फरीदाबाद में कोविड-19 के 98 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत
By भाषा | Updated: December 19, 2020 18:02 IST2020-12-19T18:02:56+5:302020-12-19T18:02:56+5:30

फरीदाबाद में कोविड-19 के 98 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत
फरीदाबाद, 19 दिसम्बर । फरीदाबाद में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं, कोविड-19 के 98 नए मामले सामने आए।
उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने शनिवार को बताया कि आज एक मरीज की मौत हो गई जबकि 98 नए मामलों के आने से जिले में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 44,832 हो गई है।
उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 165 मरीज ठीक हुए जिन्हें मिलाकर जिले में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 43,814 हो गई है।
डॉ.रामभगत ने बताया कि इस समय 625 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 170 अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 455 गृह पृथकवास रहकर इलाज करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में जांच किए जा रहे नमूनों में संक्रमण की दर 11.5 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की दर 97.7 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।