आंध्र प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 96 नए मरीज
By भाषा | Updated: February 26, 2021 19:37 IST2021-02-26T19:37:02+5:302021-02-26T19:37:02+5:30

आंध्र प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 96 नए मरीज
अमरावती, 26 फरवरी आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोविड- 19 के 96 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 71 रोगियों ने संक्रमण को मात दी। हालांकि एक मरीज ने दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलिटेन में बताया कि राज्य में अबतक 8,89,681 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
विभाग के अनुसार फिलहाल 635 मरीज उपचाररत हैं। अब तक कुल 8,81,877 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 7,169 मरीजों की जान चली गयी।
पिछले 24 घंटे में चित्तूर में 22 और गुंटूर में 17 नये मामले सामने आये। बाकी 11 जिलों में से प्रत्येक में 10 से कम नये मामले सामने आये।
चित्तूर जिले में एक मरीज की मौत हो गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।