उप्र बोर्ड में 10वीं कक्षा में 99.55 प्रतिशत, 12वीं कक्षा में 97.88 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

By भाषा | Published: July 31, 2021 09:33 PM2021-07-31T21:33:27+5:302021-07-31T21:33:27+5:30

99.55 percent students passed in 10th class in UP board, 97.88 percent students passed in 12th class | उप्र बोर्ड में 10वीं कक्षा में 99.55 प्रतिशत, 12वीं कक्षा में 97.88 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

उप्र बोर्ड में 10वीं कक्षा में 99.55 प्रतिशत, 12वीं कक्षा में 97.88 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

प्रयागराज, 31 जुलाई उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (उप्र बोर्ड) ने शनिवार को हाईस्कूल (10वीं कक्षा) और इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) के परिणाम घोषित किए। उप्र बोर्ड के मुताबिक, हाईस्कूल में 99.55 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट में 97.88 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये।

बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, वर्ष 2021 की हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 29,96,031 विद्यार्थियों और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 26,10,247 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसके मुताबिक, फरवरी, 2021 में इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं करा ली गईं, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण पैदा हुई असाधारण परिस्थितियों की वजह से बोर्ड ने 2021 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं निरस्त करने का निर्णय किया।

हाईस्कूल की लिखित परीक्षा के अंकों की गणना के लिए कक्षा 9 की वार्षिक लिखित परीक्षा के प्राप्तांक और कक्षा 10 की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा के प्राप्तांक को शामिल करते हुए परीक्षाफल तैयार किया गया। इसी तरह, इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षा के अंकों की गणना के लिए प्रत्येक विद्यार्थी के कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक, कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक और कक्षा 12 की प्री बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक को शामिल कर परीक्षाफल तैयार किया गया। वर्ष 2021 की परीक्षा में मेरिट लिस्ट तैयार नहीं की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 99.55 percent students passed in 10th class in UP board, 97.88 percent students passed in 12th class

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे