महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 963 जबकि जम्मू-कश्मीर में 223 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: November 18, 2021 22:16 IST2021-11-18T22:16:09+5:302021-11-18T22:16:09+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 963 जबकि जम्मू-कश्मीर में 223 नए मामले सामने आए
मुंबई/श्रीनगर, 18 नवंबर महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 963 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 66,27,838 हो गई। इसके अलावा 24 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,40,692 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 972 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,71,763 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 11,732 है। बीते 24 घंटे में 1,11,783 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 6,43,84,736 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
वहीं, जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,34,823 हो गई। इसके अलावा बीते 24 घंटे में दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 4,459 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभाग से 32 तथा कश्मीर संभाग से 191 नए मामले सामने आए। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 74 जबकि बारामूला जिले में 54 लोग संक्रमित मिले।
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,581 है। 3,28,783 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।