हैदराबाद में जेल में बंद सेंधमार के खिलाफ महाराष्ट्र में हत्या का मामला दर्ज
By भाषा | Updated: December 12, 2020 19:40 IST2020-12-12T19:40:45+5:302020-12-12T19:40:45+5:30

हैदराबाद में जेल में बंद सेंधमार के खिलाफ महाराष्ट्र में हत्या का मामला दर्ज
जालना, 12 दिसंबर हैदराबाद की जेल में बंद एक सेंधमार के खिलाफ महाराष्ट्र के जालना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जांच अधिकारी प्रमोद बोंदले ने कहा कि आरोपी मोहम्मद खलील खाजा ने अप्रैल 2018 में चोरी का सामान बांटने को लेकर बहस के बाद जालना के बाहरी इलाके में अपने साथी शिव नानसावत (30) की कथित तौर पर हत्या कर दी थी।
उन्होंने कहा कि हैदराबाद पुलिस द्वारा चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किए गए खाजा से पूछताछ के दौरान हत्या की जानकारी मिली।
खाजा और नानसावत आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चोरी के कम से कम 80 मामलों में कथित तौर पर शामिल थे।
उन्होंने बताया कि वे चोरी के आभूषण बेचने के लिए जालना जाया करते थे।
बोंदले ने कहा कि इन दोनों से चोरी के सोने के गहने खरीदने के आरोप में जालना की एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।