नोएडा(उप्र), 23जनवरी नोएडा थाना सेक्टर 20 में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 20 में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह सेक्टर दो स्थित एक कंपनी में काम करती है और पंकज रावत नामक एक युवक से उसकी मुलाकात हुई,पंकज ने उससे शादी करने का वादा किया और एक दिन उसे नशीला पदार्थ पिला दिया।
उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया कि नशीला पदार्थ पीने के बाद युवती बेहोश हो गई और युवक ने उससे बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार पंकज तथा उसके परिजन अब शादी से इंकार कर रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।