 फरवरी को मृत मिले थे।

पटोले ने विधानसभा में इस मुद्दे पर कहा कि डेलकर ने अपने सुसाइड नोट में जिक्र किया है कि उन्हें कथित रूप से परेशान किया जा रहा था।

पटोले ने कहा कि उन्होंने (डेलकर ने) कहा कि वह महाराष्ट्र में आत्महत्या कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें (स्थानीय) प्रशासन (केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली) पर भरोसा नहीं है। जिस प्रकार न्यायमूर्ति लोया मामला महाराष्ट्र में हुआ और उसे दबा दिया गया।

कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र सरकार से सवाल किया कि डेलकर के सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम का जिक्र है, उनके खिलाफ अभी तक कोई मामला क्यों नहीं दर्ज किया गया है।

कांग्रेस विधायक ने कोविड-19 स्थिति और महंगाई को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case should be registered against those whose names are in Delkar's suicide note: Patole

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे