महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,558 नए मामले, 147 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:07 IST2021-07-07T22:07:01+5:302021-07-07T22:07:01+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,558 नए मामले, 147 और मरीजों की मौत
मुंबई, सात जुलाई महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,558 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 147 और मरीजों ने दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 61,22,893 हो गए तथा मृतकों की संख्या बढ़कर 1,23,857 हो गई। राज्य में अब तक 58,81,167 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,14,625 मरीज उपचाराधीन हैं।
महाराष्ट्र में संक्रमण की दर 14.2 प्रतिशत है। विभाग के अनुसार, मुंबई में संक्रमण के 662 नए मामले सामने आए तथा नौ और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,26,278 हो गए और मृतकों की संख्या 15,573 पर पहुंच गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।