मिजोरम में कोविड-19 का एक मामला आया, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,293 हुई

By भाषा | Updated: January 11, 2021 10:38 IST2021-01-11T10:38:22+5:302021-01-11T10:38:22+5:30

A case of Kovid-19 occurred in Mizoram, number of infected increased to 4,293 | मिजोरम में कोविड-19 का एक मामला आया, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,293 हुई

मिजोरम में कोविड-19 का एक मामला आया, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,293 हुई

आइजोल, 11 जनवरी मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 का एक मामला सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,293 हो गयी है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

अधिकारी ने बताया कि मरीज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान है जो हाल में असम से लौटा था। जवान को राज्य में पहुंचने के बाद से ही पृथक-वास में रखा गया है। उसमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था।

उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 92 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 4,192 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में कोविड-19 से अब तक नौ लोगों की मौत हुई है और अब तक 1,87,079 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में संक्रमण दर 2.29 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case of Kovid-19 occurred in Mizoram, number of infected increased to 4,293

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे