हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण से 97 और मरीजों की मौत, 1,868 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: May 29, 2021 21:45 IST2021-05-29T21:45:01+5:302021-05-29T21:45:01+5:30

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण से 97 और मरीजों की मौत, 1,868 नये मामले सामने आये
चंडीगढ़, 29 मई हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 97 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,132 हो गई, जबकि इस महामारी के 1,868 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,53,937 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार हिसार में 15, गुड़गांव में नौ और जींद जिले में आठ और मरीजों की मौत हुई।
इसके अनुसार नये मामलों में से हिसार में 168 मामले, यमुनानगर में 148, सिरसा और भिवानी में 147-147 जबकि गुड़गांव में 125 मामले सामने आये है।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 23,094 है जबकि इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 7,22,711 हो गई हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 95.86 प्रतिशत है।
इसके अनुसार राज्य में संक्रमण की दर 8.44 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।