जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 97 नए मामले सामने आए, एक की मौत

By भाषा | Updated: March 11, 2021 18:38 IST2021-03-11T18:38:29+5:302021-03-11T18:38:29+5:30

97 new cases of Kovid-19 found in Jammu and Kashmir, one killed | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 97 नए मामले सामने आए, एक की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 97 नए मामले सामने आए, एक की मौत

श्रीनगर, 11 मार्च जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 97 नए मामले सामने आए जिससे केंद्र शासित प्रदेश में बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,363 हो गई। वहीं, इस दौरान एक मरीज की मौत हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार सामने आए नए मामलों में से 10 जम्मू मंडल जबकि 65 कश्मीर मंडल से हैं।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 39 मामले मिले जबकि जम्मू जिले में यह आंकड़ा 10 रहा।

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 896 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 1, 24,498 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कश्मीर घाटी में एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई जिससे मृतक संख्या 1,969 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 97 new cases of Kovid-19 found in Jammu and Kashmir, one killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे