चेन्नई, 18 मार्च तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 989 नए मामले सामने आए तथा महामारी से नौ और मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को बताया गया कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 8.63 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 12,573 पर पहुंच गई।
विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि अब तक 8,44,568 लोग ठीक हो चुके हैं और 6,222 मरीज उपचाराधीन हैं।
वेलचरी विधानसभा सीट से मक्कल निधि मय्यम के उम्मीदवार और पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष बाबू की जांच में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।