ठाणे नगर निगम के वृक्ष प्राधिकरण के एक सदस्य के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: August 6, 2021 12:17 IST2021-08-06T12:17:07+5:302021-08-06T12:17:07+5:30

A case of extortion has been registered against a member of the Tree Authority of Thane Municipal Corporation. | ठाणे नगर निगम के वृक्ष प्राधिकरण के एक सदस्य के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज

ठाणे नगर निगम के वृक्ष प्राधिकरण के एक सदस्य के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज

ठाणे (महाराष्ट्र), छह अगस्त पुलिस ने ठाणे महानगर पालिका के वृक्ष प्राधिकरण के एक सदस्य के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका के एक ठेकेदार की शिकायत के बाद राबोडी पुलिस थाने में विक्रांत तावड़े के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 385 (रंगदारी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा ‘‘ ठेकेदार को नालों की सफाई का काम दिया गया था। उसने आरोप लगाया है कि तावड़े ने उन्हें धमकी दी और पैसे मांगे थे। ’’

उन्होंने बातया कि उल्हासनगर वार्ड में इस साल एक मई से 30 मई के बीच नाले साफ करने का काम चल रहा था। इसी दौरान तावड़े ने ठेकेदार से सम्पर्क किया और कहा कि वह वृक्ष प्राधिकरण का सदस्य है। उसने ठेकेदार को अपने कार्यालय आने को कहा।

पुलिस ने कहा, ‘‘ शिकायतकर्ता जब तावड़े के कार्यालय गया, तो उसे उसका फोन अलग रखने को कहा गया। तावड़े ने फिर एक कागज के टुकड़े पर 10 लाख रुपये लिखा और धमकी दी कि अगर यह रकम उसे नहीं दी गई तो वह आरोप लगाएगा कि ठेकेदार को दिए गए कार्य ठीक से नहीं हो रहे हैं और पेड़ों को काटा जा रहा है।’’

उन्होंने बताया कि तावड़े ने 29 जून को एक बार फिर ठेकेदार को अपने कार्यालय बुलाया। तब शिकायतकर्ता ने दोनों के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली। उस समय तावड़े ने अपनी मांग कम करके छह लाख रुपये कर दी थी। इसके बाद पीड़ित ने अपराध शाखा यूनिट-1 से सम्पर्क किया और शिकायत की, जिसके बाद राबोडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case of extortion has been registered against a member of the Tree Authority of Thane Municipal Corporation.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे