मिजोरम में कोविड-19 का एक मामला सामने आया, संक्रमितों की संख्या 4,428 हुई

By भाषा | Updated: March 5, 2021 13:09 IST2021-03-05T13:09:46+5:302021-03-05T13:09:46+5:30

A case of Kovid-19 was reported in Mizoram, the number of infected was 4,428. | मिजोरम में कोविड-19 का एक मामला सामने आया, संक्रमितों की संख्या 4,428 हुई

मिजोरम में कोविड-19 का एक मामला सामने आया, संक्रमितों की संख्या 4,428 हुई

आइजोल, पांच मार्च मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,428 हो गयी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि आइजोल में 23 वर्षीय महिला संक्रमित पायी गयी है। वह दिल्ली से लौटी है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला बृहस्पतिवार को लेंगपुई हवाईअड्डा पहुंची थी और वहां जांच में उसमें कोविड-19 की पुष्टि हुई।’’

पूर्वोत्तर के राज्य में वर्तमान में 18 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 4,400 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में अब तक कुल 2,36,334 नमूनों की जांच हुई है।

राज्य में टीकाकरण अधिकारी डॉ. ललजावमी ने बताया कि अब तक 30,972 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case of Kovid-19 was reported in Mizoram, the number of infected was 4,428.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे