अमृता प्रीतम की कुछ चुनिंदा रचनाओं के संग्रह वाली पुस्तक का अगले महीने होगा विमोचन
By भाषा | Updated: October 28, 2021 19:08 IST2021-10-28T19:08:20+5:302021-10-28T19:08:20+5:30

अमृता प्रीतम की कुछ चुनिंदा रचनाओं के संग्रह वाली पुस्तक का अगले महीने होगा विमोचन
नयी दिल्ली,28 अक्टूबर दिवंगत उपन्यासकार अमृता प्रीतम की हिंदी से अंग्रेजी में अनुदित कुछ चुनिंदा रचनाओं के एक संग्रह का विमोचन अगले महीने की शुरूआत में होने वाला है।
इन रचनाओं को लेखिका व जीवनीकार ज्योति सभरवाल ने संग्रहित किया है, जिसे स्टेलर प्रकाशन अमृता की 16 वीं पुण्यतिथि पर ‘द नाइन्थ फ्लावर:बेस्ट ऑफ अमृता प्रीतम’ पुस्तक के रूप में ले कर आ रहा है।
इस संग्रह में अमृता की कुछ अप्रकाशित रचनाएं भी हैं, जो उन्होंने 2004 के मध्य में सभरवाल को दी थी।
सभरवाल ने उस दिन को याद करते हुए कहा, ‘‘कमजोर और बीमार होने के बावजूद वह कुछ करने के लिए उत्सुक थी। मैंने बिस्तर पर उनकी एक ओर पुस्तकों का ढेर लगा देखा। उन्होंने उन पुस्तकों को मेरी ओर ढकेल दिया और अपनी चिर परिचित मुस्कान के साथ कहा, ‘मेरी रचनाओं को आगे ले जाओ। तुम्हारे लिए मैंने जो रचनाएं चुनी हैं, उनका अनुवाद करो। इसे मेरे जीते जी पूरा करने की कोशिश करो...।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।