अंबाला में 20 वर्षीय एक नवयुवक की दो अज्ञात हमलावरों ने चाकू घोंपकर हत्या की

By भाषा | Updated: October 11, 2021 18:23 IST2021-10-11T18:23:30+5:302021-10-11T18:23:30+5:30

A 20-year-old youth was stabbed to death by two unidentified assailants in Ambala | अंबाला में 20 वर्षीय एक नवयुवक की दो अज्ञात हमलावरों ने चाकू घोंपकर हत्या की

अंबाला में 20 वर्षीय एक नवयुवक की दो अज्ञात हमलावरों ने चाकू घोंपकर हत्या की

अंबाला, 11 अक्टूबर हरियाणा के अंबाला में सोमवार को दो अज्ञात लोगों ने कथित रूप से 20 साल के एक नवयुवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि जिस नवयुवक की हत्या की गयी है, उसकी पहचान मानव उर्फ उज्ज्वल के रूप में हुई है और वह यहां प्रेम नगर में कपड़े की एक दुकान में काम करता था।

पुलिस ने बताया कि मानव अपने शोरूम के समीप किराने की एक दुकान में आया था, उसी बीच दो अज्ञात हमलावरों ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया एवं फिर दोनों वहां से फरार हो गये।

पुलिस के अनुसार, मानव की पीठ एवं पेट में गंभीर जख्म पहुंचा और उसे यहां एक सिविल अस्पताल ले जाया गया। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर भेज दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वह उन्हें ढूंढ रही है।

पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालना भी शुरू कर दिया है। उसने दावा किया कि आरोपी शीघ्र ही उसकी गिरफ्त में होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A 20-year-old youth was stabbed to death by two unidentified assailants in Ambala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे