जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 99 नए मामले सामने आए, तीन की मौत
By भाषा | Updated: March 13, 2021 22:46 IST2021-03-13T22:46:26+5:302021-03-13T22:46:26+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 99 नए मामले सामने आए, तीन की मौत
श्रीनगर, 13मार्च जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 99 नए मामले सामने आए जिससे केंद्र शासित प्रदेश में शनिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,535 हो गई। इस दौरान तीन मरीज की मौत हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार सामने आए नए मामलों में से 24 जम्मू मंडल जबकि 75 कश्मीर मंडल से हैं।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 42 मामले मिले जबकि जम्मू जिले में यह आंकड़ा 14 रहा।
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 881 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 1,24,680 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्रशासित प्रदेश में इस महमारी के चलते अबतक 1,974 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।